- घटना की प्रकृति :- चोरी, लूटपाट, मारपीट, हत्या, डैकती, अन्य।
- घटना का स्थान, समय, दिन।
- घटना कारित करने वाले का नाम , यदि नहीं ज्ञात तो कोई बात नहीं।
- पीड़ित व्यक्ति का नाम।
- क्षति की प्रकृति - चोट /घाव , हत्या, चोरी, लूटपाट , डैकती अन्य।
- घटना का विवरण।
- अन्य युक्त विवरण जो आपको साथ घटित हुआ और जो आपकी जानकारी में है।
नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में हम जानेगें कि " एफआईआर के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे हिंदी में कैसे लिखे ? " व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी ऐसी परिस्थितियाँ उत्त्पन हो जाती है, जिनके कारण उन्हें किसी आपराधिक घटना के घटित होने पर या इन आपराधिक घटना के शिकार होने पर , थाने / पुलिस स्टेशन घटना की सूचना देते हुए FIR - प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवानी पड़ती है। ताकि अपराधी को तुरंत पकड़ा जाये और पीड़ित को न्याय मिले।
पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए लिखित में दी जाने वाली एप्लीकेशन कैसे लिखे , ये जानना अत्यंत आवश्यक है।
FIR एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान देने वाली बात :-
सेवा में,
श्रीमान थानाध्यक्ष,
कोतवाली थाना
जिला - ( यहाँ पर आप अपने उस थाने का नाम लिखे जो आपके क्षेत्र में उस नाम से जाना जाता है )
विषय - ( घटना की प्रकृति के अनुसार विषय लिखे जैसे - बाइक चोरी होने के सम्बन्ध में। )
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी / प्रार्थिनी ( प्रार्थी। प्रार्थिनी अपना नाम , उम्र व् पता लिखे ) का निवासी है। ( घटना का दिन, समय,प्रकृति, का वैसे ही उल्लेख करे जैसा आपके साथ घटित हुआ है )
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर प्रतिपक्षी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा की जाये।
दिनांक - पार्थी / प्रार्थिनी
(नाम व् पता )
सेवा में,
श्रीमान थानाध्यक्ष,
कोतवली नगर,
जनपद ,
प्रार्थना पत्र बाबत चोरी हुई बाइक के सम्बन्ध में सर्ज किये जाने रिपोर्ट एवं आवशयक कार्यवाही।
महोदय,
निवेदन है कि प्रार्थी / प्रार्थिनी अ पुत्र / पुत्री ब उम्र 23 वर्ष स स्थान का निवासी है। आज दिन सोमार लगभग सुबह के 11 :00 प्रार्थी /प्रार्थिनी रोज की तरह अपने कार्यस्थल को अपनी निजी बाइक से निकला।कार्यस्थल के रस्ते में प्रार्थी कुछ आवश्यक सामान लेने के लिए एक किराना की दुकान पर रुका और दुकान के बहार ही बाइक को पार्क करके दुकान में सामान लेने लगा। दुकान से सामान लेकर बाहर आने पर प्रार्थी / प्रार्थिनी ने जिस स्थान पर अपनी बाइक पार्क की थी वहां नहीं मिली। बाइक की खोजबीन करने पर और आस -पास में मौजूद लोगो से पूछने पर भी बाइक के सम्बन्ध में कोई उचित व् पर्याप्त जानकारी नहीं मिली। बाइक का विवरण जो कि हीरो कंपनी की हीरो स्प्लेंडर मॉडल 2019 , रंग काला, वाहन पंजीकरण संख्या UP00 AB 0000 है।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कर प्रतिपक्षी के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करने की कृपा की जाये ।
दिनका - प्रार्थी / प्रार्थिनी
नोट - उपरोक्त FIR एप्लीकेशन एक उदाहरण है। आपको घटना का विवरण अपनी घटना की सूचना व् जानकारी के आधार पर लिखना है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Thanks For Sharing This Amazing Use Information. Do You Know About Law Visit Our Site
ReplyDeletePOSHADVO
POSH ACT 2013
Posh Training in India
Sexual Harassment Lawyers India
Sexual Harassment Training for Employees
Posh at Workplace