lawyerguruji

कैसे जाने की भारत में स्थापित कोई कंपनी असली है या नकली ?

www.lawyerguruji.com
नमस्कार  मित्रों ,

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि भारत में स्थापित कोई भी कंपनी असली है या नकली या कैसे जाने की कोई कंपनी असली है या नकली ? कंपनी स्थापित कर उसके संचालन के लिए कम्पनी का रजिस्टर्ड होना अति आवश्यक है।   

उपरोक्त सवाल का जवाब जानना इसलिए जरुरी है कि जब कोई भी व्यक्ति किसी कम्पनी से जुड़ता है , इस विश्वास से कि कार्य करता और कई उम्मीदें होती है :-
  1. कम्पनी रजिस्टर्ड हो,
  2. वेतन ,बोनस और अन्य भत्ते समय -समय पर मिले,
  3. प्रमोशन होता रहे,
  4. कर्मचारी बीमा हो,
  5. कम्पनी में कार्यत रहे,
  6. ऐसे ही अन्य। 
पर हमे तकलीफ, मानसिक तनाव और अन्य तनाव तब होते है , जब हमे ये मालूम चले की जिस कम्पनी में कार्यरत है वह एक जाली कम्पनी है। 

how-to-check-company-registration-in-india-how-do-i-know-if-a-company-is-registered-in-india-how-do-you-check-if-a-company-is-a-registered-company


कैसे जाने कि कोई कम्पनी असली है या नकली ? 

कोई कंपनी जो भारत में स्थापित है वह रजिस्टर्ड है या नहीं यह जानने के लिए भारतीय सरकार की अधिकृत वेबसाइट मिनिस्ट्री ऑफ़ कारपोरेट अफेयर में जाके किसी भी कम्पनी के बारे में यह जान सकते है कि वह रजिटर्ड है या नहीं। 

1. मिनिस्ट्री ऑफ़ कारपोरेट अफेयर। 

भारत में  स्थापित किसी कम्पनी के बारे में जानने के लिए कि वह रजिस्टर्ड है या नहीं इसके इच्छुक व्यक्ति मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉरपोरेट अफेयर सरकार की अधिकृत वेबसाइट पर जाके देख सकते है। इसके होम पेज को निचे स्क्रोल करके प्रायः प्रयुक्त सेवाएँ / frequently used services पर दिखाई दे रहे विकल्पों में से view public document / आम दस्तावेज देखना पर क्लिक करना होगा।  

2. आम दस्तावेज देखना / view public document . 


view public document / आम दस्तावेज देखना पर क्लिक करने पर सामने ऐसा पेज खुलकर आएगा। जिसमे मांगी जा रही जानकारी आपको दर्ज करनी होगी। जैसे कि :-
  1. कम्पनी का नाम, या 
  2. कम्पनी CIN /FCRN , या 
  3. कम्पनी रजिस्ट्रेशन नंबर ,
  4. कंट्री ऑफ़ ओरिजिन ,
  5. राज्य। 
इनमे से किसी भी विकल्पों में से एक को चुनके मांगी जा रही जनकारी को दर्ज कर सबमिट कर देने पर सामने उक्त कंपनी की जानकारी आ जाएगी। 
जैसे कि :-
  1. CIN नंबर,
  2. कंपनी का नाम ,
  3. ROC कोड,
  4. रजिस्ट्रेशन नंबर,
  5. कंपनी केटेगरी,
  6. कंपनी सब -केटेगरी ,
  7. क्लास ऑफ़ कम्पनी ,
  8. AUTHORISED कैपिटल ,
  9. पेड उप कैपिटल,
  10. नंबर ऑफ़ मेंबर ,
  11. डेट ऑफ़ इनकारपोरेशन ,
  12. रजिस्ट्रेशन एड्रेस ,
  13. ईमेल आईडी,
  14. लिस्टेड और नॉट ,
  15. एक्टिव कम्प्लायंस,
  16. सस्पेंडेड एट स्टॉक एक्सचेंज ,
  17. डेट ऑफ़ लास्ट AGM,
  18. डेट ऑफ़ बैलेंस शीट ,
  19. कंपनी स्टेटस , ई - फाइलिंग ,
  20. चार्जेज ,
  21. डायरेक्टर। 






No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.