lawyerguruji

एटीएम, डेबिट व् क्रेडिट कार्ड और नेट बँकिंग" सुरक्षित ढंग से कैसे इस्तेमाल करे

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में आप सभी को "एटीएम, डेबिट व् क्रेडिट कार्ड और नेट बँकिंग" सुरक्षित ढंग से कैसे इस्तेमाल करे उसके बारे में कुछ टिप्स बताने वाला हु।  

अक्सर एटीएम, डेबिट व् क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग फ्रॉड के मामले सामने आया करते है। ऐसा करने वाले रोज नया नया तरीका खोजा करते है। 

15 Tips to keep ATM, Debit Card, Credit Card or Net banking transaction safe.

एटीएम, डेबिट व् क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग सुरक्षित ढंग से कैसे इतेमाल करे। 

1. एटीएम सुरक्षित ढंग से कैसे इस्तेमाल करे। 
  1. जब आप एटीएम मशीन से रुपया निकाले तो पहले यह जरूर देख ले कि आपके पीछे कोई खड़ा न हो,
  2. एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड की पिन डालते समय पिन नंबर को बोले न,
  3. एटीएम मशीन से रुपया निकाल लेने के बाद अपना डेबिट कार्ड लेना न भूले,
  4. एटीएम मशीन छोड़ने से पहले एक बार अपने रूपये की गणना कर ले,
  5. एटीएम मशीन छोड़ने से पहले एटीएम मशीन की स्क्रीन पर यह अवश्य देखे। 
  6. यदि एटीएम मशीन में कोई दिक्कत होती है तो बैठे गॉर्ड से संपर्क करे। 
  7. यदि लेनदेन सम्बंधित या रूपये कट जाने पर लेकिन न मिलने पर बैंक से संपर्क करे। 
  8. रुपया निकालने के बाद निकलने वाले रसीद को ऐसे ही बाहर न फेकें। 
2. डेबिट व् क्रेडिट कार्ड सुरक्षित ढंग से कैसे इस्तेमाल करे। 
  1. ऑनलाइन टीवी डी० टी० एच०, मोबाइल रिचार्ज, ब्रॉडबैंड रिचार्ज, वाईफाई डिवाइस रिचार्ज करते समय, इन सभी सेवाओं को प्रदान करने वाली इनकी अधिकृत वेबसाइट या अधिकृत एप्लीकेशन के माध्यम से ही रिचार्ज करे। 
  2. ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए विश्ववसनीय कंपनी से ही शॉपिंग करे और इन कंपनी की अधिकृत वेबसाइट के यूआरएल की जाँच अवश्य करे। 
  3. ऑनलाइन खाना आर्डर करने के लिए विश्वसनीय होटल से ही आर्डर करे व् इन सभी होटल की अधिकृत वेबसाइट के यूआरएल की जाँच अवश्य करे। 
  4. ऑनलाइन रुपया ट्रांसफर करते समय बैंक द्वारा प्रदान की गयी सुविधा का ही प्रयोग करे व् बैंक की अधिकृत वेबसाइट के यूआरएल की जाँच अवश्य कर ले। 
  5. ऑनलाइन शैक्षिक संस्था में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करने से पहले यूआरएल की जाँच अवश्य करे। 
  6. डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का इस्तेमला करने से पहले और बाद में यह सुनिश्चित कर ले कि जो राशि या जो भुगतान आप करने जा रहे है वह वही है या नहीं,
  7. डेबिट व् क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के बाद रसीद अवश्य प्राप्त करे। 
3. नेट बँकिंग सुरक्षित ढंग से कैसे इस्तेमाल करे। 
  1. नेटबैंकिंग सुविधा प्रत्येक बैंको द्वारा प्रदान की जाने वाली ऐसी सुविधा है जो कि बिना कार्ड के किसी भी सेवा व् सुविधा के इस्तेमाल करने पर ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है,
  2. नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने से पहले आप सभी को यह ध्यान रखना होगा कि इसका उपयोग आप किसी अन्य व्यक्ति के लैपटॉप, डेस्कटॉप या कही बाहर नेट कैफ़े में नहीं करेंगे,
  3. नेट बैंकिंग का यूजर नेम व् पासवर्ड कही ऐसी जगह न नॉट करे जो सबके सम्पर्क में आसानी से न जाये, इसको सुरक्षित कही लिखे या अपने दिमाग में स्टोर करे। 
  4. नेट बैंकिंग का पासवर्ड समय -समय पर हफ्ते, महीने या 90 दिनों के अंतराल में बदलते रहे,
  5. नेट बैंकिंग का यूजर नेम व् पासवर्ड किसी भी व्यक्ति यानी किसी भी व्यक्ति को बिलकुल न बताये,

6 comments:

  1. pleasant post, stay aware of this fascinating work. It truly regards realize that this subject is being secured likewise on this site so cheers for setting aside time to talk about this! plenti.com/activate card

    ReplyDelete
  2. We've come a long way since the first credit card machine was launched in the market. Today there are different types of zero rate credit card processing, and you can choose the one that is best suited to your business needs.

    ReplyDelete
  3. Also, formation and usage of the depreciation fund which is the part of financial domain, belongs not to the distribution and redistribution of the national income (of newly formed value during a year), but to the distribution of already developed value. free money

    ReplyDelete
  4. It appears that banks are continually concocting new ways for us to take care of tabs and pull back cash. direct express

    ReplyDelete
  5. I learn some new stuff from it too, thanks for sharing your information. 소액결제 현금화

    ReplyDelete
  6. Some real estate agents earn a residual income off of rental properties. Owners of the property will pay the real estate agent a commission each month that the tenant is renting the property. Selling Merchant Services

    ReplyDelete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.