नमस्कार मित्रों,
आज का यह लेख खासकर ट्रांसजेंडर यानी अर्धनारी व्यक्तियों के लिए है। इस लेख में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में बताने जा रहा हु। ट्रांसजेंडर व्यक्ति अपने ट्रांसजेंडर होने का प्रमाणपत्र व् पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे।
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों व् संरक्षण के लिए ट्रांसजेंडर व्यक्ति के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019, को पारित किया गया। इस अधिनियम में ट्रांसजेंडर व्यक्ति के कई अधिकारों के बारे में बताया गया है जैसे कि :-
- समानता,
- शिक्षा,
- चिकित्सा,
- सामान व्यव्हार
- इन्ही में से एक ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र व् पहचान पत्र प्राप्त किये जाने का भी अधिकार प्रदान किया गया।
इसी को विस्तार से जानेंगे।
ट्रांसजेंडर व्यक्ति के ट्रांसजेंडर होने का प्रमाणपत्र व् पहचान पत्र प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सररकार द्वारा राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर पोर्टल की शुरुवात की गयी है, इस अधिकृत पोर्टल के माध्यम में प्रत्येक ट्रांसजेंडर व्यक्ति किसी भी उम्र का अपने ट्रांसजेंडर होने का प्रमाणपत्र व् पहचान पत्र की प्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने निवास स्थान पर बैठे कर सकेगा।
ऑनलाइन ट्रांसजेंडर व्यक्ति प्रमाणपत्र व् पहचान पत्र के लिए आवेदन कैसे करे ? step by step full guide
1सरकारी अधिकृत ट्रांसजेंडर पोर्टल।
आवेदक सबसे पहले भारत सरकार की अधिकृत ट्रांसजेंडर पोर्टल पर अधिकृत यूआरएल transgender.dosje.gov.in को लैपटॉप या डेस्क्टॉप में ब्राउज़र लिखकर इंटर की को दबाएगा , ऐसा करने पर आवेदक के सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा। जहाँ आवेदक को REGISTER HERE पर क्लिक करे।
2. आवेदक पंजीकरण।
आवेदक जब अधिकृत ट्रांसजेंडर पोर्टल पर आएगा तो उसे आवेदन करने से पहले आवेदक के रूप पंजीकृत होना होगा तभी आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। REGISTER HERE पर क्लिक करने पर कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा। मांगी गयी जानकारी करनी आवेदक द्वारा दर्ज की जाएगी।
- आवेदक का नाम,
- ईमेल,
- मोबाइल नंबर,
- राज्य,
- जिला।
यह सब दर्ज करने के बाद REGISTER पर क्लिक करे। सफलतापूर्वकपंजीकृत हो जाने पर आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर और ईमेल पर यूजर आईडी व् पासवर्ड पोर्टल द्वारा भेज दिया जायेगा।
3. लॉगिन करे।
पंजीकृत हो जाने के बाद यूजर आईडी व् पासवर्ड के जरिये लॉगिन करे। लॉगिन करने के बाद आवेदक के सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा।
आवेदन करे।
1. आवेदक पहली बार आवेदन कर रहा है,तो TRANSGENDER CERTIFICATE &IDENTITY CARD पर क्लिक करे।
2. यदि दुबारा आवेदन किया जा रहा है, तो आवेदक REVISED CERTIFICATE OF IDENTITY UNDER SEC7-7 & IDENTITIY CARD पर क्लिक करेगा।
आवेदक को आवेदन पंजीकरण संख्या सामने दिखाई देगी।
आवेदक अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प चुन सकते है।
4. TRANSGENDER CERTIFICARTE AND IDENTITIY CARD
- राज्य,
- जिला,
- अंग्रेजी अक्षरों में दिया हुआ नाम, जिस नाम से उसे पुकारा जाता है,
- अंग्रेजी अक्षरों में नाम जो वह स्वयं चुनना चाहता है,
- अंग्रेजी अक्षरों में वह नाम जो वह अपने सर्टिफिकेट में लिखवाना चाह रहा है,
- अभिवावक / संरक्षक का नाम,
- ईमेल,
- मोबाइल नंबर वह जो पंजीकरण करते समय दर्ज किया गया था,
- लिंग जो जन्म के समय,
- आवेदन में पंजीकृत लिंग,
- जन्म तिथि ,
- शैक्षणिक योग्यता,
- आय का स्रोत
दस्तावेज अपलोड करे।
दर्शाएं गए दस्तावेजों में एक चुन कर उस दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करे। यहाँ पर आपको निम्न दस्तावेजों को अपलोड करने के विकल्प मिलेंगे।
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- जन्म प्रमाण पत्र,
- मतदाता पहचान पत्र,
- राशन कार्ड,
- पासपोर्ट,
- बैंक पासबुक,
- मनरेगा कार्ड,
- जाति प्रमाण पत्र (sc/st/obc/other)
आवेदक के संपर्क का विवरण।
दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक अपना संपर्क विवरण स्पष्ट व् सही दर्ज करेगा।
- पत्राचार पता,
- स्थाई पता,
- शहर का नाम,
- पिनकोड,
यह सब करने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर आवेदन को सबमिट करे। इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा।
आवेदन के सफलतापूर्वक दाखिल हो जाने के बाद आपके सामने ऐसा पेज दिखाई देगा जहाँ आपको निम्न विवरण देखने को मिलेगा।
- आपके द्वारा किया गया आवेदन का प्रकार,
- आपके द्वारा दर्ज किया गया नाम,
- आपके द्वारा चुना गया नाम जो कि सर्टिफिकेट में लिखकर आएगा,
- जन्म तिथि,
- आवेदन के सफलतापूर्वक दाखिल हो जाने की स्थिति,
- आवेदन संख्या,
- सर्टिफिकेट,
- आइडेंटिटी कार्ड,
VIEW पर क्लिक करने के बाद आवेदक अपने आवेदन के विवरण को देख सकेंगे।
- आवेदन का प्रकार,
- आवेदक का राज्य, जिला,
- आवेदक का नाम,
- आवेदक द्वारा चुना गया नाम,
- आवेदक द्वारा चुना गया नाम जो प्रमाणपत्र में लिखा जायेगा,
- ईमेल,
- मोबाइल नंबर ,
- जन्म तिथि,
- जन्म के समय लिंग,
- आवेदन में पंजीकृत लिंग,
- शैक्षणिक योग्यता,
- पहचान प्रमाण पत्र,
- पता।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।