lawyerguruji

ऑनलाइन साइबर क्राइम की शिकायत कैसे और कहा करे ? Where and how to lodge complaint against cyber crime?

www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोस्तों,
आज का यह लेख साइबर क्राइम के विषय में है कि साइबर क्राइम के खिलाफ शिकायत कहाँ और कैसे दर्ज करे क्योकि आजकल के इस तकनिकी युग में ऐसा कोई नहीं जो सोशल साइट पर न हो या सोशल साइट का इस्तेमाल न करता हो। जहाँ एक तरफ लोग इन सोशल साइट, एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनों से बात करने में या जुड़े रहने पर कर रहे है वही कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे लोगो को धमाके में,  यौन शोषण, ब्लैकमेल, चाइल्ड प्रोनोग्राफी, अन्य अपराधों को अंजाम देने में इन्ही सोशल साइट का इस्तेमाल कर रहे है।
Where and how to lodge complaint against cyber crime ऑनलाइन साइबर क्राइम की शिकायत कैसे और कहा करे।


साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल क्या है ?
साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल एक ऐसा रिपोर्टिंग पोर्टल है जो कि भारत सरकार द्वारा साइबर क्राइम को रोकने और इस पर लगाम लगाने के लिए एक अहम् कदम उठाया है जो पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं को ऑनलाइन साइबर क्राइम से सम्बंधित अपराधों की शिकायत दर्ज करने की एक बहुत ही सरल सुविधा प्रदान की है। इस साइबर क्राइम रिपोर्टल के माध्यम से पीड़िता और शिकायतकर्ता घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से ऑनलाइन साइबर अपराधों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते है। और इस साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल की खास बात यह भी है कि पीड़िता और शिकायतकर्ता एक अनाम व्यक्ति के रूप में अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है और पीड़िता और शिकायतकर्ता को अपनी पहचान को बताने की कोई जरूरत नहीं है। 

 साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में किन साइबर अपराधों से सम्बंधित शिकायत दर्ज कर सकते है ?
अभी वर्तमान में साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल कुछ विशेष साइबर अपराधों के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करने की अनुमति देती है जो की गंभीर साइबर अपराधों की श्रेणी में आते है जैसे:-
  1. ऑनलाइन चाइल्ड प्रोनोग्राफी,
  2. चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मटेरियल,
  3. रेप / गैंग रेप। 
साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल में अनाम (Anonymously) व्यक्ति के रूप में शिकायत कैसे दर्ज करे ? 
साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से चाइल्ड प्रोनोग्राफी, चाइल्ड सेक्सुअल एब्यूज मटेरियल, रेप/गैंग रेप से सम्बंधित ऑनलाइन शिकायत घर बैठे कर सकते है,  इस पोर्टल में शिकायत दर्ज करना बहुत ही आसान है जिसको कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति कर सकता है जिसको इंटरनेट और कंप्यूटर की थोड़ी सी जानकारी है, और जिनको नहीं है उनके लिए यहाँ हम ऑनलाइन शिकायत दर्ज कैसे करे आसान से 4 चरण में बताने जा रहे है। 

पहला चरण-  सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूर के इंटरनेट ब्राउज़र को खोलना होगा और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल की अधिकृत वेबसाइट के यूआरएल को लिखना होगाजो कि www.cybercrime.gov.in के नाम से है। इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा जिसमे से आपको report anonymously में जा कर क्लिक करना होग।
Online cyber crime complaint with cyber crime reporting portal.

दूसरा चरण -  Report anonymously क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको के pop-up सन्देश आएगा जिस पर आपक ok बटन पर क्लिक करना होगा।
Online cyber crime complaint with cyber crime reporting portal.


 तीसरा चरण - ok  पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल आएगा जिसमे आपके द्वारा  फॉर्म में मांगी गयी जानकारी भरी जाएगी।
Online cyber crime complaint with cyber crime reporting portal.Online cyber crime complaint with cyber crime reporting portal. 
 ऊपर दिए गए फॉर्म के अनुसार भरी जाने वाली जानकारी -:
1. Category of  crime -  यहाँ आपको अपराध की उस श्रेणी को सेलेक्ट करना जिस अपराध के खिलाफ आपको शिकायत दर्ज करनी है।

  1. यह आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे।  रेप/गैंग रेप- सेक्सुअली अब्यूसिव कंटेंट,
  2. चाइल्ड प्रोनोग्राफी- चाइल्ड सेक्सुअली अब्यूसिव मटेरियल। 
2.  Enter suspect detail if known- यदि आपको उस संदिग्ध व्यक्ति का नाम ज्ञात है जिसके द्वारा अपराध किया गया है ,तो उस संदिग्ध व्यक्ति का नाम,

3. any other detail -  यहाँ पर आपको वह जानकारी भरनी है जिस सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से आपको शिकार बनाया गया जैसे-;
  1. सोशल साइट का इस्तेमाल  करने वाले का यूजर नेम या यूआरएल,
  2. मैसेजिंग ऐप,
  3. फ़ोन नंबरम,
  4. whatsapp, snapchat, jiochat ,
  5. ई -मेल का पता जिससे आपको आपत्तिजनक संदेश प्राप्त हुए है।  
4.  Enter crime incident detail -: यहाँ पर आपको घटना से सम्बंधित जानकारी का विवरण देना है जैसे की माँगा गया है,
  1. date of incident - यह पर आपको वह तिथि भरनी है जिस दिन घटना घटित हुई,
  2. time of  incident- यह पर आपको घटना के घटित होने का समय भरना है,
  3. select state- यहाँ आपको घटना के घटित होने के स्थान को भरना है,
  4. select district-  यहाँ आपको अपने राज्य का नाम भरना है,
  5. select police station- यहाँ पर आपको पाने पुलिस स्टेशन का नाम भरना है,
  6. other information of crime- यहाँ पर आपको अपराध से सम्बंधित अन्य जानकारी को भरना होगा जिसकी मदद से जाँच करने में पुलिस को सहायता मिलेगी,
  7. information of  source- यहाँ पर उस श्रोत को भरना जिससे आपको पीड़ित किया गया है जैसे कि  facebook, twitter, wjhatsapp और अन्य,
  8. upload evidence- यहाँ  पर आपको अपराध से सम्बंधित साक्ष्य को अपलोड करना है जैसे - screeshot,अन्य जरूरी साक्ष्य। 
चौथा चरण -  ऊपर फॉर्म में मांगी वाली सभी जानकारी को भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करना है।
शिकायत दर्ज  करने के बाद पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर ली गयी है ऐसा एक सन्देश सामने दिखाई देगा।

आपके द्वारा दर्ज की गयी शिकायत पर सम्बंधित राज्य, संघ राज्य क्षेत्रीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा काम किया जायेगा।

8 comments:

  1. एडवोकेट पुष्पेश बाजपेयी जी,
    आपका बहुत धन्यवाद। आप इस प्रकार की जानकारी को साझा करके लोगो की सहायता करते हो।
    मुझे अभी एक समस्या है और उम्मीद है कि आप मेरी मदद करेगें। मेरे साथ एक mobile application ने fraud किया और मै उस पर केस करना चाहता हूं
    इस विषय में आपसे सहायता चाहता हूं , कृपया आप मुझ से सम्पर्क कर सकते है क्या ?
    Name-Surender Bangar
    Haryana
    Email- surenderbangar007@gmail.com
    Whatsapp 8059414115

    ReplyDelete
    Replies
    1. सबसे पहले आप उस mobile application के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करा दे।

      Delete
  2. Sir mere acont se pese Cori ho Gaye Google pe ke kariye me Bhopal ka rehene Bala hu chote se Gao ka Mera ne Ravi Lodhi he jis vande ne mere acont se Cori ki us ka nambar ye he 7896875402 is ne mere pese Cori kiye 8000 hajr please sir help mee

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप जल्द से जल्द गूगल पेय पर एक शिकायत करे, घटना की जानकारी पुरी दे और पुलिस को इस घटना की जानकारी देकर उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ एफ़॰आई॰आर॰ दर्ज कराए ।

      Delete
  3. sir mene pendrive me mere or meri gf ki pics thi jise me secore krne k lie use lock krne ke lie youtube p search kiya to ek channel h jiska nam technical chamatakar h usne ek app btaya or uske lock lgana bhi sikhaya to mene use download krke uske btaye tarike se app ko open kiya to sir mene pass word dalkr use use kiya to sir meri pendrive ka sara data clr ho gya ab sir meko dar h khi vo data leak na ho jae is condition me kya kru sir plzz reply krna ye hamari jindgi ka sawal h plzz

    ReplyDelete
    Replies
    1. सबसे पहले उस चैनल की विडियो साक्ष्य के रूप मे सेव करे जिसमे आपको पेनड्राइव को लॉक करने के बारे मे उस एप्लिकेशन के बारे मे बताया गया है । उस एप्लिकेशन का नाम व उसको बनाने वाले की जानकारी एक कागज पर लिखे । यह सभी जानकारी इकट्ठा कर स्सबूत के साथ थाने मे एफ़आईआर दर्ज करा दे ।

      Delete
  4. सर मेरी सिस्टर की प्रोफाइल से किसी ने उसपर गलत कॉमेंट के साथ फोटो शेयर की तो क्या करे उसके लिए

    ReplyDelete
    Replies
    1. जिस सोशल मीडिया प्लैट्फ़ॉर्म में ऐसा हुआ है उसमें ऐसी घटना की उस व्यक्ति के ख़िलाफ़ उस कॉमेंट की स्क्रीन्शाट के साथ शिकायत करो। और साथ ही साइबर पुलिस को रिपोर्ट करें।

      Delete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.