नमस्कार दोस्तों, कैसे बनवाये
शपथपत्र की आवश्यकता कब होती ?
शपथपत्र कौन बनाता है ?
शपथपत्र तैयार करते समय ध्यान में देने वाली बात ?
आपके इन्ही सवालों का जवाब अब जान ले।
शपथपत्र क्या होता है ?
- विद्यालय में दाखिला लेने सम्बन्धित प्रक्रिया के समय,
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए ,
- विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया सम्बंधित कार्यवाही के दौरान,
- आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए,
- निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए,
- जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए
- जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ,
- नाम में परिवर्तन या नाम में संशोधन के लिए,
- विद्यालय से छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए,
- रसोई गैस प्राप्त करने के आवेदन के लिए,
- उत्तराधिकारिता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए,
- न्यायालय में विशिष्ट तथ्यों को साबित करने के लिए,
- अधिवक्ता पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान,
- अख़बार, समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए,
- बैंक सम्बंधित कार्यवाहियों के दौरान,
- अन्य ऐसी ही कई प्रक्रिया के दौरान आपको शपथपत्र की आवश्यकता पड़ सकती है।
- किसी भी न्यायालय या मजिस्ट्रेट,
- नोटरी अधिनियम 1952 की धारा 53 के अधीन नियुक्त नोटरी,
- ऐसा कोई भी अधिकारी या अन्य जिसे उच्च न्यायालय द्वारा इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है,
- किसी अन्य न्यायालय द्वारा जिसे राज्य सरकार ने इस कार्य के लिए साधारणतया या विशेष रूप से सशक्त किया,
- सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 के आदेश 19 नियम 3 के प्रावधान के अंतर्गत निर्धारित ढंग से तैयार किया जायेगा।
- शपथपत्र को अलग-अलग पैराग्राफों में लिखा जाना चाहिए और हर एक पैराग्राफ को संख्यांकित करना चाहिए।
- शपथपत्र उसी भाषा में होना चाहिए जिसका ज्ञान अभिसाक्षी को हो और यदि शपथपत्र किसी अन्य भाषा में है तो शपथपत्र के निकाय में यह कथन शामिल होना चाहिए कि अभिसाक्षी को शपथपत्र के लिखित कथन को पढ़ कर सुनाया गया और उसने समझ लिया है।
- शपथपत्र में दिए गए तथ्यों और आरोपों का प्रामाणिक और यथार्थ होना चाहिए और उन्हें स्पष्ट से शुद्ध लिखा जाना चाहिए।
- शपथपत्र को ऐसे विषयों तक सिमित रखना चाहिए जिनको अभिसाक्षी अपने निजी ज्ञान से साबित करने में समर्थ है, लेकिन वादकालीन आवेदनों के शपथ पत्रों में उसके विश्वास आधारित कथन स्वीकार किया जा सकता है।
- विश्वास पर आधारित कथनों के आधार का भी कथन शामिल होना चाहिए।
- शपथ पत्र में स्पष्ट रूप यह अभिव्यक्त होना चाहिए कि अभिसाक्षी के बयान का कितना भाग उसके ज्ञान पर और कितना भाग उसकी सूचना और विश्वास पर आधारित है।
- शपथ पत्र में दिए गए तथ्यों का सत्यापन होना आवश्यक है और सत्यापन में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए।
- शपथपत्र के सत्यापन में यह स्पष्ट होना चाहिए की कौन से तथ्य या आरोप अभिसाक्षी के स्वयं ज्ञान से सत्य है कौन सा तथ्य सूचना व् विश्वास पर है।
- शपथपत्र के सत्यापन में निजी ज्ञान पर आधारित तथ्यों का उल्लेख स्पष्ट रूप से इस प्रकार किया जाना चाहिए कि "मैं सशपथ यह कथन करता हूँ " या " मैं पुष्टि करता हूँ। "
Sir Baynama gata no,449 aur kabja gata no,450 me diya gaya ab after 10 year owner 450 ne hamari bondri wall gira di upay bataiye kuch
जवाब देंहटाएंनोटरी में विक्रेता क्रेता द्वारा शपथ पत्र द्वारा वाहन बिक्री खरीदी की गई,याह करने के बाद में क्रेता वाहन का rc अपने नाम न करवाए तो विक्रेता के लिए नोटरी के शपथ पत्र की क्या भूमिका होगी?क्या यह नोटरी का शपथ पत्र उसकीकोई मदद करेगा???
जवाब देंहटाएंकृपया बताएं whatsapp 9302812866
शपथ पत्र पर की गयी ख़रीदारी मान्य होगी व जब क्रेता के नाम आरसी ट्रान्सफर हो जाए यानी उसके नाम हो जाएगी तो वह उस वाहन का स्वामी कहा जाएगा ।
हटाएंनमस्ते सर, आबकारी विभाग में पुराने वाहनों को नीलाम किया जा रहा है में उस नीलामी में भाग ले रहा हु मुझे सपथ पत्र बनाना है कृपया मुझे उसका फॉर्मेट बताये जिससे कि में स्वयं बना सकू। क्या सपथ पत्र पर नोटरी करवाना जरूरी है।
जवाब देंहटाएंमुझे व्हाट्सएप कर सकते हो आप 9575456353
आप अपने जिले के किसी अधिवक्ता से संपर्क करे, वो आपके लिए शपथ पत्र बना देंगे ।
हटाएंसर मेरा मुम्बई का एफिडेफिड बना हैं तो क्या मैं उसे दिखा कर आय जाती और निवास प्रमाण पत्र बनवा सकता हु की नहीं सैर
जवाब देंहटाएंऐफ़िडेविट बनवाने के आधार होते है आपका क्या है ?
हटाएंशपथपत्र मे नोटरी अनिवार्य हे क्या??
जवाब देंहटाएंओथ कमिश्नर से प्रमाणित करवाए या नोटरी से ।
हटाएंDuplicate marksheet ke liye affidavit banvana h. Usme hum khud likh sakte hai ya typing krwani hogi? Or notary bhi krwana hoga kya?
जवाब देंहटाएंजो लिखना है , उसका ज्ञान है तो स्वयं लिख लो और नोटरी करवा लो ।
हटाएं