नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में हम जानेंगे कि साइबर स्टॉकिंग के खिलाफ शिकायत कैसे और कहाँ करें ? साइबर स्टाकिंग जो कि ऑनलाइन किसी अनजान महिला का पीछा करना, उसपर निगरानी रखना, अनजान व्यक्ति को सन्देश भेजना और दोस्ती करने को लेकर पीछा करना, साइबर फ्रॉड या अन्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए।
ऐसे ने में जो महिला साइबर स्टाकिंग का शिकार होती है , उसे कई समस्या का सामना करना पड़ता है। इस साइबर स्टॉकिंग की शिकायत कैसे और कहा करे ये जानते है।
1. साइबर स्टॉकिंग की शिकायत करने से पहले साक्ष्य जुटायें।
- सन्देश, फोटो, वीडियो या अन्य सामग्री ईमेल, फ़ोन , फ़ोन कॉल , whatsapp, facebook, instagram, twitter, snapchat, telegram या अन्य प्लेटफार्म पर प्राप्त हुई है ,तो स्क्रीन शॉट ले।
- प्रोफाइल लिंक का स्क्रीनशॉट ले।
- यदि कोई फोटो लगी है , तो उसका स्क्रीनशॉट ले।
- यदि कोई फ़ोन नंबर लिखा है तो उसक स्क्रीनशॉट ले।
- यदि कॉल करके जबरन संपर्क करने की कोशिश की जा रही तो फ़ोन नंबर।
साइबर स्टॉकिंग की शिकायत पीड़ित या उसके परिवार के किसी भी सदस्य द्वार की जा सकती है , इसके लिए ऑनलइन या ऑफलाइन विकल्प चुना जा सकते है।
1. ऑफलाइन साइबर स्टॉकिंग की शिकायत।
- साइबर स्टॉकिंग की घटना से सम्बंधित सूचना अपने क्षेत्र के नजदीकी थाने में जा कर सूचना लिखित या मौखिक ररूप से दी जा सकती है।
- सूचना देते समय वे सभी साक्ष्य की हार्ड कॉपी दे जो कि आपने स्क्रीनशॉट लिया था।
- संदिग्ध व्यक्ति से सम्बंधित जानकारी , जैसे कि यदि नाम ज्ञात है , फ़ोन नंबर हो तो, ईमेल आईडी, फोटो जो भी हो।
2. ऑनलाइन साइबर स्टॉकिंग की शिकायत।
पीड़ित या पीड़ित के परिवार वाले साइबर क्राइम पोर्टल अधिकृत वेबसाइट पर जाकर गुमनाम / अपनी पहचान प्रकट न करके भी साइबर स्टॉकिंग अपराध की शिकायत दर्ज कर सकते है। साइबर क्राइम की रिपोर्ट करते समय निम्न जानकारी दर्ज करनी होगी। जैसे कि :-
- घटना की जानकारी - सन्देश, फोटो, वीडियो या अन्य सामग्री प्राप्त होने, देखने का अनुमानित समय।
- रिपोर्ट करने में देरी होने का कारण ( यदि )
- राज्य।
- जिला।
- थाना।
- घटना कहा हुई - whatsapp, facebook, twitter, instagram, email.snapchat, telegram, website url , likedin. youtube या अन्य।
- 'घटना से सम्बंधित अन्य जानकारी का विवरण।
- संदिग्ध की जानकारी।
- मोबाइल नंबर , सोशल मीडिया प्रोफाइल आईडी , ईमेल।
- संदिग्ध का नाम ( यदि मालूम है तो )
- संदिग्ध की फोटो।
- अन्य विवरण।
- यह सभी जानकारी सही दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक कर शिकायत दर्ज हो जाएगी।



No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।