www.lawyerguruji.com
नमस्कार मित्रों,
आज के इस लेख में आप सभी को "ऑनलाइन मेट्रीमोनियल धोखे से खुद को कैसे बचाए " इसके बारे सुरक्षा और बरतने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताने जा रहा हु।
आज के इस आधुनिक में जहाँ हर एक काम ऑनलाइन हो गया है वहाँ अब विवाह के लिए वर और वधु की तलाश भी ऑनलाइन हो रही है। देश में कई ऐसी ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट व् मोबाइल एप्लीकेशन है जिनके जरिये अब विवाह के लिए वर व् वधु की तलाश ऑनलाइन घर बैठे की जा सकती है,बस आपको अपने लड़के व् लड़की की प्रोफाइल बना कर पंजीकरण करना होगा। हालाँकि यह वेबसाइट व् एप्लीकेशन बहुत सुविधाजनक होती है और इनका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। माता पिता अपने लड़के व् लड़की के लिए रिश्ता खोज सकते है और मोबाइल नंबर के आदान प्रदान से बात चीत भी कर सकते है।
अब जहाँ एक तरफ किसी चीज में अच्छाई होती है तो बुराई भी होती है। ऑनलाइन धोखे होने वालो में से एक नाम ऑनलाइन मेट्रीमोनियल धोखा यानी ऑनलाइन वैवाहिक धोखा भी है। यदि हम ऑनलाइन वर और वधु की तलाश करते समय उचित सावधानी व् पूर्ण होसियारी से काम नहीं लेते है तो जरूर किसी न किसी ऑनलाइन साइबर अपराध व् धोखे के शिकार अवश्य हो जायेंगे।
तो आज हम इस लेख में यही जानेंगे की ऑनलाइन वैवाहिक धोखे से कैसे खुद को बचाये।
अब जहाँ एक तरफ किसी चीज में अच्छाई होती है तो बुराई भी होती है। ऑनलाइन धोखे होने वालो में से एक नाम ऑनलाइन मेट्रीमोनियल धोखा यानी ऑनलाइन वैवाहिक धोखा भी है। यदि हम ऑनलाइन वर और वधु की तलाश करते समय उचित सावधानी व् पूर्ण होसियारी से काम नहीं लेते है तो जरूर किसी न किसी ऑनलाइन साइबर अपराध व् धोखे के शिकार अवश्य हो जायेंगे।
तो आज हम इस लेख में यही जानेंगे की ऑनलाइन वैवाहिक धोखे से कैसे खुद को बचाये।
ऑनलाइन मेट्रीमोनियल धोखे से खुद को कैसे बचाएँ
यदि आप स्वयं या आपके माता पिता आपके लिए किसी अच्छे सुयोग्य व् संस्कारी जीवनसाथी की खोज ऑनलाइन मेट्रोमोनियल वेबसाइट या एप्लीकेशन से कर रहे है, तो आपको ऐसा करते समय बहुत ही सावधानी बरतनी होगी और पूर्ण जानकारी के आधार पर व् बुद्धिमत्ता के साथ आगे कदम उठाना चाहिए। यदि आपसे थोड़ी सी भी चूक या असावधानी होती है तो आप साइबर अपराध व् धोखे के अवश्य शिकार हो सकते है।
तो अब जानेंगे कि मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान देने वाली बात।
तो अब जानेंगे कि मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान देने वाली बात।
1.अधिकृत व् वेरिफाइड मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करे।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन ने विवाह के लिए ऑनलाइन जीवन साथी की तलाश करना बहुत ही आसान बना दिया है जिसके जरिये हम अपने अनुसार वर व् वधु की खोज कर उसने संपर्क कर सकते है।लेकिन मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन में उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करने से पहले निम्न बातो पर ध्यान अवश्य दे ताकि साइबर अपराध व् धोखे के शिकार होने से बचे।
- जिस मेट्रीमोनियल वेबसाइट या एप्लीकेशन का उपयोग करने जा रहे है क्या ये अधिकृत व् वेरिफाइड और सुरक्षित है।
- मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के बारे में अपने मित्रो, परिवारजनों से सलाह अवश्य ले और उसके बारे में अधिक जानकारी एकत्रित करे।
- यदि आपके जानने में कोई ऐसा हो जिसने ऑनलाइन जीवन साथी को खोज कर विवाह किया है तो उससे अवश्य बात करे।
- मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन की प्रमाणिकता व् सत्यता की जाँच अवश्य करे।
- मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन की समीक्षा यानी उपयोगकर्ता की इनके प्रति राय क्या है अवश्य जान ले।
2.मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन में पंजीकरण के लिए एक नई ई-मेल आईडी बनाये।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये जीवन साथी की तालाश करने के लिए पंजीकरण हेतु प्रत्येक उपयोगकर्ता को एक नई ई -मेल आईडी बनानी चाहिए। यदि आप अपने उस ई-मेल आईडी का उपयोग पंजीकरण के लिए करते जिसका उपयोग आप अपने निजी कार्य के लिए कर रहे तो हो सकता है आपके ई-मेल में साइबर अपराधी द्वारा कोई न कोई छेड़खानी कर आपको हानि पहुँचाई जा सकती है।
3.मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये जीवनसाथी की खोज के बारे में अपने परिवार को अवश्य बताये।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन में जीवन साथी की खोज के लिए बनाई गयी प्रोफाइल के बारे में अपने परिवार में माता -पिता, अपने बड़े भाई व् बहनों या किसी अन्य जानकार पारिवारिक सस्दय को अवश्य बताये। जहाँ आपके द्वारा अपने व् परिवार से सम्बंधित कोई जानकारी ऑनलाइन शेयर की जाती है ऐसी स्थिति में आप अपने पारिवारिक सस्दय को जानकारी अवश्य दे होने ताकी वे सतर्क रहेंगे। कुछ ध्यान देने वाली बातें जैसे की :-
- अपनी जानकारी शेयर करने से पहले माता-पिता व् परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति से विचार विमर्श अवश्य कर ले।
- उस लड़के या लड़की के बारे में पारिवारिक सस्दयों को अवश्य बताये जिनकी तलाश आप अपने जीवनसाथी के रूप में कर रहे है।
- जोड़ी मिलने पर ऑनलाइन होने वाली चैट में उन सभी आवश्यक व् जरुरी बातों को अपने पारिवारिक सदस्यों तक जरूर शेयर करे।
4.मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये जीवनसाथी के लिए जोड़ी मिलने के बाद बैकग्राउंड जाँच जरूर करे।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन जीवनसाथी की खोज के बाद जोड़ी मिलने पर लड़का व् लड़की दोनों के बैकग्राउंड की जाँच अवश्य करे। यहाँ बैकग्राउंड से मतलब निम्न है :-
- लड़के के लिए रिश्ता खोजा गया है तो लड़की क्या करती क्या है।
- लड़की के लिए रिश्ता खोजा गया है तो लड़का क्या करता है।
- लड़का या लड़की यदि जॉब कर रहे है तो कहाँ और किस कंपनी या कार्यालय में।
- दोनों की पारिवारिक स्थिति क्या है।
- दोनों के परिवार में सदस्य कितने है।
- समाज में व्यवहार कैसा है।
- कहाँ के मूल निवासी है।
- अन्य तरीको से लड़का या लड़की के बारे में जानकारी अवश्य एकत्रित करे।
5.मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये जोड़ी मिलने के बाद बातचीत व् मुलाकात सार्वजानिक स्थान में करे।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये विवाह के लिए जीवन साथी की खोज के बाद मिलने के लिए सार्वजानिक स्थान में ही मिले कही ऐसी जगह न मिले जहाँ आस पास व् दूर -दूर तक कोई नजर न ए। मिलने से पहले ध्यान देने वाली बातें जैसे कि :-
- लड़का व् लड़की बातचीत के लिए ऐसे स्थान में मिले जिसकी जानकारी उन दोनों के परिवार को हो।
- अकेले मिलने के लिए कभी न जाये अपने साथ किसी न किसी को अवश्य ले जाये।
- शाम या रात को बातचीत करने के लिए मिलने से मना करे।
6.मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन चैटिंग व् मिलने पर सवाल जवाब करे।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन जीवनसाथी की खोज के बाद चैटिंग करते समय व् सार्वजनिक स्थान पर मिलने पर लड़का व् लड़की दोनों एक दूसरे से आपस में कई तरह से सवाल जवाब करे जैसे कि :-
- क्या करते या करती हो,
- शिक्षा कहाँ से प्राप्त की,
- परिवार में कितने लोग है,
- मूल निवास स्थान कहाँ पर है,
- भाई व् बहन कितने है,
- अन्य बातें जिससे कि एक दूसरे अधिक को जान सके।
7.मेट्रिमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन में जीवनसाथी की खोज व् जोड़ी मिलने पर व् चैट के समय रूपये की मांग पर इंकार करे।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये जीवनसाथी की खोज करते समय जोड़ी मिलने पर व् ऑनलाइन चैट व् मोबाइल पर फ़ोन पर बात करते समय यदि लड़के या लड़की की तरफ से रूपये को लेकर मांग की जाती है तो ऐसे में रूपये की मांग पर देने से मना करे। क्योकि कई बार ऐसा होता है कि दोखाधड़ी करने वाले गिरोह द्वारा अपनी नकली प्रोफाइल बनाकर ऐसे ही लोगो को लूटने का काम किया जाता है। पहले तो आपका विश्वास हासिल करेंगे और मौका पाते ही आपसे रुपयों की मांग ऐसे करेंगे की आप मजबूर हो जायेंगे जैसे कि :-
- परिवार में रुपयों की बहुत आवश्यकता है,
- दुर्घटना में गंभीर चोट आ गयी है,
- माता पिता के इलाज के लिए,
- अन्य बहाने जो बना सके आपसे रूपये की मांग करने के लिए।
8.मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन में विदेशी प्रोफाइल पर विशेष ध्यान दे।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये यदि आप अपने लड़के या लड़की के लिए विदेशी लड़की या लड़का खोज रहे है तो निम्न बातो पर अवश्य ध्यान दे ताकि आप किसी धोखे के शिकार न हो :-
- विदेशी प्रोफाइल की जाँच अच्छे से करे,
- विवाह के लिए तभी राजी हो जब आमने सामने मुलाकात हो जाये,
- विदेश के निवास स्थान से सम्बंधित दस्तावेजों की वैधता की जाँच अवश्य करे,
- विवाह के लिए विदेशी लड़के या लड़की के सम्बन्ध में दूतावास से जानकारी प्राप्त करे,
- विदेशी लड़का या लड़की जिस देश के निवासी है, वे वहां कहाँ किस कंपनी व् कार्यालय में कार्य कर रहे,
- विदेशी लड़के व् लड़की से जुडी उनसे सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को हर एक तरीके से हासिल करे।
9.मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन में निजी जानकारी शेयर न करे।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये जीवन साथी की खोज करते समय चैट करते वक़्त अत्यंत ध्यान देने वाली बात यह है कि आप कभी भी अपनी निजी जानकारी कभी शेयर न करे जैसे कि :-
- नाम,
- फोटो,
- ई-मेल आईडी,
- मोबाइल नंबर,
- निवास स्थान पता,
- डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग का यूजर नेम व् पासवर्ड,
- अन्य महत्वपूर्ण व् गोपनीय जानकारी मांगे जाने पर भी न शेयर करे।
10.मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन में निजी व् संवेदनशील फोटो न शेयर करे।
मेट्रीमोनियल वेबसाइट व् एप्लीकेशन के जरिये ऑनलाइन जीवन साथी की खोज करते समय व् चैटिंग करते समय लड़का व् लड़की अपनी संवेदना शील फोट कभी न शेयर करे और यदि उनके माता पिता इन वेबसाइट व् एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे है तो वे भी अपने लड़के व् लड़की की कोई ऐसी फोटो न भेजे व् शेयर करे। ऐसा करने से उनको किसी न किसी गंभीर मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है जैसे :-
- ब्लैकमेलिंग,
- रुपयों की मांग,
- अश्लील वेबसाइट पर फ़ोटो का प्रकाशन।
- अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिए आपकी फोटो का इस्तेमाल।
No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।