www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि ऑनलाइन फ़ोन चोरी या खो जाने की रिपोर्ट कैसे करें ? अक्सर कई लोगो का फ़ोन उनकी लापरवाही से खो जाता है या किन्ही कारणों से चोरी हो जाता है , फ़ोन में महत्वपूर्ण चीजे होती है , जिनके गलत इस्तेमाल होने की आशंका बढ़ जाती है , ऐसे में खोये या चोरी हुई फ़ोन को ब्लॉक करवाना जरुरी हो जाता है, इसके दूर संचार विभाग ने अपना आधिकारिक पोर्टल " संचार साथी " है।
संचार साथी क्या है ?
भारत सरकार की दूर संचार विभाग की आधिकारिक पोर्टल संचार साथी जिसके जरिये आपको कई विकल मिलते है जैसे कि ;-
- संदिग्ध धोखाधड़ी, अनवांछित वाणिज्यिक संचार, और दूषित वेब लिंक की रिपोर्ट करना।
- फ़ोन के खो या चोरी हो जाने ब्लॉक करने की रिपोर्ट।
- आपके नाम पर कितने सिम कनेक्शन है।
- अपने फ़ोन के बारें में जाने की चोरी का तो नहीं है।
- भारतीय नंबर से अंतराष्ट्रीय काल आने पर रिपोर्ट करे।
- अपने इंटरनेट सर्विस प्रदाता के बारें में जाने।
- विश्वसनीय कांटेक्ट डिटेल देखे।
ऑनलाइन फ़ोन के खो या चोरी पर ब्लॉक करने के लिए रिपोर्ट कैसे करें।
अगर आपका भी स्मार्टफोन खो या चोरी हो गया है ,तो आप अपने स्मार्टफ़ोन को ब्लॉक करवाने के दूर संचार विभाग के आधिकारिक पोर्टल संचार साथी में जा कर रपोर्ट कर सकते है। लेकिन इससे पहले आपको फ़ोन के चोरी या खो जाने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी , क्योंकि प्रथम सूचना रिपोर्ट का नंबर दर्ज करना होगा और कॉपी अपलोड करनी होगी।
यदि आपका स्मार्टफोन चोरी या खो गया है तो उसको ब्लॉक करने के लिए दूर संचार विभाग की आधिकारिक पोर्टल संचार साथी में आकर कर सकते है।
2. citizen centric service पर क्लिक करें।
दूर संचार विभाग की आधिकारिक पोर्टल संचार साथी पर आने के बाद सामने दिख रहे विकल्प Citizen Centric Service में क्लिक करना होता है उसके बाद कई विकल्प दिखाई देखने जैसे सामने दिख रहे है , इसमें से आपको Block Your Lost / Stolen Mobile Handset पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक न्य पेज खुल कर आएगा जिस पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे।
3. Block Lost / Stolen mobile handset.
Block Your Lost / Stolen mobile handset पर क्लिक करने पर कई सरे विकल्प आएंगे जिअसे आप देख सकते है उसके बाद आपको इन विकल्पों में से Block Lost / Stolen Mobile handset पर क्लिक करना होता है , उसके बाद फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आपको डिवाइस का विवरण, चोरी का विवरण , मोबाइल मालिक की निजी जानकारियाँ दर्ज करनी होगी।
4. Request for blockinglost /stolen mobile .
block lost / stolen mobile handset पर क्लिक करने पर आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा कुछ ऐसा जिसपर मांगी गयी सभी जानकारी स्पष्ट व् सही दर्ज करनी होगी।
Device information / उपकरण की जानकारी।
डिवाइस इनफार्मेशन में मांगी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे की :-
- शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर।
- IMEI नंबर 1 , IMEI नंबर 2
- डिवाइस ब्रांड।
- डिवाइस मॉडल।
- मोबाइल फ़ोन की इनवॉइस अपलोड करनी है।
- मोबाइल का प्राइस।
- लॉस्ट प्लेस यानी जहा मोबाइल चोरी हुआ उसकी जगह।
- लॉस्ट डेट यानी जिस तारीख को फ़ोन चोरी हुआ।
- राज्य।
- जिला।
- पुलिस थाना।
- पुलिस शिकायत संख्या यानी फ़ोन चोरी या खोने की प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या नंबर।
- प्रथम सूचना रिपोर्ट की कॉपी अपलोड करना है।
Mobile Owner Personal information
मोबाइल ओनर पर्नसल इनफार्मेशन यानी मोबाइल मिल्क की निजी जानकारी जैसे कि :-
- फ़ोन मालिक का नाम।
- पता।
- पहचान पत्र। ( आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य )
- पहचान पत्र अपलोड करना है।
- आइडेंटिटी नंबर यानी जो पहचान पत्र अपलोड करेंगे उसमे लिखी पहचान संख्या।
- कैप्चा लिखे।
- मोबाइल नंबर OTP वेरिफिकेशन के लिए दर्ज करे।
- declaration पर क्लिक उद्घोषणा करनी है कि
मैं यह घोषणा करता हूँ / करती हूँ कि ऊपर दी गयी सभी जानकारी मेरी जानकारी और विश्वास के अनुसार सही और सत्य है। यदि ऊपर दी गयी कोई भी जानकारी झूठी , गलत ,गुमराह करने वाली या गलत बताई जाती है ,तो मुझे पता है कि इसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।
उद्घोषणा करने के बाद Procced बटन पर क्लिक कर रोपर्ट दाखिल हो जाएगी आपको रिक्वेस्ट आईडी / शिकायत नंबर मिलेगा जिसकी सहायता से आप समय समय पर स्टेटस देख सकते है।






No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।