lawyerguruji

यूट्यूब चैनल पर गलत कॉपीराइट स्ट्राइक को हटाने के उपाय - youtube copyright strike

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों ,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि " यूट्यूब पर गलत कॉपीराइट स्ट्राइक को हटाने के उपाय के बारें में " यानि यूट्यूब पर गलत कॉपीराइट को कैसे हटाए ?

अक्सर जब हम यूट्यूब चैनल बनाते है उसपर ऐसा कंटेंट डालते है जो देखने वालों के लिए उपयोगी हो , मनोरंजन लायक हो , विधिक दृष्टिकोण से पोषणीय हो , ऐसे में हम वीडियो के माध्यम से लोगो तक अपनी बात को बड़ी आसानी से चल चित्र व् ध्वनि द्वारा पहुँचाते है। यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार कंटेंट होने पर वह एडसेंसे की अनुमति प्रदान करता है जिसके परिणाम स्वरूप वीडियो के शुरवात में , मध्य में और अंत में विज्ञापन चलते है , जिससे यूट्यूब चैनल स्वामी को धनराशि महीने वार प्राप्त होती है। 

यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक क्या है और कब आती है ?

यूट्यूब कॉपीराइट स्ट्राइक उन यूट्यूब चैनल के स्वामी को जारी किया जाता है जो यूट्यूब कॉपीराइट की निति का उल्लंघन करते है , यह एक औपचारिक नोटिस होती जिसका उद्देश्य है अवगत कराना कि जिस यूट्यूब चैनल ने यूट्यूब कॉपीराइट की निति का उल्लंघन कर किसी अन्य यूट्यूब चैनल या अन्य प्लेटफार्म की सामग्री उसकी अनुमति के बिना उपयोग में लाई है ऐसी सामग्री को उललंघन करने वाला यूट्यूब चैनल अपने वीडियो लिस्ट से हटा ले। 

कॉपीराइट स्ट्राइक कर यूट्यूब को उस व्यक्ति के द्वारा सूचित किया जाता है जिसका कंटेंट उसकी अनुमति के बिना कोई अन्य यूट्यूब चैनल में उपयोग किया जा रहा है। 

यूट्यूब कॉपीराइट उल्लंघन करने वाले यूट्यूब चैनल को उसके द्वारा प्रदान किये गए ईमेल के में मेल भेज कर या यूट्यूब स्टूडियो में नोटिफिकेशन भेज कर अवगत करता है कि आपके चैनल में कॉपीराइट स्ट्राइक आई है उसका समाधान करें। 

 
यूट्यूब चैनल पर गलत कॉपीराइट स्ट्राइक को हटाने के उपाय - youtube copyright strike


Youtube पर गलत Copyright Strike आने पर कैसे हटाए - जाने उपाए 

यदि आपके यूट्यूब चैनल में यूट्यूब की तरफ से नोटिफिकेशन या मेल के जरिये सूचना आती है कि आपके द्वारा अपलोड की गयी वीडियो ने कॉपी राइट निति का उल्लंघन किया जिसके तहत वीडियो में कॉपी राइट स्ट्राइक आई है , गलत कॉपी राइट स्ट्राइक का मतलब हुआ कि  ऐसे यूट्यूब चैनल के स्वामी द्वारा आपको कॉपी राइट स्ट्राइक दी गयी जो वह स्वयं उस वीडियो का असली स्वामी नहीं , तो  ऐसे में आपको साबित करना होगा कि ये कॉपी राइट स्ट्राइक स्वयं ऐसे चैनल द्वारा की गयी है जो स्वयं कॉपीराइट निति का उल्लंघन कर रहा है। 

गलत कॉपीराइट स्ट्राइक हटाने के लिए निम्न कदम उठा सकते है। 

पहला कदम - कॉपीराइट स्ट्राइक की समीक्षा करें। 
  1. जिस ईमेल आईडी का प्रयोग कर यूट्यूब चैनल बनाया है उस आईडी से लॉगिन कर यूट्यूब लॉगिन कर यूट्यूब स्टूडियो में जाएँ वहाँ लेफ्ट साइड दिए गए विकल्पों में कॉपीराइट सेक्शन पर क्लिक कर चैनल कॉपीराइट डैसबोर्ड में दिए गए विकल्पों में मैसेज पर क्लिक करके कॉपी राइट स्ट्राइक किसने , किस वीडियो में की देखे। 
  2. कॉपी राइट स्ट्राइक करने वाला व्यक्ति या कंपनी जिसने स्ट्राइक की है क्या सही में वह उस सामग्री का मालिक है। 
  3. वे सरे साक्ष्य इक्कठा करें जिससे यह साबित हो कि वह सामग्री जिस पर स्ट्राइक की गयी है वह सामग्री ऐसी है कि किसी के भी द्वारा उपयोग की जा सकती है इसपर कोई कॉपीराइट क्लेम नहीं है , किसी के भी द्वारा उपयोग किये जाने के उपलब्ध है , कॉपीराइट एक्ट के तहत कॉपीराइट की श्रेणी में नहीं आता यानी कॉपी राइट की मियाद समाप्त हो गयी। 
  4. कॉपीराइट अधिनियम के तहत प्रत्येक समग्री जो किसी व्यक्ति के बुद्धि की उपज से हुई है उसपर कॉपी राइट की मियाद निर्धारित होती है , मियाद समाप्त होने कोई भी उसका उपयोग कर सकता। 
  5. यदि वीडियो या कंटेंट अपलोड करने के लिए अपने कंटेंट के असली मालिक से लिखित में अनुमति प्राप्त कर ली है , तो उस लिखित पत्र को प्रस्तुत करना होगा। 
दूसरा कदम - कॉपीराइट स्ट्राइक के विवाद पर क्लेम करें। 

यदि आपके द्वारा समीक्षा किये जाने पर उचित समाधान हो जाता है कि जिस कंटेंट पर कॉपीराइट स्ट्राइक भजै गयी है वह गलत और स्ट्राइक करने वाला स्वयं उस कंटेंट का स्वामी नहीं है , तो डिस्प्यूट क्लेम कर सकते है।  
  1. जिस वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक आई है , उसपर डिस्प्यूट क्लेम के लिए यूट्यूब स्टूडियो के लेफ्ट साइड में कंटेंट वाले सेक्शन पर क्लिक करके , सामने दिख रही वीडियो में जिसमे स्ट्राइक ै है उसको क्लिक करने पर डिस्प्यूट क्लेम का विकल्प मिलेगा। 
  2. यहाँ पर आपको वे सभी साक्ष्य अपलोड करने होंगे और लिखना भी होगा जो यह साबित करें कि यह स्ट्राइक जिस व्यक्ति द्वारा किया गया है वह स्वुयं उसका असली मालिक नहीं है। 
  3. कंटेंट के अलसी मालिक से प्राप्त अनुमति पत्र को अपलोड करें , जो आपने प्राप्त किया जिसके अनुसार आप कंटेंट का उपयोग कर सकते है। 
  4. जिस कंटेंट को अपने अपलोड किया था , वह कंटेंट जन साधारण द्वारा सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हो सका। 
तीसरा कदम - फेयर यूज़ का दावा करें। 

1 यदि कॉपीराइट स्ट्राइक वाली वीडियो फेयर यूज़ की श्रेणी के अंतर्गत आता है तो इस आधार पर भी कॉपीराइट स्ट्राइक क्लेम को चुनौती दे सकते है। 

2. फेयर यूज़ यानि कंटेंट का उचित उपयोग जो किसी व्यक्ति को कॉपीराइट स्वामी की अनुमति के बिना कॉपीराइट किये गए सामग्री का उपयोग निम्न उद्देश्यों के लिए किये जाने की अनुमति प्रदान करता है :-
  1. किसी और की समग्री के सम्बन्ध में रिव्यु करना अपने विचार रखना या आलोचना करना। 
  2. समाचार रिपोर्टिगं। 
  3. शिक्षण के उद्देश्य से। 
  4. छात्रवृत्ति। 
  5. अनुसंधान 
3. फेयर यूज़ क्लेम करने के दौरान आपको यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि आपका उपयोग वास्तव में फेयर यूज़ की श्रेणी में आता है। 

चौथा कदम -  कॉपीराइट क्लेम करने वाले से संपर्क करें। 

आपके द्वारा अपनाए उपायों के बाद भी कॉपीराइट स्ट्राइक समस्या का समाधान नहीं होता , तो आप कॉपीराइट क्लेम करने वाले यूट्यूब चैनल के स्वामी से निजी रूप से संपर्क कर , सामग्री की अनुमति के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत कर कॉपीराइट क्लेम में उसके द्वारा किये गए ऐक्शन को वापस लेने की प्रार्थना कर सकते है। 

 पाँचवाँ कदम - काउंटर क्लेम 
  1. यदि डिस्प्यूट क्लेम करने पर आने वाले जवाब से आपका समाधान नहीं होता , तो आप काउंटर क्लेम कर सकते है , इस प्रक्रिया में आपको यह साबित करना होगा की आप सामग्री का उचित उपयोग करने का अधिकार  रखते है। 
  2. जिस सामग्री का उपयोग अपने किया है , उसके उपयोग की लिखित अनुमति आपके पास उस सामग्री के असली मालिक से प्राप्त है। 
  3. कॉपीराइट क्लेम करने वाला असली मालिक नहीं है। 
छठा कदम - यूट्यूब से प्रार्थना। 
  1. सभी उपाय अपनाएं जाने के बाद भी कॉपीराइट क्लेम से चैनल को दिक्कत होने वाली है समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, तो यूट्यूब से प्रार्थना कर की वे सभी सामग्री चैनल से हटा ली जा रही है , जिनपर किसी व्यक्ति द्वारा कॉपीराइट क्लेम किया गया है। 
  2. मेरे द्वारा प्रस्तुत सभी साक्ष्यों के आधार पर भी कॉपीराइट क्लेम की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिसके परिणाम स्वरुप चैनल को गंभीर क्षति हो सकती है , जिसकी भरपाई करना असंभव है क्योंकि इतने सालों कि मेहनत और लगन सब नष्ट हो जाएगी। 
  3. पहला मौका देते हुए कृपा करे। 
सातवां कदम - लीगल एक्शन 
  1. आखिरी सभी कदम उठाये जाने के बाद भी कॉपीराइट स्ट्राइक की समस्या का समाधान नहीं हो पाता ,तो ऐसे में  सिविल कोर्ट में गलत कॉपीराइट स्ट्राइक हटाए जाने के लिए वाद दायर करना होगा। 
  2. कॉपीराइट क्लेम करने वाले और यूट्यूब कंपनी को भी पक्षकार बनाना पड़ेगा। 
  3. वाद दायर करते समय सभी साक्ष्य प्रस्तुत करने होंगे जो आपकी बेगुनाही को साबित कर सके। 
  4. अनुमति से सम्बंधित सभी दस्तावेज जैसे सामग्री उपयोग करना का अग्रीमेंट, अनुमति पत्र अन्य। 
  5. न्यायालय के समाधान होने पर आपको रहत मिल सकती है आदेश की कॉपी यूट्यूब को मेल करनी होगी। 
  6. यूट्यूब न्यायालय के आदेश को अपने लीगल सलाहकार से परामर्श कर आपकी कॉपीराइट की समस्या का समाधान करेगा।  






No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.