lawyerguruji

कैसे जाने कि अधिवक्ता पंजीकृत अधिवक्ता है या है ? advocate registration



www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में जानेंगे कि ' कैसे जाने कि कोई व्यक्ति पंजीकृत अधिवक्ता है या है ? अधिवक्ता का पंजीकरण कैसे जाने कि वह अपने राज्य की बार कौंसिल में रजिस्टर्ड है या नहीं ?

अधिवक्ता बनने के लिए विधि की शिक्षा पूर्ण करनी होती है उसके बाद राज्य विधिक परिषद में अधिवक्ता नामांकन के लिए पंजीकरण करवाना पड़ता है , वह अधिवक्ता का नाम नामांकित होता है राज्य विधिक परिषद  के रिकॉर्ड में , फिर COP के AIBE EXAM के लिए बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया में द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करना पड़ता है उसके बाद जाकर अधिवक्ता किसी भी न्यायालय में प्रैक्टिस करने का अधिकार रखता है। 

ऐसे में यदि कोई व्यक्ति यह जानना चाहे की कौन पंजीकृत अधिवक्ता है , इसके उसे अपने राज्य विधिक परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर आकर देखना होगा कि क्या अमुक अधिवक्ता नामांकित है या है ?

इसके लिए हम जानेंगे की 

कैसे जाने कि अधिवक्ता पंजीकृत अधिवक्ता है या है ? advocate registration



कैसे जाने उत्तर प्रदेश में कोई व्यक्ति पंजीकृत अधिवक्ता है या नहीं है ?

1. सब पहले बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा ताकि यह जाना जा सके की कोई अधिवक्ता पंजीकृत है और किसके पास COP है। 

कैसे जाने कि अधिवक्ता पंजीकृत अधिवक्ता है या है ? advocate registration

बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर आने पर सामने ऊपर की तरफ लाइन राइट साइड की ओर कई विकल्प है उनमे से एक है - Enrollments का इसपर क्लिक करने पर दो विकल्प आते है :-
  1. advocate on roll . 
  2. advocate on cop . 

2. Advocate on Roll 
कैसे जाने कि अधिवक्ता पंजीकृत अधिवक्ता है या है ? advocate registration

Advocat on Roll पर जब क्लिक करके अधिवक्ता के पंजीकरण को देखना चाहेंगे तो आपके पास उस अधिवक्ता का नामांकन नंबर होना चाहिए , यह नामांकन नंबर अधिवक्ता के नामांकन आईडी व् प्रमाणपत्र में लिखा होता है।
नामांकन नंबर जैसे आप दर्ज करेंगे और सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने उस अधिवक्ता की जानकारी सामने दर्शित होगी। 
  1.  एनरोल नंबर,
  2. अधिवक्ता का नाम,
  3. पिता / पति का नाम ,
  4. पता,
  5. जिला,
  6. नामाकंन की तिथि,
  7. डेट ऑफ़ ट्रांसफर,
  8. जन्म तिथि ,
  9. डेट ऑफ़ टीआर। 

3. Advocate on COP 
कैसे जाने कि अधिवक्ता पंजीकृत अधिवक्ता है या है ? advocate registration


Advocate on COP पर क्लिक करके अधिवक्ता के पंजीकरण को देखना चाहेंगे आपके पास उस अधिवक्ता का नामांकन नंबर और COP नंबर होना चाहिए , यहाँ पर दोनों में कोई भी दर्ज करके देख सकते है। नामांकन नंबर या COP नंबर इनमें से कोई भी एक दर्ज करते है , सबमिट पर क्लिक करने पर आपके सामने उस अधिवक्ता की जानकारी दर्शित होगी। 
  1. एनरोल नंबर,
  2. COP No.,
  3. अधिवक्ता का नाम,
  4. पिता / पति का नाम,
  5. पता,
  6. जिला,
  7. नामांकन की तिथि,
  8. जन्म तिथि। 
नोट :- ये तो तरीका है , उत्तर प्रदेश विधिक परिषद में नामांकित अधिवक्ताओं के नामांकन को देखने का, यदि आप अपने राज्य के अधिवक्ताओं के नामांकन को देखना चाहते है ,तो अपने राज्य के राज्य विधिक परिषद की आधिकारिक वेबसाइट में जा कर देख सकते है ,











No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.