lawyerguruji

ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे how to apply online for income certificate step by step full guide

www.lawyerguruji.com

नमस्कार  मित्रों,
आज के इस लेख में आप सभी को "आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं" इसके बारे में बताने जा रहा हु। हम आप सभी जब सरकार द्वारा दी जाने वाले सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उस लाभ के लिए आवेदन करते है, तो मालूम होता है आवेदन के साथ कई दस्तावेज भी लगेंगे जिसमे से एक  आय प्रमाण पत्र / Income certificate भी हो सकता है या इसका होना अनिवार्य भी है। 
तो दिक्कत यहाँ होती है कि आय प्रमाण पत्र न  हो पाने के कारण हम सब में से कई लोग सरकार द्वारा प्रदान किये जाने वाली योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है। 
तो आज के इस लेख में आप सभी को ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहा हु ताकि, सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न योजनाओ से आप सभी को वंचित न होना पड़े।

यह जानने से पहले आपके मन में कई प्रकार के सवाल भी आ रहे होंगे जैसे कि. . . . . . . . . . . जो कि सही भी है। 
  1. आय प्रमाण पत्र क्या है ?
  2. आय प्रमाण पत्र का लाभ क्या है ?
  3. आय प्रमाण का महत्व क्या है ?
  4. आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्या है ?
  5. आय प्रमाण पत्र जारी कौन करता है ?
  6. आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय कौन से दस्तावेज जरुरी है ?
  7. आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन कैसे आवेदन करे ?
तो, चलिए इस लेख के माध्यम से आपके इन्ही सवालो के जवाब और ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र / income certificate के लिए आवेदन कैसे करे इन सभी के बारे में विस्तार से जान ले। 

आय प्रमाण पत्र क्या है ?  income certificate 
आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार के द्वारा एक प्राधिकरण के जरिये जारी किया जाता है,जो की एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें किसी व्यक्ति के द्वारा सभी श्रोतों से अर्जित उसकी वार्षिक आय को प्रमाणित करता है। वास्तव में यह प्राधिकरण जो आय प्रमाण पत्र जारी करते है वह राज्य राज्य में भिन्न होते है, आमतौर पर यह प्राधिकरण ग्राम तसहीलदार होते है। लेकिन कई राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में आय प्रमाण पत्र जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / राजस्व क्षेत्र अधिकारी / उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट या अन्य जिला अधिकारी द्वारा जारी किये जाते है।  यहाँ सभी श्रोतों से अर्जित आय का मतलब है कि उसने किन किन व्यवसाय से आय अर्जित की है, जैसे कि:-
  1. व्यवसाय से अर्जित वार्षिक आय,
  2. नौकरी से अर्जित वार्षिक आय ,
  3. मजदूरी से अर्जत वार्षिक आय,
  4. खेती से अर्जित वार्षिक आय,
  5. अन्य श्रोतों से अर्जित वार्षिक आय। 
आय प्रमाण पत्र का लाभ क्या है ?
प्रत्येक राज्य सरकार अपने राज के नागरिको के हित के लिए विभिन्न योजनाएं प्रदान करती रहती है, अब ऐसे में कई योजनाएं ऐसी भी होती है जिनमे आय प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है, जिनके पास आय प्रमाण पत्र नहीं होता है वे इन योजनाओं से वंचित रह जाते है। 
  1. राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिको के हित में प्रदान की जाने वाली योजनाओं के लाभ के लिए,
  2. विद्ययालय, विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों को छात्रवृति पाने के लिए आवेदन करने पर,
  3. प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए,
  4. मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए,
  5. उज्ज्वला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए,
  6. इज्जत घर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ,
  7. अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए। 
आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ होती है ?
आय प्रमाण पत्र जो की किसी व्यक्ति के द्वारा सभी श्रोतों से अर्जित आय को प्रमाणित करता है, जिसकी आवश्यकता व्यक्ति को स्वयं या उसकी पत्नी व् बच्चों को पड़ सकती है जैसे कि :-
  1. बैंक से शिक्षा ऋण प्राप्त करने के लिए,
  2. बैंक से कृषि ऋण प्राप्त करने के लिए ,
  3. अन्य किसी ऋण के लिए ,
  4. निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए,
  5. राशन कार्ड बनवाने के लिए,
  6.  विद्यालय, विश्वविद्यालय द्वारा छात्रवृति पाने के लिए ,
  7. गंभीर बीमारी की स्तिथि में इलाज, दवा व् ऑपरेशन में छूट प्राप्त के लिए,
  8. विधवाओं को सरकारी पेंशन का दावा करने के लिए। 
  9. प्राकृतिक आपदाओं से शिकार हुए पीड़ितों को रहत प्राप्त करने के लिए। 
  10. अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। 
आय प्रमाण पत्र का महत्त्व क्या है ?
आय प्रमाण पत्र दस्तावेज जो की किसी व्यक्ति के द्वारा सभी श्रोतों से अर्जित आय को प्रमणित करती है, इसका महत्त्व क्या है वह आप ऊपर दिए आय प्रमाण पत्र के लाभ और आवश्यकता से समझ गए होंगे। आय प्रमाण पत्र राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ प्राप्त करने पर आवश्यकता होता है, और अन्य आपकी आवश्यकता के अनुसार समय समय पर आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती रहती है, यही इसका महत्व है। 

 आय प्रमाण पर जारी कौन करता है ?
आय प्रमाण पत्र एक ऐसा दस्तावेज है जो कि राज्य सरकार के तहत एक प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है, जिसमे व्यक्ति द्वारा सभी श्रोतों से अर्जित आय को प्रमणित किया जाता है। यह प्राधिकरण राज्यों में भिन्न होते है आमतौर पर यह तहसीलदार होते है, लेकिन कई राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों में आय प्रमाण पत्र जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / राजस्व क्षेत्र अधिकारी / उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट या अन्य जिला प्राधिकरण भी होते है।  

आय प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची क्या है ?
आय प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार से है:-
  1. सरकारी कर्मचारी के लिए डी.डी ओ से पिछले 12 महीनों का वेतन का विवरण,
  2. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बी.डी.ओ  से प्रमाण पत्र,
  3. डीएओ, डीएचओ, डीविओ, से प्रमाण पत्र उन लोगो के लिए जिनके पास आय का श्रोत कृषि, बागवानी और पशु चिकस्ता से है।  APST गैर सरकारी कर्मचारी।
  4. आईटी रिटर्न / फॉर्म 16 गैर APST गैर सरकारी कर्मचारी। 
  5. निवास प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र :-  मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / भूमि की सत्यापित प्रति / आबंटन पासबुक / राशन कार्ड / एलपीजी कार्ड / वाहन चालक लाइसेंस। 
  6. स्वयं की फोटो।  (फोटो का साइज 50 kb)
  7. दस्तावेजों का साइज 100 kb I 
  8. स्वाप्रमाणित घोषणा पत्र। 
आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे !  
step by step  full guide 

प्रत्येक राज्य में राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों को कई प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन प्रणाली की शुरुआत की है, जिसमे से एक आय प्रमाण पत्र भी है। अब व्यक्ति जिसको आय प्रमाण की आवश्यकता हो वह राज्य की प्राधिकृत वेब पोर्टल पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकता है। 



1. सबसे पहले आपको अपने राज्य की अधिकृत सिटीजन वेबसाइट पोर्टल जाकर अपना एक लॉगिन अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको पंजीकृत होना होगा। नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण क्लिक करे उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको पूछे गए विवरण को भरना होगा। 

2. नवीन पंजीकरण प्रक्रिया। 

प्रपत्र में पूछे गए सभी विवरण को सावधानी पूर्वक अपने दस्तावेजों के अनुसार सही भरे, फिर सुरक्षित करे बटन पर क्लिक कर सबमिट कर दे। आपके द्वारा दर्ज  किये गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी जिसकी मदद से आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा। 

3. लॉगिन पासवर्ड बदले। 
  1. अपने जो यूजर नेम पंजीकरण के समय लिखा था उसको भरे। 
  2. मोबाइल नंबर पर आयी ओटीपी दर्ज करे। 
  3. नया पासवर्ड दर्ज करे। 
  4. पासवर्ड दुबारा दर्ज करे। 
  5. पसवर्ड बदले पर क्लिक कर अपना पासवर्ड बनाये। 
4. लॉगिन करे। 

अब आप वेबसाइट के लॉगिन पेज पर आटोमेटिक चलेजाएंगे जहाँ आपको लॉगिन आईडी व् पासवर्ड दर्ज करना होगा। 

5. आवेदन करे। 

लॉगिन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको आवेदन करे पर क्लिक करना होगा। 

6. सेवा चुने जिसके लिए आवेदन करना है। 
आवेदन करे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको सेवा चुनना है जिसके लिए आपको आवेदन करना है।  इस लेख में हम आपको आय प्रमाण पत्र के बारे में बताने जा रहे है। 

7.आय प्रमाण पत्र आवेदन के लिए क्लिक करे। 
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे how to apply online for income certificate step by step full guide

सेवा चुनने के बाद आपके सामने अब ऐसा कुछ पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको आय प्रमाण पत्र आवेदन पर क्लिक करे  पर क्लिक करना होगा। 

8. आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र। 

आय प्रमाण पत्र आवेदन पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको पतपत्र में पूछे गए विवरण को सही व् सावधानी पूर्वक दर्ज करना होगा। 
  1. ग्रामीण व् नगरीय क्षेत्र में अपना क्षेत्र चुने। 
  2. आवेदनकर्ता / प्रार्थी अपना पूरा नाम लिखे। 
  3. पिता / पति का पूरा नाम लिखे। 
  4.  माता का पूरा नाम लिखे। 
  5. वर्तमान पता लिखे जिस फॉर्मेट में लिखने को है। 
  6. मोबाइल नंबर। 
  7. स्थायी पता ( यदि उपरोक्त वही है बॉक्स में टिक कर दे)
  8. वयवसाय लिखे। 
  9. परिवार का विवरण, आवेदक को मिलकर परिवार के सभी सस्दयों के नाम। 
  10. आय निर्धारण हेतु आवेदक की श्रेणियां।
  11. परिवार की कुल वार्षिक आय। 
  12.  क्या इससे पूर्व प्रमाण पत्र जारी हुआ था ?
  13.  आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है (हाँ) पर क्लिक करे। 
  14. आधार कार्ड में दी गयी आधार संख्या लखे। 
  15. प्रमाण पत्र बनवाने का कारण चुने :- शिक्षा संस्थान में प्रवेश हेतु, छात्रवृति के लिए या अन्य कारण। 
  16. दस्तावेज संलग्न करे यानि अपलोड करे। 
  17. दस्तावेज :- स्वयं की फोटो, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, राशन कार्ड की फोटो कॉपी / वेतन पर्ची /  अन्य। 
  18. यह सब हो जाने के बाद आपको एक बार प्रपत्र पुनः जाँच ले फिर दर्ज करे पर क्लिक कर दर्ज कर दे। 
  19. आवेदन दर्ज करने के बाद आवेदक को पोर्टल के द्वारा एक यूनिक आवेदन पत्र संख्या दी जाएगी। 
9. दर्ज करे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यही जो प्रपत्र आपके द्वारा भरा गया था खलकर आएगा जिसमे आपके द्वारा भरे गए विवरण को दर्शित होगा।  प्रपत्र के आखिरी पर प्रिंट करने को आएगा आप अपना प्रपत्र प्रिटं कर ले। 

10.  सेवा शुल्क का भुगतान करे। 

प्रपत्र प्रिंट करने के बटन के निचे सेवा शुल्क भुगतान करने के यहाँ क्लिक करे, पर क्लिक कर सेवा शुल्क का भुगतान करे। 

11. भुगतान करे। 
ऑनलाइन आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे how to apply online for income certificate step by step full guide

भुगतान करे पर क्लिक करने पर आटोमेटिक आप NSDL payment gateway पर पहुंच जायेंगे, फिर आपको भुगतान अपनी सुविधा के अनुसार करना होगा। भगुतान के लिए ऑनलाइन मोड या डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते है। 
आवेदनकर्ता को 24 घंटे के भीतर भुगतान करना होगा नहीं तो ऐसे में उसका आवेदन पूरा नहीं माना जायेगा। 
भुगतान हो जाने पर आपको बैंक ट्रांसक्शन आईडी उपलब्ध करा दी जाएगी। 

13.Acknowledgement  स्लिप को प्राप्त करने हेतु आपको generate acknowledgement  लिंक पर क्लिक करना होगा।  यूनिक आवेदन पत्र संख्या व् बैंक ट्रांसक्शन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन रसीद सुरक्षित कर सकते है। 

14. acknowledgement स्लिप सुरक्षित करने के बाद पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आपके आवेदन पत्र को सम्बंधित सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। 

15. पोर्टल पर लॉगिन कर आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है। 

16 . प्रिंट आउट / आवेदन की स्थिति / अन्य  
 भुगतान करने के बाद आटोमेटिक आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर कर आएगा जिसमे कई विकल गए गए है आप अपने अनुसार उनको देख सकते है। 

17. जारी होने की सूचना। 
आय प्रमाण पत्र जारी होने पर आवेदनकर्ता को उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एस.एम. एस के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा। 

18 . आवेदन का जारी होना। 
आवेदन पत्र की पूर्णतः जाँच हो जाने के बाद कोई भी खामी न पाए जाने पर राज्य सरकार द्वारा एक निर्धारित समय सीमा के भीतर जारी कर दिया जायेगा। आपके द्वारा आवेदन किये गए आय प्रमाण पत्र को आवेदक के रजिस्टर्ड इनबॉक्स पर जारी आवेदन लिंक के माध्यम से उपलब्ध करा दिया जायेगा। 

आशा करता हु की प्रमाण पत्र क्या है से लेकर ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इसकी सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचाने का मेरा प्रयाश सफल होगा। 

26 comments:

  1. Form ko bharkar jab mai photo ko upload kar raha hu to ek notification aa rha hai wo notification ye hai - please enter only mobile number

    ReplyDelete
    Replies
    1. जहां पर आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर रहे है, वहाँ देखिये क्या गलती हो रही है ।

      Delete
  2. Sir mai ek student hu. kya mujhe आय निर्धारण हेतु आवेदक की श्रेणियाँ // सेवायोजन से आय रु me apne income k bare me likhna hai ya mere pita ke.. mera abhi koi income nhi h

    ReplyDelete
    Replies
    1. पिता की आय का जिक्र होगा ।

      Delete
  3. KYA ONLINE CORRECTION KaR SAKTE HAI

    ReplyDelete
  4. नहीं, आपको कार्यालय जाना होगा ।

    ReplyDelete
  5. General category ke liye kitna rupya lgata hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. कार्यालय से मालूम करो ।

      Delete
  6. House wife jinka income source ni hota unke source of income me kya fill kare

    ReplyDelete
    Replies
    1. पत्नी, जिसकी आय(income) का श्रोत नही है, वह आय श्रोत मे अपने पति की आय(income)लिखे ।

      Delete
  7. सर जी मेरे कम्प्यूटर स्क्रीन पर भुगतान का आप्शन नही आ रहा है तो क्या करू

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने फॉर्म पूरा भरा।

      Delete
    2. Sir school jis block me AATA hai waha se bnau ya mera ghar jis block me hai waha se bnau

      Delete
    3. जिस ब्लॉक में घर है ।

      Delete
  8. KYA MAI APNE ID SE APNE SISTER INCONE, CASTE , DOMECILE KA AAWEDAN KAR SAKTA HU

    ReplyDelete
    Replies
    1. यदि आवेदक का अपना ईमेल आईडी व फोन नंबर नहीं है तो वह अपने पारिवारिक सदस्य का दर्ज कर सकता है ।

      Delete
  9. Papa retired h aur meri age 30 h meri koi income nhi h... Mai self help grp join krna chahiti हूं.. आय प्रमाणपत्र मेरे income के base pr बन सकता है या नहीं sir? Plz bataye

    ReplyDelete
    Replies
    1. जब कोई आय नही है तो कैसे ?

      Delete
  10. Sir mujhe education loan lena h...mere mama ne mujhe adopt kiya tha pr ab mujhe vo education loan k liye aaye parmaad patr nahi de
    rhe aur marksheet mai bhi mama ka he naam h pita k naam pr..to kya mai apne papa ko apna guardian bna k loan k liye apply kr skti hu aise halat mai loan mil skta h ???

    ReplyDelete
    Replies
    1. आय प्रमाण पत्र के लिए आपको आवेदन करना होगा, लोन के संबंध मे आपको उस बैंक से बात करनी चाहिए । जब आपके मामा ने आपको गोद लिया तो सारी ज़िम्मेदारी उनकी है ।

      Delete
  11. सर जी मै आय प्रमाण पत्र में हम पेमेंट कर चुके हैं और नाम व पता सुधार karna h तो कैसे करे

    ReplyDelete
  12. Sir kya zarikarta ki sign ya stamp zaruri hai

    ReplyDelete
  13. Sir kya online vala har jagha valid hai income certificate aur kya ispar koi sign ya mohar ki jarurat hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. डिजिटल सिग्नेचर होते है ।

      Delete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.