lawyerguruji

UPI से जुड़े फ्रॉड से कैसे बचे व् UPI PAYMENT के दौरान बरतने वाली सावधानियों क्या है ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि UPI से जुड़े फ्रॉड से कैसे बचे व् सुरक्षित ढंग से UPI PAYMENT कैसे करे और UPI PAYMENT के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे।  

आजकल इस डिजिटल युग में हम आप सभी ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा का लाभ सभी उठा रहे, लाभ इसलिए क्योकि आप जिन सेवा और सुविधाओं का लाभ उठा रहे है, इन सेवाओं और सुविधाओं के शुल्क का भुगतान घर बैठे ऑनलाइन करते है। देश में कई निजी व् सरकारी ऑनलाइन पेमेंट ऐप है, जो आपको घर बैठे या स्थिति अनुसार ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा प्रदान करती है। 

ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपके पास कई विकल्प है जैसे कि :-
  1. नेट बैंकिंग।
  2. QR कोड स्कैन करके। 
  3. मोबाइल नंबर के माध्यम से। 
  4. ऑनलाइन डेबिट / क्रेडिट कार्ड भुगतान। 
  5. बैंक अकॉउंट नंबर और IFSC के माध्यम से। 
  6. UPI माध्यम से भुगतान। 
उपरोक्त में से हम आज बात करेंगे " UPI PAYMENT " के बारे।  UPI PAYMENT को लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल उठ रहेंगे होंगे जैसे कि :-
  1. UPI  PAYEMENT क्या है ?
  2. UPI भुगतान के समय बरतने वाली सावधानियां क्या है ?
  3. UPI फ्रॉड से कैसे बचे ?
आपके इन्ही सवालो को विस्तार से जाने।  

safety tips for upi payment , UPI से जुड़े फ्रॉड से कैसे बचे व्  UPI PAYMENT के दौरान बरतने वाली सावधानियों क्या है ?

1. UPI PAYMENT क्या है ?

UPI जो कि एकीकृत भुगतान इंटरफेंस, पहचान है। जो कि प्रत्येक UPI उपयोगकर्ता को उसके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाली भुगतान प्रणाली द्वारा प्रदान किया जाता है। UPI ID प्राप्त करने के लिए उपयोगकर्ता को बैंक व् मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करनी होती है। यह प्रणली एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में भुगतान की प्रक्रिया को बिना किसी विलम्ब के सुगम बनाता है। इस UPI के माध्यम से भुगतान कुछ ही सेकण्ड्स में हो जाता है।    
UPI भुगतान का उपयोग कई जगह कर सकते है :-
  1. कॉलेज फीस,
  2. ऑनलाइन खाने का भुगतान,
  3. ऑनलाइन कपड़ो का भुगतान,
  4. ऑनलाइन ट्र्रान्सपोर्टेशन का भुगतान,
  5. ऑनलाइन पेट्रोल पंप पर भुगतान,
  6. ऑनलाइन मोबाइल, DTH, WIFI का रिचार्ज,
  7. अन्य आवश्यकता के अनुसार। 
2. UPI भुगतान के समय बरतने वाली सावधानियां। 

UPI भुगतान जो कि उपयगोकर्ता को एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में रूपये के लेन देन की व्यवस्था को सुगम बनाता है। रुपया साथ लेकर चलने वाली समस्या से निजात दिलाता है और साथ में सुविधा प्रदान प्रदान करता है। इसका उपयोग सुरक्षित ढंग से कैसे किया जाये, ताकि किसी भी धोखा धड़ी के शिकार न हो सके। UPI भुगतान करते समय ध्यान में रखने वाली बातें निम्न प्रकार से है ;-
  1. अपना UPI ID व् पिन किसी अनजान व्यक्ति को न दे। 
  2. अपना UPI ID व् पिन किसी अनजान व्यक्ति को भूल कर भी न बातये। 
  3. अपना UPI ID का पिन किसी भी अनजान व्यक्ति को न बताये।  
  4. UPI से भुगतान करते समय सुनिश्चित करे की जिसको आप भुगतान कर रहे है, वह UPI उसी व्यक्ति की है।

3.UPI फ्रॉड से कैसे बचे ?

इस टेक्नोलॉजी के युग में प्रत्येक चीज डिजिटल हो गयी है, लगभग सभी सुविधाएँ ऑनलाइन हो गयी है। इन्ही में से एक है ऑनलाइन भुगतान। ऑनलाइन भुगतान के लिए आपके पास कई विकल्प है उन्ही में से एक UPI पैमेंट है।  जिसमे व्यक्ति UPI ID के जरिये एक दूसरे को ऑनलाइन भुगतान किया करते है। जैसे जैसे लोगो ने डिजिटल दुनिया को अपनाना शुरू किया वैसे ही ऑनलाइन भुगतान से सम्बंधित फ्रॉड की शिकायत भी आने लगी। कई लोग ऑनलाइन फ्रॉड के शिकार भी हुए। इसका मुख्य कारण लोगो में ऑनलाइन भुगतान को लेकर जागरूकता नहीं थी, कि कैसे UPI फ्रॉड  बचा जाये।   

UPI फ्रॉड से बचने के कुछ साइबर टिप्स को जानेंगे, जो कि निम्न प्रकार से है :-
  1. लाटरी स्कैम से बचे। 
  2. अनजान कॉल अनचाहे ईमेल व् सन्देश का जवाब न दे। 
  3. अनचाहे व् अनजान लिंक पर क्लिक न करे। 
  4. अनाधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी न करे।  
इन सभी को विस्तार से जाने, ताकि UPI फ्रॉड से बचा जा सके। 

1. लाटरी स्कैम से बचे। 

लाटरी स्कैम की शुरुआत ईमेल , सन्देश व् फ़ोन कॉल से होती है, जिसमे कॉल करने वाला व्यक्ति यह दावा करता है कि आप लाटरी के लकी विनर चुने गए और आपने 500000 लाख या अन्य राशि जो भी हो, जीती है।
  1.  ऐसे किसी भी ईमेल, सन्देश व् फ़ोन कॉल के आने पर कोई भी जवाब न दे। 
  2. बैंक से सम्बंधित किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी मांगे जाने पर बिलकुल न दे। 
  3. यदि आपकी UPI ID मांगी जाती है कि लाटरी की राशि UPI ID के माध्यम से ट्रांसफर करने की बात कही जाती है ,तो बिलकुल न बताये। 
  4. UPI ID व् पिनकोड और OTP मांगे जाने पर बिलुकल भी न बताये, यदि आप ऐसा करते है , तो आपको भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। 
2. अनजान कॉल अनचाहे ईमेल व् सन्देश का जवाब न दे। 

यदि आपके पास कोई अनजान कॉल आती है , जिसमे आपको UPI ID से सम्बंधित कोई जानकारी प्रदान की जाती है जैसे कि :-
  1. UPI ID समाप्त होने वाली,
  2. UPI ID रिन्यूअल करा लीजिये,
  3. UPI ID अपडेट करा लीजिये,
  4. UPI ID आपकी बंद हो गयी है,
  5. UPI ID चालू करवा लीजिये,
  6. UPI  ID के टेक्निकल एरर है ,
  7. अन्य UPI से सम्बंधित कोई भी जानकारी देते हुए कोई भी कॉल आये तो ऐसी कॉल का जवाब न देकर ब्लॉक कर दे। ३.
3. अनजान व् अनचाहे लिंक पर क्लिक न करे। 

यदि आपके स्मार्टफोन के इनबॉक्स में कोई सन्देश या ईमेल के जरिये किसी भी प्रकार की कोई अनचाही या अनजान लिंक प्राप्त होती है , तो ऐसी लिंक पर क्लिक न करे। क्योकि यह लिंक UPI के माध्यम से भुगतान किये जाने की हो सकती है।  आप अजनाने में लिंक पर क्लिक कर, उसकी प्रक्रिया को पूर्ण करने में लग जाते है और आपके अकाउंट से रुपया कट जाता है।  रुपया कटने के बाद आपको अपनी गलती का अहसास होता है। 

4. अनधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन खरीदारी न करे।   

यदि आप भी ऑनलाइन खरीदारी करने का शौख रखते है, तो हमेसा अधिकृत व् सुरक्षित वेबसाइट के माध्यम से  ऑनलाइन खरीदारी करे। अनाधिकृत वेबाइट के माध्यम से खरीदारी करना सुरक्षित नहीं होता है, क्योकि ये अनाधिकृत वेबसाइट आपके बैंक से सम्बंधित गोपनीय जानकारी का उपयोग आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाने में करते है। 

अनाधिकृत वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी करने पर भुगतान के समय आपके साथ निम्न तरीको से फ्रॉड हो सकता है जैसे की :-
  1. UPI ID व् पिन की चोरी। 
  2. भुगतान होने पर भी भुगतान फेल्ड शो होना, जिसके चलते दो -दो बार भुगतान होना। 
  3. ऑनलाइन जो भी वस्तु अपने खरीदी है, भुगतान होने के बाद भी वो आपको कभी की मिलने वाली नहीं है। 

No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.