lawyerguruji

एसिड अटैक क्या है और एसिड अटैक करने वाले को सजा क्या होगी ? acid attack

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि " एसिड अटैक क्या है और एसिड अटैक करने वाले को सजा क्या होगी ?
सबसे गंभीर प्रकृति का अपराध एसिड अटैक , जिसे एसिड फेकना कहा जाता है, किसी व्यक्ति के प्रति किया गया यह अपराध उस शारीरिक रूप से क्षति कारित करता है साथ ही साथ मानसिक रूप से भी तोड़ देता है। व्यक्ति को एसिड अटैक के परिणामस्वरूप जो शारीरिक क्षति होती है वह स्थायी या अस्थायी दोनों हो सकती है , एसिड अटैक यानी ऐसा ज्वलन पदार्थ जिसके शरीर में पड़ने से उस शारीरिक स्थान की चमड़ी को तो क्षति कारित करता है साथ ही साथ ज्वलन प्रकृति होने के कारण पीड़ित जलन की अत्यधिक पीड़ा से पीड़ित रहता है।    एसिड अटैक जैसे गंभीर अपराध की रोकथाम के लिए कानून बने है। 

एसिड अटैक क्या है और एसिड अटैक करने वाले को सजा क्या होगी ?



इसके बारें में विस्तार से जानते है ?
  1. एसिड अटैक क्या है ?
  2. एसिड अटैक करने वाले को सजा क्या होगी ?
  3. एसिड अटैक पीड़िता को मुआवजा कितना मिलेगा ?
 इन सभी सवालों के जवाब को जानते है। 

1. एसिड अटैक क्या है ? 

एसिड अटैक यानी किसी व्यक्ति के शरीर या शरीर के किसी अंग पर एसिड को फेकना एसिड अटैक कहा जाता है ,एसिड अटैक जिसके परिणाम स्वरुप पीड़ित व्यक्ति को गंभीर शारीरिक क्षति होती है , साथ ही साथ मानसिक क्षति भी होती है, क्योंकि शरीर के जिस भी अंग या भाग में एसिड पड़ता है वह का भाग पूर्ण रूप से जल जाता है और अत्यंत पीड़ादायक होता है। 

एसिड अटैक के परिणामस्वरूप जो क्षति होती है वह निम्न क्षति है :-
  1. स्थायी क्षति,
  2. आंशिक नुकसान,
  3. अंगविकार,
  4. जलना,
  5. विकलांगता 
  6. विद्रूपित यानी बिगड़ जाना,
  7. निःशक्त बनाना,
  8. गंभीर रूप से क्षति,
  9. स्थायी विकृतशील दशा में डालना। 
ऐसी क्षति होने का मुख्य कारण एसिड का उसका संक्षारक प्रवृत्ति का होना, जिसका अर्थ किसी पदार्थ का वह गुण जो कि किसी जीव या सजीव के संपर्क में आने पर उसको धीरे धीरे नष्ट कर देता है , यानी उसके मूल प्रकृति को जला कर नष्ट कर देता है। 

उदहारण 
  1. चेहरे पर एसिड का प्रभाव उसको जला देना। 
  2. आँखों पर एसिड का प्रभाव आँखों को नष्ट कर देना यानी अँधा या काना बना देना ,
  3. कान पर एसिड का प्रभाव ऊपरी त्वचा को जला देना या भीतर जाने पर बेहरा बना देना ,
  4. शरीर के किसी भी भाग में एसिड का प्रभाव अति गंभीर होता है त्वचा को जला देना और उस स्थान को बिगाड़ देना जो वह पहले प्रकृति रूप से था। 
2. एसिड अटैक करने वाले को सजा क्या होगी ?

एसिड अटैक के सम्बन्ध में जो सजा का प्रावधान है ,वह किये गए एसिड अटैक और एसिड अटैक के प्रयत्न पर निर्भर करती है। 

1 एसिड अटैक करने वाले व्यक्ति को सजा क्या होगी ?

भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 124 उपधारा 1 के तहत अल्म आदि का प्रयोग करके स्वेच्छया घोर उपहति कारित करता है , यानी जो कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के शरीर के किसी भाग या किन्ही भागों पर ,उस व्यक्ति पर अल्म फेंककर या उसे अल्म देकर या किन्ही साधनों का प्रयोग करके ऐसी क्षति कारित करने के आशय या ज्ञान से की वह जनता है कि उससे ऐसी क्षति या गंभीर क्षति कारित हो जैसे कि :-
  1. स्थायी या आंशिक नुकसान कारित करता है,
  2. अंगविकार करता है ,
  3. जलाता है,
  4. विकलांग बनाता है,
  5. विद्रूपित करता है,
  6. निःशक्त बनाता है,
  7. घोर उपहति कारित करता है ,
  8. किसी व्यक्ति को स्थायी विकृतशील दशा ने डालता है 
ऐसा एसिड अटैक करने वाले व्यक्ति को कम से कम 10 वर्ष तक कारावास की सजा से अधिकतम आजीवन कारावास तक की सजा से दण्डित किया जायेगा और जुर्माने से भी दण्डित किया जायेगा। 

जुर्माने की जो राशि होगी वह पीड़िता के उपचार हेतु जो न्यायोचित होगी वह जुर्माना देना होगा और ऐसा जुर्माना पीड़िता को दिया जायेगा। 
  

2 एसिड अटैक का प्रयत्न करने वाले व्यक्ति को सजा क्या होगी ? 

भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 124 उपधारा 2 अल्म फेकने के प्रयत्न करने वाले व्यक्ति को दण्डित करने का प्रावधान करती है जिसके अनुसार जो कोई व्यक्ति , किसी व्यक्ति को स्थायी  आंशिक नुकसान कारित करने या अंगविकार करने या जलाने या विकलांग बनाने या विद्रूपित करने या निःशक्त करने या घोर क्षति कारित करने के आशय से उस व्यक्ति पर अल्म फेंकता है या फेंकने का प्रयत्न करता है या किसी व्यक्ति को अल्म देता है या अल्म देने का प्रयत्न करता है दोनों में से किसी भांति के कारावास से दण्डित किया जायेगा जिसकी अवधि 5 वर्ष तक कारावास से कम नहीं होगी किन्तु जो 7 वर्ष तक कारावास तक हो सकेगी दण्डित किया जायेगा और जुर्माने से भी दण्डित किया जायेगा। 

No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.