lawyerguruji

सिविल न्यायालय में वाद/मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया क्या है Procedure for filing a case/suit in a civil court

www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोस्तों,
आज के इस लेख में आप सभी को बताने जा रहा हु कि "सिविल न्यायालय में वाद/मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया क्या है" वाद दायर या दाखिल करने की प्रक्रिया कैसे होती है और वाद दायर होने के बाद की प्रक्रिया क्या होती रहती है जब तक की न्यायालय अपना अंतिम फैसला नहीं सुना देता है इस सब बातों के बारे में हर व्यक्ति जानना चाहता है। 


वाद दायर करने की प्रक्रिया के बारें में जानने के अधिक  उत्सुकता नए अधिवक्ताओं (lawyers) को होती है। यह उत्सुकता होनी भी चाहिए क्योकि इसी से उनका काम चलना है, जितनी उत्सुकता होगी इतना ही आपको  न्यायिक कार्यवाहियों ज्ञान होगा जितना अधिक ज्ञान होगा तभी आप न्यायिक कार्यवाही करने में सफल होंगे।

तो चलिए अब हम सिविल न्यायालय में सिविल वाद दायर करने से लेकर अंतिम निर्णय तक की प्रक्रिया के बारे में एक -एक करके जाने।

सिविल प्रक्रिया संहिता 1908 में सिविल वाद के दायर करने से लेकर अंतिम निर्णय और प्रथम अपील, द्वितीय अपील और पुनर्विलोकन तक की प्रक्रिया के बारे ने प्रावधान किया गया है।


सिविल न्यायालय में वाद/मुकदमा दायर करने की प्रक्रिया क्या है Procedure for filing a case/suit in a civil court

सिविल वाद दायर करने से लेकर अंतिम निर्णय तक की प्रक्रिया।

1. आदेश 1 - वादों के पक्षकार। 
न्यायालय में किसी भी वाद / मुक़दमे के दायर होने का मुख्य कारण दो पक्षकारो के मध्य हुआ विवाद होता है, जो की पीड़ित पक्षकार उस विवाद के न्यायिक निपटारे के लिए अपने क्षेत्र के क्षेत्राधिकार वाले न्यायालय में मुकदमा किसी अधिवक्ता के जरिये लड़ता है। प्रत्येक विवाद में दो पक्षकार होते है वे कौन होते है इसके बारे में भी जान लिए जाये। 
पहला पक्षकार जो पीड़ित होता है जो न्यायालय में अनुतोष की प्राप्ति के लिए वाद/मुकदमा किसी अधिवक्ता के जरिये दायर करता है उसे वादी कहाँ जाता है।  जिस व्यक्ति के खिलाफ वादी मुकदमा दायर कर अनुतोष की प्राप्ति चाहता है उस व्यक्ति को प्रतिवादी कहाँ जाता है। 

2. आदेश 3 मुकदमा दायर करने के लिए अधिवक्ता करना। 
दो पक्षकारों के मध्य हुए सिविल विवादों के निपटारे के लिए पीड़ित पक्षकार को अनुतोष प्राप्त करने के लिए सिविल अधिवक्ता के जरिये सिविल न्यायालय में वाद / मुकदमा दायर /दाखिल कराना होता है। अब मुकदमा दायर करने के लिए पीड़ित पक्षकार जो कि वादी है, उसको अपनी ओर से एक अधिवक्ता करना होता है, जो कि वादी की  तरफ से न्यायाधीश के समक्ष वाद तथ्यों को पेश कर मुकदमे से सम्बंधित अन्य कार्यवाही करता है। 

अधिवक्ता किसी पक्षकार की ओर से मुकदमा तभी दायर कर सकेगा या लड़ पायेगा जब उस अधिवक्ता का नाम और हस्ताक्षर  वकालतनामे में अंकित हो जो की उस अधिवक्ता को वादी की और से मुकदमा दायर और लड़ने के लिए विधिक रूप से अधिकृत करता है। 

3. वकालतनामा - वकालतनामा एक विधिक दस्तावेज है, जिसमे मुकदमे से सम्बंधित कुछ विवरण लिखित होते है जैसे कि :-
  1. सिविल न्यायालय का नाम,
  2. वादी का नाम,
  3. प्रतिवादी का नाम,
  4. अधिवक्ता का नाम,
  5. अधिवक्ता के हस्ताक्षर,
  6. एक वादी हो या अधिक तो उन सबके हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगेगा। 
4. आदेश 4  मुकदमा दायर करना। 
वकालतनामा तैयार हो जाने के बाद अब अधिवक्ता वादी की ओर से मुकदमा दायर करने और लड़ने के लिए अधिकृत हो जाता है।  मुकदमा दायर करने के लिए लिखित दस्तावेज तैयार करने होते है जिसको वादपत्र कहाँ जाता है जिसके द्वारा वाद की शुरुवात होती है। यह वादपत्र न्यायालय या उसके द्वारा नियुक्त किये गए किसी अधिकारी के समक्ष पेश किया जायेगा। हर वादपत्र में संहिता के आदेश 6 और आदेश 7 के नियमो का अनुपालन किया जायेगा जहाँ तक ये नियम लागु किये जा सकते है।  

मुकदमा दायर करने के लिए वादपत्र में क्या क्या लिखा जाता है ?

आदेश 7 वादपत्र - सिविल प्रक्रिया संहिता आदेश 7 वादपत्र का प्रावधान करता है, आदेश 7 नियम 1 में वाद पत्र में लिखे जाने लेन वाले विवरण के बारे में बताता है।
  1. उस न्यायालय का नाम जिसमे वाद/मुकदमा दायर करना है,
  2. वादी का पूरा नाम, पिता के नाम के साथ निवास स्थान,
  3. प्रतिवादी का पूरा नाम पिता के नाम के साथ निवास स्थान,
  4. वाद दायर करने की आवश्यकता का विवरण,
  5. वाद वे तथ्य जिनसे वाद हेतुक गठित है और वाद की शुरुआत कब हुई, कहाँ उत्पन्न हुआ, कैसे उत्पन्न हुआ और किस स्थान पर उत्पन्न हुआ,
  6. उन तथ्यों को लिखा जाना जो की न्यायालय को अधिकारिता है कि वह उस अमुक वाद को सुन सके,
  7. न्यायालय शुल्क,
  8. उन अनुतोष का भी लिखा जाना जिनके लिए वादी दावा  करता है,
  9. वाद तथ्यों के दावे के सत्यापन का विवरण। 
  10. दिनांक,
  11. वादी/ वादीगण के नाम व् हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान। 
वादपत्र एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके जरिये न्यायालय में वाद /मुक़दमे की कार्यवाही की शुरुवात होती है, इस वादपत्र में वादी की व्यथा और मांगे जाना वाला अनुतोष लिखा होती है जो कि न्यायाधीश के समक्ष पेश होता है।
न्यायालय की कार्यवाही 

5.  प्रतिवादी के लिए समन का निकालना जाना और उसकी तामील होना। 
न्यायालय में मुकदमा दायर हो जाने के बाद प्रतिवादी को समन भेजा जाता है, जो की एक ऐसा लिखित दस्तावेज है जिसमे उसके खिलाफ मुकदमा दायर होने का विवरण और न्यायालय में हाजिर होने की निश्चित तारीख भी लिखी होती है।  प्रतिवादी इस दिन न्यायालय में हाजिर होकर अपने खिलाफ दायर किये गए मुकदमे का उत्तर लिखित अभिकथन के माध्यम से दे।

लिखित बयान दाखिल करने की प्रक्रिया 

6. प्रतिवादी की ओर से जवाब दावा / लिखित अभिकथन / प्रतिदावा दाखिल करना। 
आदेश 5 के तहत समन निकालें जाने के बाद प्रतिवादी का न्यायालय में हाजिर होकर दावे का जवाब देना होता है। यही से मुकदमे की प्रथम सुनाई शुरू हो जाती है।

आदेश 8 लिखित अभिकथन एक ऐसा दस्तावेज है, जो की प्रतिवादी की ओर से वादी द्वारा दाखिल किये गए वादपत्र के जरिये मांगे गए अनुतोष या दावों का बचाव प्रस्तुत करता है। दूसरे शब्दों में कहे तो वादपत्र में लिखित वादी के दावों का जो जवाब प्रतिवादी अपनी प्रतिरक्षा में न्यायालय के समक्ष दाखिल करता है, ऐसे लिखित दस्तावेज को लिखित अभिकथन कहाँ जाता है।

7. वाद से सम्बंधित दस्तावेजों को न्यायालय के समक्ष दाखिल करना। 
 न्यायालय दोनों पक्षकारों को उसके वाद से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों को दाखिल करने का अवसर देती है कि वह नियत की गयी तारीख के भीतर अपने अपने वाद के पक्ष में उन दस्तावेजों को दाखिल करे जिन पर वे विश्वास रखते है ये दस्तावेज उसके दावें को सिद्ध करने के लिए आवश्यक है। इन दस्तावेजों को न्यायालय के समक्ष अंतिम सुनवाई से पहले ही दाखिल करने होते है।

8 .  मुद्दों की विरचना/निर्धारण। 

सिविल प्रक्रिया संहिता आदेश 14 नियम 1 में वाद से सम्बंधित मुद्दों के निर्धारण की बात की गयी है जो की न्यायालय के द्वारा उचित मुद्दों का निर्धारण किया जाता है। न्यायाधीश द्वारा वाद से सम्बंधित मुद्दों को तैयार जाता किया जाता है जिसके आधार पर बहस और गवाहों से पूछताछ की जाती है। मुद्दे दो प्रकार के होते है, पहला तथ्य सम्बन्धी मुद्दे और दूसरा कानून सम्बन्धी मुद्दे।

9. कमीशन रिपोर्ट। 
यदि वाद में कमीशन जारी हुआ तो उसकी रिपोर्ट आने के बाद उस कमीशन रिपोर्ट का डिस्पोजल होगा। न्यायालय किसी भी वाद में कमीशन जारी करता है ताकि :-

  1. किसी व्यक्ति की परीक्षा के लिए,
  2. स्थानीय जाँच के लिए,
  3. लेखाओं की परीक्षा के लिए या उसका समायोजन करने के लिए,
  4. विभाजन करने के लिए,
  5. वैज्ञानिक, तकनिकी या विशेषज्ञ जाँच करने के लिए,
  6. ऐसी संपत्ति का विक्रय करने के लिए जो जल्द नष्ट होने वाली प्रकृति की हो,
  7. ऐसी संपत्ति जो वाद के लंबित रहने तक न्यायालय के अभिरक्षा में हो,'
  8. कोई अनुसचिवीय कार्य करने के लिए 

10. न्यायालय द्वारा पक्षकारों (वादी और प्रतिवादी )की परीक्षा। 
ऊपर बताई गयी कार्यवाही पूर्ण हो जाने पर न्यायालय द्वारा पक्षकारों की परीक्षा के लिए एक दिन निर्धारित किया जायेगा जिस दिन पक्षकारों को न्यायालय में हाजिर हो कर गवाही देनी होगी।
सिविल प्रक्रिया संहिता आदेश 10 न्यायालय द्वारा पक्षकारों की परीक्षा के बारे में प्रावधान करता है। इसमें दोनों पक्षकारों के अधिवक्ता एक दूसरे के गवाहों से सवाल जवाब करते है, अधिवक्ता द्वारा गवाहों से सवाल वादपत्र और लिखित अभिकथन में लिखित विवरण के आधार पर ही पूछे जाते है। पक्षकारों की परीक्षा का सार लिखा जायेगा और वह अभिलेख का भाग होगा। लिखित गवाही की तीन प्रतियाँ होंगी जो कि एक न्यायालय में दायर मुकदे की फाइल में दाखिल होगी, एक वादी के अधिवक्ता को दी जाएगी और एक प्रतिवादी के अधिवक्ता को दे जाएगी।  न्यायालय के पास जो लिखित गवाही होगी उसमे बयानकर्ता के हस्ताक्षर होंगे।

जब दोनों पक्षकारों के गवाहों के लिखित बयान न्यायालय के समक्ष हो जाते है, शेष गवाह कोई नहीं बचता तो न्यायाधीश वाद की अंतिम सुनवाई के लिए एक तारीख निर्धारित करता है। उस अंतिम तारीख को दोनों पक्ष करों के साथ दोनों अधिवक्ताओं को न्यायालय में वाद की अंतिम सुनवाई के हाजिर होना होता है।

11. वाद की अंतिम सुनवाई/  अंतिम तर्क। 
गवाहों के बयान हो जाने के बाद वाद की अंतिम सुनवाई के लिए निर्धारित की गयी तारीख को न्यायालय के समक्ष वादी और प्रतिवादी दोनों के अधिवक्ता वाद के सम्बन्ध में अपने अपने तर्क श्रीमान न्यायधीश के समक्ष रखते है।

12.वाद में  निर्णय सुनाने की तारीख। 
श्रीमान न्यायाधीश द्वारा वादी और प्रतिवादी के अपने अपने पक्ष में प्रस्तुत किये गए तर्कों को सुनकर या लिख कर उस पर वाद से सम्बंधित तथ्यों पर विचार करते है। न्यायहित में वाद के तथ्यों के आधार पर श्रीमान न्यायाधीश अपना निर्णय आर्डर शीट पर लिखते है। आदेश सुनाने की एक तारीख निर्धारित की जाती है उस दिन वादी और
प्रतिवादी दोनों अपने अपने अधिवक्तओं के साथ न्यायालय के समक्ष उपस्थ्ति होते है। न्यायाधीश द्वारा जो निर्णय किया जाता है वह सुनाया जाता है। अब यह निर्णय वादी या प्रतिवादी के पक्ष या विरुद्ध भी हो सकता है।

13.आदेश की प्रमाणित प्रति। 
जिस पक्ष के पक्ष में निर्णय सुनाया जाता है, उस पक्ष को न्यायालय द्वारा वाद में किये गए निर्णय के आदेश की  एक प्रमाणित प्रति दी जाती है, जिसमे न्यायालय की मुहर लगी होती है। आदेश एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमे किसी सिविल न्यायालय के निर्णय औपचारिक अभिव्यक्ति होती है, जो की डिक्री नहीं है।  

104 comments:

  1. अगर कोई ज़मीन पर पुराना घर बना है जिसमें कोई नहीं रहता है तो क्या वह दूसरे की ज़मीन से रास्ता माँग सकता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. अगर कोई ज़मीन खोली है उस जमीन लगा हुआ मुहल्ला रहता है और जमीन वाले रास्ता नहीं देना चाहता इस इस्ती में क्या कर चाहिए

      Delete
    2. Are Bhai unki jamin he kholi wo kyu rasta denge tume haram ki pese se bani he kya kholi inks hi Barabar he tum hi galat ho or wo kya koi bhi wo vo nhi denga rasta tum hi dusra rasta dekho

      Delete
    3. Agar kisi ne koi road par Norman kiya h aur jda vale koi karvahi nahi karte to kya karna chaiye

      Delete
    4. Agar koi rihaisi ilake me food factri chala raha h to kaha complaned karni chaiye

      Delete
    5. कैसी फ़ूड फ़ैक्टरी ?

      Delete
  2. मेरा पिताजी 1982मे टाइटल सुट केस में हार गया था मैं उस केस को पुनः लड़ना चाहता हूं कृपया मार्गदर्शन करे

    ReplyDelete
  3. अगर मेरा वाद सच्चा है लेकिन मेरे पक्ष में कोई गवाही देने वाला व्यक्ति नही मिले तो क्या होगा ।

    ReplyDelete
  4. Mene case krwaya h aur m mr gya to kya mera case koi aur ld skta h

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ, आपके बाद आपके विधिक उत्तराधिकारी वाद मे पक्षकार बन वाद लड़ सकते ह । अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढे लिंक यह है। https://www.lawyerguruji.com/2019/08/22-order-22-of-cpc-death-marriage-and.html

      Delete
  5. Sir agar Papa ki jamin par fraudly koi aadmi stamp may likva lata hai ki inki jamin maynay karid liya hai to uskay liye Kya karna chaye

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्टाम्प पेपर पर क्या तुम्हारे पिता जी के हस्ताक्षर हैं ?

      Delete
    2. Sir Mera papa hisha ni dunga bol Raha h ab me kya karu

      Delete
  6. Sir Mera papa or Mera cha-cha log hisha ni dunga bol Raha h ..ab me kya karu

    ReplyDelete
    Replies
    1. पूरा मामला क्या है ?

      Delete
    2. Sir mujhe sasural walo ne poison de diya tha jiski maine shaikayat police ko ki to mere sasural walo ne jhoot bol diya k zeher maine khud khaya aur gawah bhi iktthe kr liye...mai kya kru

      Delete
    3. पुलिस नही सुन रही तो एसपी को शिकायत करो ।

      Delete
    4. पुलिस नही सुन रही तो एसपी को शिकायत करो ।

      Delete
  7. सर जी हम सिविल केस में दावा अथवा कमीशन रिपोर्ट आनलाइन कैसे देख सकते हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. सिवल केस सम्बंधित जानकारी के लिए इस लिंक पर दिए गए लेख को पढ़े - https://www.lawyerguruji.com/2019/03/what-is-e-court-app-how-to-check-court.html?m=1

      कमीशन रिपोर्ट ऑनलाइन देखने की व्यवस्था नहीं है ।यह आपको न्यायालय स्वयं जाकर कर देखना होगा , जिसके लिए आप अपने वकील से सम्पर्क करे ।

      Delete
  8. Koi farji tarike se mukadama kara deta hai to kya kara chahiye or us pr nirmad kara sakta hai ki nhi

    ReplyDelete
  9. जैसे कीहमारी जमीन में कोई मुकदमा करना चाहता दीवानी दायर करना चाहता है तो था उसकी आसपास कोई जमीन नहीं होती तब उसके लिए क्या करना होता है क्या यह मुकदमा संभव है दायर हो जाएगा 56/20

    ReplyDelete
  10. Sir Jai Hind

    Kisi ne meri jamin per kabja kar rakha hai aur use nahi release kar raha hai pichle ek sall se jhut bhol raha hai ki mai hi aapki jamin purchase kar lunga abhi keh raha hai ki kisi ke bap me dum hai to laker dikhaye chahe aap hai ya fir sarkar, sir meri help kare

    Thanks
    Prince

    ReplyDelete
  11. sir aapse phone pe baat karni hai no do

    ReplyDelete
  12. थाने मे शिकायत करो ।

    ReplyDelete
  13. पुष्पेंद्र सिंह एडवोकेट वेस्ट यूपी बुलन्दशहर सिविल न्यायालय में वाद/मुकदमा दायर करने के लिए संपर्क करे। 9410633650

    ReplyDelete
  14. Sir
    Meri sagai ek ladki se hui thi
    Pr us ladki se baat karne ke baad mujhe us ladki ki aadate sahi nahi lagi to mene shadi ke liye mna kr diya h ab ladkiwale mujhe pr mukadma karne ja rahe h me kya karu

    Meri help kijiye plea.

    ReplyDelete
  15. Sir
    Meri sagai ek ladki se hui thi
    Pr us ladki se baat karne ke baad mujhe us ladki ki aadate sahi nahi lagi to mene shadi ke liye mna kr diya h ab ladkiwale mujhe pr mukadma karne ja rahe h me kya karu

    Meri help kijiye plea.

    ReplyDelete
  16. Sir
    Meri sagai ek ladki se hui thi
    Pr us ladki se baat karne ke baad mujhe us ladki ki aadate sahi nahi lagi to mene shadi ke liye mna kr diya h ab ladkiwale mujhe pr mukadma karne ja rahe h me kya karu

    Meri help kijiye plea.

    ReplyDelete
    Replies
    1. किस आधार पर मुक़दमा दायर करने को कह रहे है ?

      Delete
    2. sir Kya aap ka contact number mil sakta hai

      Delete
  17. Dear sir,
    Agar kisi ladki ke sadi me uske pitaji ne 20 dismil zamin bech kar uski sadi kar di , toh kya baad me woh ladki pitaji ke bache hue zameen par suit kar sakta hai .{{ Maan lijie us ladki ka uske baap ke sampati me 18 dismil ka hissa tha }}
    Plz sir ans me.

    ReplyDelete
    Replies
    1. उत्तराधिकारी क्रम मे ही मेलगी । यदि पिता की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी और विवाहित पुत्र या अविवाहित पुत्री जीवित है तो उनको मिलेगी । यदि केवल विवाहित पुत्री है तो उसको मिलेगी ।

      Delete
  18. 1922 ki khatwani ya b.1 hai to court case

    ReplyDelete
  19. Ek jamin jis par 3 sons aur ma ka nam hai . 3 sons apna apna share bech diye lekin sell deed me 3 sons alag alag 1/3 Share darj hai . It means mother ka share bhi bhech patra me darj ho gaya hai jabki ma ka signature and photo nahi hai(2006).
    2017 me ma mar jati hai
    3 sons ka nam barasat me chadh jata hai.
    2019 me kharij dakhil ho gaya.
    Kya ma ka Share 3sons ko mil sakta hai.kayami me dikhaya gaya hai ki jamin k 4 shareholders hain to har ek ka apna apna share 1/4 hoga. Is adhar par kya nyay mil payega.means 3sons ko ma ka share mil payega.please sir jarur reply karen

    ReplyDelete
    Replies
    1. तीनों बच्चो को बराबर मिलेगी ।

      Delete
  20. सर मैंने एक आराजी नम्बर की जमीन बाउंड्री वाल सहित की रजिस्ट्री अपने माँ के नाम से ली है जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है पर शह खातेदार मेरिभी जमीन पर कब्जा किया है और उसमें घुस गया है जबकि ठीक सामने उसका मकान भी है पर मुझे परेसान करने के लिए महिलाओ का सहारा लेकर मेरी भूमिधरी की जमीन पर कब्जा किया हुआ है कफी प्रयास के बाद भी पुलिस और sdm कब्जा खाली नही करा पा रहे है मैं क्या करू मुझे उचित राय दे
    आपका मैं हमेशा आभारी रहूंगा।

    ReplyDelete
  21. प्रणाम सर, मैं अपना पैत्रिक अचल सम्पति में हक अधिकार पाने के सम्बन्ध में कुछ सवालों का जवाब जानना चाहता हूँ ,क्रुप्या मुझे मार्ग दर्शन कराने के लिए सहायता प्रदान करें, मैं एक अनाथ हूं! परन्तु मेरे पुर्बजों के नाम रयति खतियान में खाता नम्बर-1+2+3कुलरकबा-48,17क्रुषिभूमि है ,पंजी 2में32.17ऐकड मेरे पिताजी के नाम दर्ज है! परन्तु लगान तय नहीं है! मामला उच्च न्यायलय रॉंची झारखंड में चल रहा है !???

    ReplyDelete
  22. Mere papa k nam se civil court me case chalrha hai aur wo last stage me hai kya mai unko gavahi k liye pese kr sakta hu

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने वकील से पूछो क्या मुकदमा गवाही पर लगा है ?

      Delete
    2. Ha laga hai pr waqil bol rahe hai ki abhi peshi date nhi diya ja raha hai kya karun sir plz help me.

      Delete
    3. तुम एक काम करो कि जिस कोर्ट न0. मे मुकदमा चल रहा है, उस कोर्ट के कार्यालय मे जाकर वहाँ से अपनी फ़ाइल मे लगी अगली सुनवाई कि तिथि देखों।



      Delete
  23. Sir mere chak ka rasta sijra me nahi h or na hi lekhpal bta rah h jo rasta h wo kuch logo ne kabja Liya or jaha unke plot h waha nahi dusre chak me bna liye ab main kya karu civil case ya crpc 135 please Sir batao

    ReplyDelete
  24. Sir meri gram sabha m purvjo ki jagah h hamari 40years s nio b sarkari indra awas bana h.20/2/21 ko sir maine apna makan nirmad karya lagaya jispe pados m rahne walo n aptti ki bole hamara is jameen ka patta h 1970 s.50 year bad aaj bivad kr rhe h.aur sir ji unki age 1970 m 16 year age thi aisa kaise sambhab h.

    ReplyDelete
  25. Sir ? Awadi jameen k patte k liye kya age chaiye.

    ReplyDelete
  26. Sir muje ye bataye ki makan bnne k baad or jisse jameen kharidi uske marne ke bad uska ldka mukadma kiya h...kya hamari jameen or ghar hmse chhin jayega..registrt pakki h bs uspe vikreta k ghar koi sadasya gawaah nhi h..jldi btaye sir

    ReplyDelete
  27. किस आधार पर मुकदमा किया है ?

    ReplyDelete
  28. Sir, taluka civil court me kes chalu hai ,
    Mai kes har jau to konse court me apil kar sakta hu

    ReplyDelete
  29. Vo keh ra h ki inhone hmara ghar todkr mkan bnaya h...hmne inhe ye hissa ni dusra hissa diya h ...jbki registry me vhi jgh h

    ReplyDelete
  30. Sir me vadi hu lekin mera stay kharij ho gaya hai jamin sammilit thi dewani ka mamla hai to kya me mukdama jeet pauga..

    ReplyDelete
  31. सिविल कोर्ट में दोनों बहनों द्वारा हक त्याग (ई रजिस्ट्री) उपरान्त धोखाधड़ी देने का केस दर्ज आवेदन धारा 35 न्याय शुल्क अधिनियम द्वारा किया गया हैं जबकि कोर्ट फीस भरने के लिये कोर्ट पहले ही एक साल से कह रही थी पर फिर फीस में छूट दे केस पंजीकृत किया गया पर बहने सक्षम है कोर्ट ने BPLकार्ड के कारण फीस में छूट दी है यह कोर्ट फीस में छूट कैसे वापस होगी । वादीगण सक्षम हैं यह साबित होने उन्हे क्या कोर्ट फीस भरनी पड़ेगी ? हक त्याग विलेख पूर्णत: विधि संगत है व तहसील कोर्ट द्वारा भी 6 माह विवादित नामात्रण हक त्याग सही पाये जाने पर हम दोनों भाईयों के पक्ष में रहा व अभी खेती की बही नहीं बनी है आगे कोर्ट में केस कितना समय लगेगा । विधिसंगत हक त्याग होने पर भी पिछले एक साल से कभी तहसील तो कभी SDM कोर्ट में परेशान हुए ओर अब सिविल कोर्ट में कृपा उचित मार्गदर्शन करें आपके द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सलाह हमे विधि अनुसार कार्य करने में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती हैं । धन्यवाद

    ReplyDelete
  32. R/sir sec 138 Nia me vicharan ke samay pariwadi ki death hone par unke warsano ko liya ja sakta h ya nahi

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ अपने वकील से बात करें ।

      Delete
  33. Hello Sir,
    Ak query h kya kisi Civil Suit k pending rhte hue property ko Gift Deed k through sell kiya ja skta h?
    Property ak widow old lady ki h or uspe us lady ka dohita kabja krna chah rha h, use pareshan krne k lye vo civil suit file kr diya or wife se dv b lagva diya h.
    SDO court ne use khali krne ka aadesh de diya h jispe vo stay le kr baitha h. Ab old lady us property ko sell krna chah rhi h, kya ye possible h?

    ReplyDelete
    Replies
    1. जब तक न्यायालय का उस विवादित संपत्ति पर कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक उस संपत्ति पर किसी भी प्रकार का कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है । आपके अनुसार विपक्षी के पास स्टे ऑर्डर भी है ।

      Delete
    2. Sir agar property ka case pending hai final nahi hua toh kya property ki wasiyat ki jasajti hai

      Meri mummy k naam makan yha jinki death hogyi 2010 mein ab papa ne 2022 mein vasiyat kisi or k naam karke mereko bedhakal kardiya main ekloti santan hu mummy papa ki
      Or 2013 se case bhi daal rakha tha civil court main maine vo case ladne nahi aaye or xparty hogye ab lekin vasiyat bnadi hai kya wasiyat valid hai

      Delete
  34. लालडोरा के अन्दर घर के सामनें व दो गलियों के बिच खाली जगह को मेरे पुर्वजो ने‌ पशुओ के बाडे़ के लिए पर्योग किया परन्तू बाद में उनके निर्माण खत्म हो गऐ। हमारा दावा लालडोरा मुक्त अभियान में रिजेक्ट कर दिया गया कि जगह खाली हे गली का हिस्सा हैं। सिविल कोर्ट में क्या हम जित सकते हें। उसमें एक निजी नाला हे चबुतरा हे और कुछ स्थान खाली हे। मेरे पास लिखित सबुत नहीं हें मोखिक सबुत‌हें जो गावं के एक दो बुढे़ व्यक्ति हे। कृप्या कोई ठोस सुझाव दें।

    ReplyDelete
  35. इसमें बताया गया है कि हमने जमीन 2004 खरीदी थी तो उसमें बेचैन किया गया था जो कि रिश्ते में मौसा जी लगता है दोनों आपस में साढू भाई है हमारे को साडू के नतीजे समय को टाल तारा जब इसका कर्जा माफ हो जाएगा आपके नाम रजिस्ट्री करवा दूंगा तो उसने उसने हमारे नाम रजिस्टर ना करवा कर दूसरे के नाम रजिस्ट्री करवा दी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप कौन है इस मामले मे ?

      Delete
    2. कहाँ बताया गया है ?

      Delete
  36. मेरे मकान के आम रास्ते पर किसी ने भैरु चबूतरा निर्माण कर रखा है। जो कि अवैध है। उसके पास कोई भूमि दस्तावेज नहीं है। उसने मेरा रास्ता रोक रखा है।
    क्या मैं इस अवैद्य कब्जे को हटवा सकता हूं

    ReplyDelete
  37. मेरे मकान के आम रास्ते पर किसी ने भैरु चबूतरा बना रखा है। उसके पास उस जमीन से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है। इस चबूतरे कारण मेरे मकान का रास्ता रुका हुआ है।
    क्या मैं इस अवैध कब्जे वाले चबूतरे को अपने रास्ते से हटवा सकता हूं??????

    ReplyDelete
    Replies
    1. जब निर्माण हो रहा था तब कहाँ थे ?

      Delete
    2. गलत उत्तर

      Delete
  38. sir🙏
    sir. mere papa aur chacha 2 bhai hay
    lekin mere baba chacha ke ghar aksar rahte hy aur aaye din mere papa ko dhamki dete hy ki mai apni sari property inko de dunga. aur wah sari property paitrik property hay.to kya yah sambhav hy

    ReplyDelete
  39. sir mere Papa and chacha 2 bhai hay mere baba aksar mere papa ko dhamki dete hy ki mai sari property inko de dunga. sari property paitrik hy .n ki baba ne kharida hy to kya a sambhav hy ki 1 putra ko chod kar 1 ko hi sab de sakte hy please sir help me 🙏

    ReplyDelete
  40. sir mere Papa aur chacha 2 bhai hay mere baba aksar mere papa ko dhamki dete hy ki mai sari property inko de dunga.sari property paitrik hy n ki baba ne kharida hy to kya sambhav hy ki sabhi putra ko chod kr 1 putra ko sari property diya ja sakta hy jo ki paitrik property hy please sir help me 🙏

    ReplyDelete
  41. सर मेरा रकबा कम है उसके लिए हमने हकबरारी का मुकदमा दर्ज कराया है और साथ ही स्टे ऑर्डर भी लिया है हमारा रकबा पूरा किए बगैर उसपर गलियारा निकल रहे है स्टे ऑर्डर दिखाने पर भी उस पर काम चला दिया किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं है क्या करे हम

    ReplyDelete
    Replies
    1. किसको स्टे ऑर्डर दिखाया ?

      Delete
  42. 138 in act ka case h sir check bounse ka jamanat mil paygi non bailable warrant m

    ReplyDelete
    Replies
    1. जमानत के लिए आवेदन करो तब मालूम होगा ।

      Delete
  43. 𝐒𝐢𝐫.𝐤𝐲𝐚 𝐩𝐮𝐫𝐚𝐧𝐚 𝐦𝐮𝐤𝐚𝐝𝐦𝐚 𝐩𝐡𝐢𝐫 𝐬𝐞 𝐜𝐡𝐚𝐥𝐮 𝐡𝐨 𝐬𝐚𝐤𝐭𝐡𝐚 𝐡 .𝐦𝐮𝐤𝐚𝐝𝐦𝐚 𝐜𝐡𝐨𝐝𝐞 𝐡𝐮𝐞 8 𝐬𝐚𝐚𝐥 𝐡𝐨 𝐠𝐲𝐚 𝐡.

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस मुकदमे मे क्या हुआ, उसके संबंध मे आदेश की नकल निकलवाओं ।

      Delete
  44. Sir agar 2 logo k bech property case chal raha hai yoh bech mein vasiyat bn sakte hai or vo vasiyat valid hogi

    Mom k naam ki property ki baap bete mein case chal raha hai toh kya baap apne bete ko bedkhal karke property kisi or ko desakta hai

    ReplyDelete
  45. मुकदमा क्यो दर्ज किया ?

    ReplyDelete
  46. sir civil suit 2009 se chal raha hai prativadi ne jawabdava bhi prastut kiya uske baad case ex-party decide bhi hua phir gawahi ke liye vapas remand hua gawahi bhi vadi or prativadi ki ho chuki hai lekin prativadi ki beti ab balik ho gai or vo apna seprate jawabdava file karna chah rahi hai. aisa hone par to sari prakriya dobara ho jayegi phir issue banenge phir gawahi hogi or mamla khicha jayega. aisa koi citation hai kya jo vadi ke paksh me ho ki prativadi ko jawabdava file karne ka adhikar na ho

    ReplyDelete
    Replies
    1. अभी मुकदमा किस स्टेज मे है ?
      मुकदमे के पक्षकार कौन -कौन है ?

      Delete
  47. Sir ji 4 peshi ho gaya prativadi ne javab pesh nahi kiya hai, ab aage mai kya krun

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या इन चार पेशियों मे एक बार भी प्रतिवादी हाजिर हुआ ?

      Delete
  48. सर मेरे पिता जी ने दो शादियां किया है पहली पत्नी से दो पुत्र हैं दूसरी पत्नी से दो पुत्र व एक पुत्री है जमीन पिता जी के नाम से है जो कि पैतृक संपत्ति है पहली पत्नी व उसके पुत्रों को सम्पत्ति में हिस्सा देने से इन्कार कर रहा है दूसरी पत्नी व उसके पुत्रों के लिए जमीन विक्रय कर खर्च कर रहे हैं 9 बीघा जमीन में दो बीघा जमीन पहली पत्नी व उसके पुत्रों को दिया है वह जमीन भी चोरी छिपे विक्रय करने की योजना बना रहे हैं न्यायालय में हकबरारी व जमीन विक्रय कर रोके जाने की अपील किया हूं जो कि पिता के द्वारा मुकदमा वापस लेने के लिए डाराया धमकाया जा रहा है कहते हैं जो जमीन दे रखा हूं वो भी ले लूंगा क्या ऐसा हो सकता हैं जवाब चाहिए सर जी

    ReplyDelete
    Replies
    1. सर सिविल केस (सरकारी कार्यालय) पे समन की तामील होने के बाद भी कोर्ट मे प्रतिवादी हजिर नही होता तो Ex parte order होता है या नही.

      Delete
    2. सर कोई वादी (सरकारी कार्यालय) पे सिवील केस दर्ज करता है और समन की तामील होने के बाद भी कोई सरकारी कर्मचारी (प्रतिवादी) कोर्ट मे हाजिर नही होता तो क्या होता है

      Delete
  49. मैंने एक प्लाट खरीदा था विदुर नगर मै 30/50 का 243 B Rajesh तायड़े से number is रजिस्ट्रार विक्रेय पत्र के माध्यम से 5 साल बाद कोई पार्टी आती है और कहती है ये मेरा प्लाट है दोनों का सिविल शूट चल रहा है कोर्ट मै बाद मै फिर एक संस्था आती है विदुर नगर ग्रह निमार्ण सहकारी वो कहती हैं ये प्लाट हम ने किसी को नहीं बेचा है और मेरे खिलाफ फौजदारी कैस डलवा दिया थाने में अब मै क्या करू जब की मै तो खुद पीड़ित हूं खरीदार हूं

    ReplyDelete
  50. सर मैं 9 सालों से किराये पर रहता हूँ , मेरे मकानदार ने जबरन लिखवा लिया है कि एक महीने में कमरा खाली कर दूँगा और इसमें पुलिस की भी सांठ गाँठ है तो क्या वो कागज़ कोई मायने रखता है।

    ReplyDelete
  51. Sir sdm court me me prativadi hu or mujhe likhit me jvab pes Krna h to me kese kru

    ReplyDelete
  52. hello sir mere bhai ne kush logon se karz liya jiske chalte father ne usse warn kiya but wo nhi mana or ab ghar se farar bhi hai or un logon se ab meri pury family ki jaan ko khatra hai or jo ghr mere father k naam se hai usme logon ne lock laga diye hain pury family ghr se be ghr hai complain bhi kya hai but koi responce nhi h ....plz give me some sujjestion .....isme me meri court help krskta hai kya ?

    ReplyDelete
  53. Original suit kya h. Agr summon for disposal suit aya h to court me jana jruri hota h kya.

    ReplyDelete
  54. कोई मुकदमा दायर हुआ है, उसी के संबंध मे समन आया है , समन मे जो तारीख लिखी है न्यायालय के समक्ष हाजिर हो ।

    ReplyDelete
  55. भूमि बंटवारा टाइटल केश में वाद फाइनल बहस पर है, मैं अपनी जमीन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रमाण न्यायालय में पेश करना चाहता हूं, तथा अपनी जमीन और प्रतिवादी की जमीन का प्लॉट इन्क्वायरी करवाना चाहता हूं। कैसे होगा कृपया बताएं ? (पहले यह सब नहीं हुआ था )

    ReplyDelete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.