lawyerguruji

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से होने वाले मनी साइबर क्राइम से कैसे बचे ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों ,

आज के लेख में हम जानेंगे कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से होने वाले मनी साइबर क्राइम से कैसे बचे ?  ये 21 वीं सदी जिसको हम एक आधुनिक युग कह सकते है क्योंकि इस इस युग ने व्यक्ति के जीवन को इस तरह से बदल दिया है जो कि पिछली कई सदियों से नहीं हुआ , बदलना भी पिछले युग की दें है , प्रकृति का नियम है बदलाव और विकास। आज के इस युग में ऐसा कौन होगा जिसे इंटरनेट , स्मार्ट फ़ोन और ऑनलाइन सुविधा के बारे में जानकारी न हो। सबके पास स्मार्ट -फ़ोन है वे इस ऑनलाइन की दुनियाँ में कई तरह के कार्यों को ऑनलाइन करना आसानी से जान गए है जैसे कि :-
  1. ऑनलाइन खाने के लिए आर्डर ,
  2. ऑनलाइन खरीदारी,
  3. ऑनलाइन रुपया ट्रांसफर,
  4. ऑनलाइन शिक्षण सम्बन्धी भुगतान ,
  5. ऑनलाइन रिचार्ज आदि। 

डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से होने वाले मनी साइबर क्राइम से कैसे बचे ?



अब इन सबके भुगतान के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग का होना अत्यंत आवश्यक हैं। तो हम जाने सुरक्षित तरीके के बारे में। 

डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , और इंटरनेट बैंकिंग को सुरक्षित ढंग से कैसे उपयोग करे क्या सावधानियां बरते ? 

1. डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड। 
  1. कार्ड की पिन बदलने के लिए हमेसा एटीएम का उपयोग करें या बैंक द्वारा निर्देशित कोई अन्य तरीका। 
  2. पिन ऐसी बनाये की कोई भी आसानी से उस पिन का अंदाजा न लगा पाए। 
  3. किसी भी व्यक्ति के सामने पिन चेंज न करें। 
  4. किसी भी व्यक्ति को पिन न बताये। 
  5. कार्ड की otp किसी को न बताये। 
  6. पिन को एक अंतराल में बदलते रहें। 
  7. कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बैंक जा कर संपर्क करें। 
  8. ऑनलाइन पेमेंट करते समय इस बात का ध्यान रखे कि जो राशि का भुगतान करना है उससे अधिक का ट्रांसक्शन न हो। 
  9. कार्ड के एक्सपायरी होने से सम्बंधित फ़ोन आने पर उस फ़ोन में मांगी जा रही कोई भी जानकारी न दे। 
  10. बैंक का कर्मचारी या अधिकारी होने का कोई व्यक्ति दावा करके आपके बैंक से सम्बंधित कोई जानकारी मांगे तो न दे। 
  11. कार्ड से सम्बंधित किसी भ्रामक या लुभावने विज्ञापन पर ध्यान न दे। 
  12. लौ इंटरेस्ट रेट के नाम पर अपने क्रेडिट कार्ड को अनजान व्यक्ति या बैंक के कर्मचारी या अधिकारी होने का दावा करने वाले व्यक्ति से अनधिकृत ढंग से न बदले। 
  13. अन्य सावधानियाँ बरते। 
2. नेट बैंकिंग।  
  1. नेट बैंकिंग का उपयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। 
  2. नेट बैंकिंग का यूजर नाम और पासवर्ड किसी को न बताये। 
  3. नेट बैंकिंग उपयोग के समय आने वाले opt नंबर को किसी भी व्यक्ति को न बताये। 
  4. नेट बैंकिंग का उपयोग सार्वजनिक स्थान में न करें। 
  5. नेट बैंकिंग का उपयोग सार्वजनिक wifi का इस्तेमाल करके न करें। 
  6.  नेट बैंकिंग से किसी अनजान व्यक्ति को भुगतान न करे। 
  7. नेट बैंकिंग के यूजर आईडी और पासवर्ड भूल जाने  पर सीधे अपने बैंक में जाकर संपर्क करें। 
  8. नेट बैंकिंग से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर अपने बैंक में जाकर संपर्क करके समस्या का हल पाए।  


No comments:

lawyerguruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.