www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि सुरक्षित ढंग से डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करे ?
डेबिट कार्ड व् क्रेडिट कार्ड इसका उपयोग लगभग सभी कर रहे। यह आपको ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके प्रचलन से व्यक्ति को केश लेकर चलने पर होने वाली मुसीबतों का सामना करने से मुक्ति मिली। लेकिन जितनी सावधानी केश लेकर चलने पर बरतनी पड़ती थी, उसे ज्यादा अब डेबिट कार्ड व् क्रेडिट कार्ड साथ में लेकर कर चलने पर बरतनी पड़ेगी।
डेबिट कार्ड व् क्रेडिट कार्ड के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानेंगे।
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किन -किन प्रयोजन पर होता है ?
डेबिट कार्ड व् क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मुख्यतः रूपये के लेनदेन के उद्देश्य से किया जाता है। जैसे की :-
- स्कूल व् कॉलेज में प्रवेश लेने के वक्त प्रवेश फीस का भुगतान करने से लेकर, शिक्षण पूर्ण होने तक लगने वाली फीस का भूंगतान करने तक।
- प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय ऑनलाइन फीस का भुगतान करने के लिए।
- ऑनलाइन खरीदारी करते समय।
- अन्य परिस्थिति व् उपयोगिता के अनुसार डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना।
सुरक्षित ढंग से डेबिट कार्ड व् क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करे ?
डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लगभग सभी कर रहे है, मुख्य बात आती है इसका इस्तेमाल सुरक्षित ढंग से कैसे किया जाये। कुछ सुरक्षित उपाय है जैसे कि :-
- डेबिट व् क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान करते समय अपने पिन को सार्वजानिक करते हुए ऑनलाइन भुगतान करने वाली मशीन में न डालें।
- डेबिट कार्ड से एटीएम मशीन से रुपया निकलते समय ध्यान दे की कोई अन्य व्यक्ति एटीएम मशीन परिसर के भीतर न हो और यदि है भी तो पिन नंबर अकेले में छिपा कर डाले।
- डेबिट व् क्रेडिट कार्ड से जुडी किसी भी प्रकार की कोई भी गोपनीय जानकारी किसी भी व्यक्ति से फ़ोन कॉल , सन्देश, ईमेल या सोशल साइट पर शेयर न करे।
- डेबिट व् क्रेडिट कार्ड का पिन एक निश्चित समय के अंतराल में बदलते रहे, ताकि गलती से किसी को मालूम भी हो जाता है, तो वह पिन इनवैलिड साबित होगी।
एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने वाली बातें :-
- डेबिट कार्ड से एटीएम मशीन से रुपया निकालते समय ध्यान रखे कोई अन्य व्यक्ति एटीएम मशीन परिसर के भीतर न हो।
- एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड का पिन डालते समय ध्यान रखे की कोई भी व्यक्ति आपके अस्स पास या पीछे न खड़ा हो।
- एटीएम मशीन से रुपया निकाल लेने के बाद मशीन पर तब तक रहे जब तक मशीन की स्क्रीन पहले जैसे न हो जाये जब आप रुपया निकलने आये थे।
- एटीएम मशीन में रुपया निकालते समय किसी भी अन्य अनजान व्यक्ति की सहायता न ले।
- एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी सुविधा के सम्बन्ध में किसी अन्य अनजान व्यक्ति से न पूछे।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।