www.lawyerguruji.com
नमस्कार दोस्तों ,
आज का यह पोस्ट खास महिलाओ के लिए है, इस पोस्ट में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर में एक पोस्ट लिख रहा हु, इस पोस्ट में महिलाओ को सुरक्षित रहने के लिए जानकारी देने जा रहा हु।
आज कल कैब का इस्तेमाल हर महिलाये करती है, खास कर तब जब उनको कही दूर जाना होता है, और सफर लम्बा होता है, यह कैब सविधाजनक तो होती है, पर सुविधा के साथ साथ महिलाओ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। जिस कैब ( CAB , TAXI ) को वे बुक कर रही है क्या वो सुरक्षित है ?
अब तो आज कल मोबाइल फ़ोन में इतनी सारी एप्लीकेशन आ गयी है जिसकी मदद से हम घर में बैठे ऑनलाइन CAB बुक करा सकते है पर क्या कभी आपने यह ध्यान दिया है, अपनी सुरक्षा के बारे में , अगर अभी तक आपने अपनी सुरक्षा के बारे में ध्यान नहीं दिया है, तो चलिए आज हम आपको कुछ जानकारी देने जा रहे है, जब भी महिलाये CAB बुक करे वह चाहे एप्लीकेशन के माध्यम से हो या फ़ोन करके इन बातो
को जरूर ध्यान दे जो की इनकी सुरक्षा के लिए है ।
CAB बुक करते टाइम ध्यान रखे इन जरुरी बातो को, जो की महिलाओ की सुरक्षा के लिए जरुरी है।
- APP से CAB, TAX, CAR बुक करते टाइम, महिलाओ को उस CAB,TAXI,CAR के ड्राइवर का नाम, पता, फ़ोन नंबर इस सब की जानकारी को उससे पूछ ले और इसको डायरी में नोट कर ले, ताकि जब आपको जरुरत पड़े, तो उस ड्राइवर से संपर्क कर सके,
- APP के जरिये जब महिलाये CAB बुक करती है, तो उस APP में उस CAB ड्राइवर की पूरी जानकारी और उस CAB ड्राइवर की फ़ोटो आ जाती है, यदि उस फ़ोटो से अलग कोई ड्राइवर आपको लेने आता है , तो आप उस CAB में न बैठे,
- जब भी आप CAB बुक कर लेती है, तो सफर करने से पहले आप को उसकी जानकारी message या Whats-app के जरिये अपने परिवार वालो को जरूर दे,
- जब भी आप CAB बुक करती है तो, तो अपने घर के किसी जानकार व्यक्ति से पहले बात जरूर करले,
- जब भी आप CAB ,TAXI, या CAR में सफर कर रही होती है, तो आपको उसी रास्ते से सफर करना चाहिए, जिस रस्ते के बारे में आपको जानकारी हो या जो रास्ता आप जानती हो उसी रस्ते पर ड्राइवर को चलने के लिए कहे, यदि ड्राइवर ऐसा करने से मना करता है, तो आप उसको गाड़ी रोकने के लिए कहे और उतर कर पुलिस को फ़ोन करे,
- CAB के ड्राइवर को बोले की वह आपको आपके द्वारा बताये गए ही पते से ही pickup करे, यदि वह ऐसा करने से मना करता है, तो आप उस CAB को cancel कर दे,
कानूनी सलाह व सुरक्षा आज अहम मुद्दा बन गया है।कल्याणकारी योजनाओं को जानना भी आवश्यक है।कानूनी साक्षरता को के जरिये नागरिक सुरक्षा और सशक्तिकरण की पहल करें।
ReplyDelete