lawyerguruji

APK File स्कैम क्या है और कैसे बचें ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के लेख हम जानेंगे कि APK File स्कैम क्या है और कैसे बचें ? इस डिजिटल युग ने व्यक्ति के जीवन जितना सरल कर दिया है , उतना ही जोख़िम बढ़ा दिया है ये जोख़िम व्यक्ति को आर्थिक क्षति कारित करती है और साथ ही साथ मानसिक क्षति। ऐसा इसलिए की डिजिटल युग में साइबर अपराधी भी लोगो को ठगने का नया नया तरीका निकलते है :-
  1. kyc  अपडेट स्कैम। 
  2. आधार लिंक स्कैम। 
  3. पैनकार्ड लिंक स्कैम। 
  4. लाटरी स्कैम। 
  5. अन्य ठगी के तरीके। 
APK File स्कैम क्या है और कैसे बचें ?


स्कैमर द्वारा लोगो को ठगने के नए नए तरीके ढूंढे जाते है , उसी में एक है APk file scam , जो की अन्य स्कैम के मुकालबे काफी  खतरनाक है , लोगो के पास एक मैसेज और बैंक से सारी जमा पूंजी पल भर में गायब। 
  1. क्या है APk file scam क्या है ?
  2. apk file scam के उदहारण ?
  3. Apk file scam से बचने के उपाय क्या है ?
  4. गलती से फर्जी Apk file इंसटाल हो जाये तो क्या करें ?
इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से जानते है। 

1. Apk file scam क्या है ?

Apk file जो कि  एंड्राइड फ़ोन पर किसी भी एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने लिए उसे की जाती है , यानी एंड्राइड फ़ोन पर जो भी एप्लीकेशन इनस्टॉल होती है वो एक फाइल फॉर्मेट में होती है , जिहने Apk file कहते है। 

स्कैमर / साइबर अपराधी लोगो को अपना शिकार बनाने के लिए लोगो के बैंक में जमा पूंजी को ठगने के लिए एक फर्जी एप्लीकेशन को एंड्राइड फ़ोन में इंसटाल करवाने के लिए उस फर्जी एप्लीकेशन के इंस्टालेशन के लिए फर्जी Apk file स्मार्ट फ़ोन के मैसेज बॉक्स, whatsapp, instagram, snapchat, telegram या अन्य संचार के माध्यम में भेजते है। 

Apk file को ऐसे मैसेज के साथ भेजते है जो कि लोगो को भ्रमित करता है, यह दावा करता है कि आपके द्वारा फाइन न भरा गया , तो कानूनी कार्यवाही होगी।  इस डर धमकी भरे भ्रामक मैसेज पर यकीन पर स्मार्टफोन उपयोगकर्ता मैसेज को ओपन कर बहुत बड़ी गलती कर देते है। 

ये फर्जी Apk file ओपन करने पर , स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के एंड्राइड डिवाइस में चुके से ऐसी फर्जी एप्लीकेशन / मैलवेयर इनस्टॉल हो जाता है , जिसका पता सामने से नहीं चलता और न ही ये एप्लीकेशन का आइकॉन फ़ोन की होम स्क्रीन पर शो होता है। 

फर्जी Apk file इनस्टॉल होने पर आपके फ़ोन फुल एक्सेस और कंट्रोल स्कैमर / साइबर अपराधियों के पास होगा जिसके कारण वे आपके फ़ोन में :-
  1. फ़ोटो ,
  2. वीडियो,
  3. गोपनीय फाइल,
  4. पासवर्ड,
  5. otp ,
  6. बैंक जानकारी,
  7. अन्य जानकारी चुरा लेंगे। 
मैसेज पर आने किसी भी Apk file को ओपन न करे और न ही इनस्टॉल करे। 

2. फर्जी Apk file के उदाहरण क्या है ?

फर्जी Apk file के उदाहरण जो की स्कैमर / साइबर अपराधियों द्वारा मैसेज में भेजे जा सकते है :-
  1. Pm kissan योजना apk file,
  2. 5g update apk file,
  3. Marriage card apk file,
  4. e -challan rto apk file ,
  5. pradhan mantri awas yojna apk file 
3. फर्जी Apk file से बचने के उपाय क्या है ? 

फर्जी apk file  से बचने के उपाय निम्न है:-
  1. स्मार्टफोन के मैसेज पर कोई apk file प्राप्त हो तो ओपन न करे। 
  2. ईमेल में कोई apk file प्राप्त तो ओपन न करे। 
  3. whatsapp, instagram telegram ,snapchat पर apk file प्राप्त होने पर ओपन न करें। 
  4. एंड्राइड फ़ोन में अननोन सोर्स / इइनस्टॉल अननोन एप्लीकेशन विकल्प को एक्टिवेट रखे। 
4. गलती से फर्जी apk file इनस्टॉल हो जाने पर क्या ?

अगर गलती से फर्जी apk file इनस्टॉल हो जाती है , तो आपको ये उपाय करने होंगे :-
  1. तुरंत स्मार्टफोन के मोबाइल डाटा / wifi को बंद करे, ताकि स्कैमर आपके फ़ोन को रिमोटली एक्सेस न कर सके, फ़ोन के डाटा को कॉपी न कर सके। 
  2. एंड्राइड फ़ोन की सेटिंग में जाकर ऐप पर क्लिक कर फ़ोन में इन्टॉल अननोन ऐप को ढूढ़े और रिमूव करे। 
  3. एंड्राइड फ़ोन के फाइल फोल्डर को ओपन कर फर्जी apk file जो डाउनलोड हुआ था डिलीट करे। 
  4. अगर बैंक खाते से रूपये चले गए तो 24 घण्टे के भीतर अपनी बैंक शाखा में जाकर इसकी जानकारी लिखित में की ऐसा लेनदेन रोक दिया जाये।  
  5. मैसेज apk file का स्क्रीनशॉट ले साइबर सेल में रिपोर्ट करें। 

No comments:

lawyerguruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.