lawyerguruji

जब भी महिलाये CAB बुक करे वह चाहे एप्लीकेशन के माध्यम से हो या फ़ोन करके इन बातो को जरूर ध्यान दे जो की इनकी सुरक्षा के लिए है । Safety tips for women's while booking cab taxi or rental car

www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोस्तों , 
आज का यह पोस्ट खास महिलाओ के लिए है, इस पोस्ट में महिलाओ की सुरक्षा को लेकर में एक पोस्ट लिख रहा हु, इस पोस्ट में महिलाओ को सुरक्षित रहने  के लिए जानकारी देने जा रहा हु।  

आज कल कैब का इस्तेमाल हर महिलाये करती है, खास कर तब जब उनको कही दूर जाना होता है,  और सफर लम्बा होता है, यह कैब सविधाजनक तो होती है, पर सुविधा के साथ साथ महिलाओ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।  जिस कैब ( CAB , TAXI ) को वे बुक कर रही है क्या वो सुरक्षित है ? 

 जब भी महिलाये CAB  बुक करे वह चाहे एप्लीकेशन के माध्यम से हो या फ़ोन करके इन बातो  को जरूर ध्यान दे जो की इनकी सुरक्षा के लिए है ।  Safety tips for women's while booking CAB TAXI OR RENTAL CAR.

अब तो आज कल मोबाइल फ़ोन में इतनी सारी एप्लीकेशन आ गयी है जिसकी मदद से हम घर में बैठे ऑनलाइन CAB  बुक करा सकते है पर क्या कभी आपने यह ध्यान दिया है, अपनी सुरक्षा के बारे में , अगर अभी तक आपने अपनी सुरक्षा के बारे में ध्यान नहीं दिया है, तो चलिए आज हम आपको कुछ जानकारी देने जा रहे है,  जब भी महिलाये CAB  बुक करे वह चाहे एप्लीकेशन के माध्यम से हो या फ़ोन करके इन बातो
को जरूर ध्यान दे जो की इनकी सुरक्षा के लिए है ।  

CAB  बुक करते टाइम ध्यान रखे इन जरुरी बातो को, जो की महिलाओ की सुरक्षा के लिए जरुरी  है।  

  1. APP  से  CAB, TAX, CAR  बुक करते टाइम, महिलाओ को उस CAB,TAXI,CAR  के ड्राइवर का नाम, पता, फ़ोन नंबर इस सब की जानकारी को उससे पूछ ले और इसको डायरी में नोट कर ले, ताकि जब आपको जरुरत पड़े, तो उस ड्राइवर से संपर्क कर सके,
  2. APP के जरिये जब महिलाये CAB बुक करती है, तो उस APP  में उस CAB ड्राइवर की पूरी जानकारी और  उस CAB  ड्राइवर की फ़ोटो आ जाती है, यदि उस फ़ोटो से अलग कोई ड्राइवर आपको लेने आता है , तो आप उस CAB  में न बैठे,
  3. जब भी आप CAB  बुक कर लेती है, तो सफर करने से पहले आप को उसकी जानकारी message या Whats-app के जरिये अपने परिवार वालो को जरूर दे,  
  4. जब भी आप  CAB बुक करती है  तो, तो अपने घर के किसी जानकार व्यक्ति से पहले बात जरूर करले,
  5. जब भी आप CAB ,TAXI, या CAR  में सफर कर रही होती है, तो आपको उसी रास्ते से सफर करना चाहिए, जिस रस्ते के बारे में आपको जानकारी हो या जो रास्ता आप जानती हो उसी रस्ते पर ड्राइवर को चलने के लिए कहे, यदि ड्राइवर ऐसा करने से मना करता है, तो आप उसको गाड़ी रोकने के लिए कहे और उतर कर पुलिस को फ़ोन करे,
  6. CAB  के ड्राइवर को बोले की वह आपको आपके द्वारा बताये गए ही पते  से ही pickup करे, यदि वह ऐसा करने से मना करता है, तो आप उस CAB  को cancel  कर दे,   

No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.