lawyerguruji

बारह साला/भार मुक्त प्रमाण पत्र क्या है? व् बारह साला/भारमुक्त प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार मित्रों,

आज के इस लेख में आप सभी को "बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र क्या है और इसकी आवश्यकता क्यों होती है ?और बारह साला का महत्व क्या है ? इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहा हु।  

जब कभी भी आप अचल संपत्ति लेने की सोचते या मन बनाते है तो आप उसके बारे में जितना हो सके उतनी जानकारी एकत्रित करने की अपनी पूरी कोसिस करते है, ऐसा इसलिए की संपत्ति विवादित न हो और उसमे किसी भी प्रकार का कोई लोन न हो। यदि ऐसी कोई समस्या आती है तो अवश्य आपको कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते है ।   

इन्ही सब से बचने के लिए आप उस संपत्ति की जाँच, खीज बीन अपने हद तक करते है, इन्ही खोज बीन में एक " बारह साला" भी आता है। 

इसको विस्तार से समझेंगे। 

बारह साला/भार मुक्त प्रमाण पत्र क्या है? व् बारह साला/भारमुक्त प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

क्या है बारह साला यानी भारमुक्त प्रमाण पत्र ?

बारह साला जो कि दो शब्दों से मिलकर बना है। यहाँ पहले शब्द बारह का अर्थ समान्यतः गणित के अंक 12 से है और साला का अर्थ साल से यानी वर्ष से है।  बारह साला का अर्थ हुआ बारह साल जिसका अभिप्राय अचल संपत्ति के 12 साल के अभिलेखों का सम्पूर्ण विवरण शामिल होता है यानी इन 12 सालो में अचल संपत्ति के साथ क्या -क्या हुआ ?

बारह साला / भार मुक्त प्रमाण पत्र ऐसा प्रमाण पत्र है जो कि रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1908 की धारा 57 व् रजिस्ट्रेशन मैन्युअल नियम 327 -328 के तहत सम्बंधित  संपत्ति के सम्बन्ध में रजिस्ट्री कार्यालय द्वारा जारी किया जाता है।  इस बारह साला / भार मुक्त प्रमाण पत्र में संपत्ति के भार मुक्त होने के सम्बन्ध मे जानकारी होती है। 

बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

जब भी आप कोई अचल संपत्ति लेने वाले होते है तो उसके बारे में जानने के लिए रजिस्ट्री कार्यालय में बारह साला के लिए आवेदन करते है यह जानने के लिए कि उस अमुक अचल संपत्ति में कोई भार तो नहीं है जैसे कि :-
  1. क्या उस संपत्ति में किसी भी प्रकार का कोई लोन है ?
  2. क्या वह संपत्ति, बंधक, पट्टे पर तो नहीं है ?
  3. क्या उस अचल संपत्ति में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है जैसे की भूमि, खेत का कोई भाग या अंश बिका तो नहीं है ?
  4. क्या अचल संपत्ति जैसे कि भूमि, खेत जो भी हो जिसे लेने जा रहे है क्या उसकी बिक्री पलही बार होने जा रही है या पहले कभी बिकी है, पुनः खरीदार उसे बेच रहा है ?
  5. क्या अचल संपत्ति का दाखिल - ख़ारिज हो गया है या नहीं ? 
  6. अचल संपत्ति से सम्बंधित वे सभी जानकारी प्राप्त होती है जिससे उस अचल संपत्ति के भारमुक्त होने की जानकारी प्राप्त होती है। 
बारह साला किसका किसका होता है ?
बारह साला खसरा, खतौनी व् रजिस्ट्री का होता है।
यदि खेती की भूमि लेने जा रहे है जिसकी पहले कभी बिक्री नहीं हुई तो ऐसे में उस खेती की भूमि की खतौनी व् खसरा का बारह साला के लिए उस स्थित भूमि के क्षेत्र की तहसील के लेखपाल कार्यालय में आवेदन किया जायेगा। 
ऐसी संपत्ति जिसकी बिक्री पहले हो चुकी है तो सीधी सी बात है कि रजिस्ट्री हुई होगी , तब ऐसे में इस संपत्ति के बारह साला के लिए उस स्थित भूमि, खेत, जमीन या अन्य अचल संपत्ति के क्षेत्र के रजिस्ट्री कार्यालय में आवेदन किया जायेगा।  

बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र की मांग कहाँ होती है ?
बारह साला / भारमुक्त प्रमाण पत्र की मांग निम्न कार्यालय में पड़ सकती है जैसे कि:-
  1. रजिस्ट्री कार्यालय में संपत्ति के रजिस्ट्री के समय। 
  2. अचल संपत्ति के बैनामे के समय बारह साला की मांग हो सकती है। 
  3. किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेते समय बारह साला की मांग होती है क्योकि जब किसान लोन लेगा तो वह अपने खेत, भूमि को बैंक में बंधक रखेगा, तो यह जानने  के  लिए क्या पहले कोई लोन लिया तो नहीं गया या बाकी तो नहीं है।  
  4. बैंक में संपत्ति को गिरवी रख कर लोन लेते समय , ऐसा इसलिए कि जिस संपत्ति पर पहले से लोन होता है उस पहले लोन के भुगतान से पहले दुबारा उसी गरीवी संपत्ति पर लोन नहीं मिलता। 
  5. अन्य अवश्यकताओं के से समय बारह साला की मांग हो सकती है।  

11 comments:

  1. मेरे पास पुश्तैनी जमीन है जो बहुत बड़ी गाटा संख्या का कुछ हिस्सा है मेरी खतौनी में मै संक्रमणीय भूमि धर हूँ ! कुछ साल पहले शिया बफ्फबोड॔ ने हाईकोर्ट से मुकदमा चलाया जिस में मेरे गाँव की अधिकतर जमीन को उन्होंने अपना बताया उस में मेरा भी गाटा संख्या है और कोर्ट ने उन्हें पजीसन की कार्यवाही करने का भी आडर कर दिया है तो क्या उस में मेरी पुश्तैनी जमीन भी चली जाएगी ।

    ReplyDelete
  2. रजिस्टर्ड वसीयत से मिले संपत्ति का भार मुक्त प्रमाण ऑब्लिक 12 साला मिल सकता है क्या वह मिलने के बाद कम मान्य होगा क्या जो डाउनलोड हुआ होगा वही या कहीं और से उसे वेरीफाई karna होगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. बारह साला क्यो निकलवाते है, पहले इसके पढ़ो ?

      Delete
    2. बारह साला सत्यापित करवाना होगा ।

      Delete
    3. कौन - कौन से अधिकारीगण से सत्यापित कराना होगा सिटी का मकान है मै उसको खरीदना चाहता हू तो मुझको तो मालूम करना ही होगा मकान का विवरण न सर जी।

      Delete
    4. मकान की रजिस्ट्री देखो ? मकान का असेसमेंट देखो ?

      Delete
    5. Online apply kr diya hai ab certificate download kese hoga

      Delete
  3. me apne document no ka password bhul gye pls bta do password kase reset krenge document ka

    ReplyDelete
  4. BARAH SALA DOCUMENT KA PASSWORD KHO GYE ISE RESET KASE KRENGE OR FILE KASEE DOWNLOAD KASE KRENGE

    ReplyDelete
    Replies
    1. जैसे पहले डाउनलोड किए ।

      Delete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.