ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये ? How to apply duplicate driving licence online in up

ड्राइविंग लाइसेंस के खो जाने, चोरी हो जाने के बाद क्या करे ?
मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 3 के तहत सार्वजानिक स्थान पर वाहन चलाने के लिए सभी व्यक्तियों के पास RTO द्वारा जारी किया गया एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस का होना अति आवश्यक है, यदि कोई भी व्यक्ति बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो उस व्यक्ति पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही होगी और जुर्माने से दण्डित किया जायेग।
ऐसे में अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया, चोरी हो गया तो आपको नजदीकी पुलिस थाने में जाकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवानी होगी और एफआईआर की प्रति लेनी होगी जो की आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए दस्तावेज के रूप में RTO को डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म के साथ देनी होगी।
एक शपथ पत्र भी बनवाना होगा, जो इस बात का प्रमाण पत्र होगा कि अपने सम्बंधित अधिकारी के सामने सपथ ली है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया, चोरी हो गया है।
ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये ?
ऑनलाइन डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब और भी आसान हो गया है क्योकि सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने parivahan web portal को चालू कर दिया है जिसकी मदद से आप घर बैठे नया ड्राइविंग लाइसेंस और डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है और इस parivahan web poratl पर और अनेक परिवहन से सम्बंधित सुविधाएं दी गयी है।
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ आसान से स्टेप है उनको जान लेते है :-
1. सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या मोबाइल के ब्राउज़र url :- sarthiparivahan.gov.in को डाल कर सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय की वेबसाइट पर आना होगा, आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको राज्य चुनना होगा और आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा।
- निवास प्रमाण पत्र :- आधार कार, पासपोर्ट, राशन कार्ड।
- आयु प्रमाण पत्र :- पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा की मार्कशीट।
- मेडिकल सर्टिफिकेट :- फॉर्म 1 जिसे एक प्रमाणित सरकारी डॉक्टर के द्वारा हस्ताक्षरित किया जाना है।

Sir Duplicate Licence apply karne ke kitne din ke bad milega.
ReplyDeleteshailendra
जब आपने डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए भुगतान किया होगा तो उसमे समय बताया गया होगा.
Deletedupliket dl ketne din baad milta hai
ReplyDeleteMinimum 15 days or maximum 1 month.
Deleteपोस्ट पढ़िए पूरा लिखा है इसमें क्या दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी ।
ReplyDeletesir mera lisence ban gaya h lakein rto office wale de nahi rahe h linsence lene ke liye kya process karni padegi
ReplyDeletelicence मांगने पर क्या बोल रहे।
DeleteWow! Such an amazing and helpful post this is. I really really love it. It's so good and so awesome. I am just amazed. I hope that you continue to do your work like this in the future also hazard perception test
ReplyDelete