lawyerguruji

क्या है AIBE ? AIBE की पीरक्षा कौन दे सकता है ? AIBE की परीक्षा देने के लिए क्या करना होगा ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में आप सभी को " आल इंडिया बार परीक्षा - All India Bar Exam" के बारे में बताने जा रहा हु। इस परीक्षा को लेकर विधि के छात्रों के मन में विभिन्न प्रकार के सवाल उठा करते है,जैसे कि :-
  1. क्या है AIBE ?
  2. AIBE की पीरक्षा कौन दे सकता है ?
  3. AIBE की परीक्षा देने के लिए क्या करना होगा ?
इन्ही तीनो सवालों में आपको अपने सभी सवालो के जवाब मिल जायेंगे। 

all india bar exam क्या है AIBE ? AIBE की पीरक्षा कौन दे सकता है ? AIBE की परीक्षा देने के लिए क्या करना होगा ?


क्या है AIBE ?

AIBE - All India Bar Exam हिंदी में अखिल भारतीय बार परीक्षा। यह परीक्षा भारत में बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य देश में 2010 के बाद से विधि पास छात्रों द्वारा विधि व्यवसाय शुरू करने की इच्छा रखने वाले अपने राज्य की बार कौंसिल में पंजीकृत अधिवक्ताओं की विधिक योग्यता और क्षतमा को परख कर उन्हें विधि व्यवसाय शुरू करने के लिए एक वैध प्रमाण पत्र और पहचान पत्र देना होता है। 

AIBE पास करने वाले अधिवक्ताओं को बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया की तरफ से उनके राज्य के बार कौंसिल की ओर से एक अभ्यास का प्रमाणपत्र यानी सर्टिफिकेट ऑफ़ प्रैक्टिस व् पहचान पत्र मिलता है। इस प्रमाण पत्र व् पहचान पत्र में COP नंबर व् अधिवक्ता पंजीकरण संख्या लिखी होती है। 

AIBE की परीक्षा कौन दे सकता है ?

AIBE की परीक्षा के लिए योग्यता निर्धारित की गयी है, जिसके तहत कोई व्यक्ति AIBE की परीक्षा दे सकता है, ये योग्यता निम्न प्रकार से है :-
  1. एल०एल०बी० पास हो,
  2. एल० एल० बी० पास होने के बाद राज्य बार कौंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हो,
अधिवक्ता पंजीकरण पूर्ण होने के 2 वर्ष के भीतर ये परीक्षा देने के लिए आवेदन कर लेना चाहिए।  

AIBE परीक्षा देने के लिए क्या करना होगा ?

AIBE परीक्षा देने के लिए बार कौंसिल से पंजीकृत अधिवक्ता को परीक्षा आयोजित होने की तिथि की घोषणा होने पर आवेदन करना होगा, जिसके लिए वे आल इंडिया बार कौंसिल की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। 

आवेदन के समय लगने वाले दस्तावेज क्या होंगे ?

AIBE की परीक्षा देने के लिए स्टेट बार कौंसिल से पंजीकृत अधिवक्ता को आवेदन के समय निम्न दस्तावेजों की स्कैंड व् स्वः प्रमाणित कॉपी अपलोड करनी होगी, 
  1. स्टेट बार कौंसिल द्वारा जारी अधिवक्ता पंजीकरण प्रमाणपत्र,
  2. स्टेट बार कौंसिल द्वारा जारी अधिवक्ता पंजीकरण पहचान पत्र,
  3. आधार कार्ड,
  4. एक नई तुरंत की फोटों पूर्ण ड्रेस के साथ। 
AIBE में पूछे जाने वाले सवाल किन -किन किताबों से आते है  ? Syllabus for aibe 

AIBE परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल, आपके द्वारा विधि की शिक्षा में पड़ी गयी किताबों से ही पूछा जाता है, परीक्षा हाल में इन निम्न किताबो अपने साथ ले जा सकते है। ये विधिक किताबें निम्न है :-
  1. Constitutuional law,
  2. Indian Penal Code,
  3. Criminal Procedure Code,
  4. Code Of Civil Procedure,
  5. Evidence Act,
  6. Alternative Dispute Redressal Including Arbitrataion Act,
  7. Family law,
  8. Prfessional Ethics & Cases Of Professional Misconduct under Bar council of India Rules,
  9. Public Interest Litigation,
  10. Administrative laaw,'
  11. Compnay law,
  12. Cyber law,
  13. Lbour & Industrial law,
  14. Law Of Tort, including Motor Vehicle Act and Consumer Protection law,
  15. Law related to Taxation,
  16. Law Of Contract, Specific Relief, Property Laws, Negotiable Instrument Act,
  17. Land Acquisition Act,
  18. Intellectual Property Act.
  19. Environment LAw
 उपरोक्त विधिक किताबें आपको इंग्लिश व् हिंदी दोनों भाषाओँ में मिल जाएँगी। 


10 comments:

  1. मैने अभी अंतिम वर्ष लॉ की परीक्षा दी परिणाम सितम्बर में आएगा । मैं A I B Exam दे सकता हूँ क्या ।?

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने लेख को अच्छी तरह से नहीं पढ़ा, साफ -साफ बताया गया है कि एआईबीई कि परीक्षा के लिए अधिवक्ता के रूप मे पंजीकृत होना आवश्यक है ।

      Delete
    2. Thanku sir aap logo ke madhyam se uchit pramarsh mil jata hai... Register karane ke kya fees hai aur kon kon sa process hota hai kripya
      yah bhi sujhav pradan kare

      Delete
    3. फीस और प्रक्रिया के बारे मे लेख लिखा हुआ है आप ध्यान से देखे सब मिलेगा ।

      Delete
  2. December 2010 me registration to aib dena hoga

    ReplyDelete
  3. मेने LLB करने के बाद बार कौंसिल का rejection कर दिया वो भी आ गया, अब मुझे, AIBE का आवेदन केसे और कब करना है, मुझे केसे पता चलेगा कि आवदेन करना कब होगा,

    ReplyDelete
    Replies
    1. पंजीकरण पूर्ण होने के बाद, पंजीकरण संख्या मिलेगी । उसके बाद एआईबीई की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हो ।

      Delete
  4. Mai sales tax advocate hun kya mujhe ye agdam dena jroori hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. सर्टिफ़िकेट ऑफ़ प्रैक्टिस / सी॰ओ॰पी॰ नम्बर है आपके पास ।

      Delete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.