lawyerguruji

नॉमिनी / Nomine क्या होता है और नॉमिनी के लाभ क्या है ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि " नॉमिनी / Nomine क्या होता है  और नॉमिनी के लाभ क्या है ? अक्सर जो कोई भी व्यक्ति बैंक खाता, बीमा पॉलिसी,  बैंक फिक्स्ड खाता, पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड, म्यूच्यूअल फण्ड, या अन्य ऐसी ही खाता खुलवाते है या कोई अन्य कार्य जिसमे नॉमिनी की मांग की जाती है, तो हम अपने का नाम ( भाई - बहन -पति-पत्नी-,माता -पिता  या अन्य ) नॉमिनी के रूप में देते है, जिसका नाम उस सम्बंधित खाते या पॉलिसी में नॉमिनी के स्थान पर लिखा होता है। 

नॉमिनी / Nomine क्या होता है और नॉमिनी के लाभ क्या है ?



तो ये नॉमिनी होता क्या है इससे सम्बंधित अन्य सवाल जैसे कि :
  1. नॉमिनी क्या होता है ?
  2. नॉमिनी कौन होता है ?
  3. नॉमिनी होने के लाभ क्या है ?
इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से जानते है। 

1. नॉमिनी क्या है ?  

नॉमिनी से अभिप्राय ऐसे व्यक्ति जो कि भाई -बहन, पति-पत्नी, माता-पिता, या अन्य व्यक्ति से है जो कि व्यक्ति की ओर से अपने बैंक खाते, बीमा पॉलिसी, म्यूच्यूअल फण्ड, प्रोविडेंट फण्ड, फिक्स्ड खाते, बैंक लाकर, बॉण्ड, निवेश, या अन्य आर्थिक लाभ का भुगतान प्राप्त करने के लिए कानूनी रूप से चुना / नियुक्त किया जाता है कि उसकी मृत्यु के बाद उसके निवेशित धन या चल - अचल संपत्ति या आर्थिक लाभ को प्राप्त कर सके। 

ये नॉमिनी निवेशित धन के संरक्षक और उत्तराधिकारी भी हो सकते है , ये निर्भर करता है कि निवेशित धन के मालिक ने किसको नॉमिनी के रूप में नियुक किया था। 

संरक्षक के रूप में नॉमिनी के स्थान पर नियुक्त ऐसा व्यक्ति हो सकता है , जो धन के निवेशक का उससे  खून का रिश्ता है जैसे भाई -बहन, नितकतम रिश्तेदार, मित्र, या विश्वासपात्र व्यक्ति। इनकी भूमिका तब होती है ,जब धन निवेशक की मृत्यु हो जाती है , तो नॉमिनी की ओर से धन के सम्बन्ध में उस प्रक्रिया को पूर्ण करना ताकि धन निवेशक के उत्तरधिकारियों को  निवेशित धन की प्राप्ति बिना किसी कानूनी समस्याओं का सामना करें बिना प्राप्त हो सके।  

उत्तराधिकारी के रूप में नॉमिनी के स्थान पर नियुक्त व्यक्ति, निवेशित धन के मालिक के पति -पत्नी, पुत्र -पुत्री जो विधिक रूप से उत्तराधिकारी होते है और उसकी संपत्ति में विधिक रूप से अधिकार रखते है।  

नॉमिनी कौन होता है ? 

नॉमिनी कौन होता है यह निश्चित व्यक्ति नहीं हो सकता कि वही व्यक्ति नॉमिनी के रूप में नियुक्त / सूचीबद्ध होगा , नॉमिनी की नियुक्ति / सूचीबद्ध निवेशित धन के मालिक पर पूर्ण रूप से निर्भर है कि वह अपने धन के संरक्षक या उत्तराधिकारी के रूप में किसको नियुक्त / सूचीबद्ध करें। 

नॉमिनी निम्न हो सकते है :-
  1. भाई -बहन,
  2. पति-पत्नी,
  3. माता-पिता,
  4. रिश्तेदार में से कोई जो विस्वास पात्र है,
  5. मित्र में कोई जो विश्वास पात्र है ,
  6. अन्य जो निवेशक कंपनी या संस्था द्वारा नॉमिनी के लिए उपयुक्त है।  
3. नॉमिनी होने के लाभ क्या है ?

नॉमिनी नियुक्त / सूचीबद्ध करने का मुख्य लाभ यह कि निवेशक अपने धन के सम्बन्ध में पहले से ही इंतज़ाम कर देता है कि उसकी मृत्यु के बाद उसके निवेशित धन का संरक्षक या उत्तराधिकारी कौन होगा।

मृतक व्यक्ति का बैंक में जमा धन, पॉलिसी, फण्ड, म्यूच्यूअल फण्ड, फिक्स्ड डिपाजिट या अन्य निवेशित धन  नॉमिनी नियुक्त कर देने पर कानूनी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता। 






No comments:

lawyerguruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.