साइबर अपराधियों से ऑनलाइन खाते को सुरक्षित रखने के लिए एक " स्ट्रांग पासवर्ड " कैसे बनाएं। How to create a Strong password for keeping online account's safe from Cyber criminals.
www.lawyerguruji.com
नमस्कार दोस्तों,
आज के इस पोस्ट में आप सभी को बताने जा रहा हु कि साइबर अपराधियों से ऑनलाइन खाते को सुरक्षित रखने के लिए एक " स्ट्रांग पासवर्ड "( Strong Password) कैसे बनाएं। आपके द्वारा इस्तेमाल में की जा रही ऑनलाइन सेवाएं :-
- फेसबुक ,
- व्हाट्सएप ,
- इंस्टाग्राम,
- ट्विटर
- ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं,
- ऑनलाइन खरीदारी,
- आदि।
एक स्ट्रांग पासवर्ड इस्तेमाल करने में कई फायदे है जैसे :-
- स्ट्रांग पासवर्ड की पहली खासियत यह है की ये स्ट्रांग होते है, जो के आसानी से तोड़े नहीं जा सकते।
- लम्बे और रैंडम्ली होते है।
- अपरकेस, लोअरकेस अक्षरों, प्रतीकों और संख्या से मिलकर कर बनता है जिसका क्रैक हो पाना मुश्किल होता है।
- स्ट्रांग पासवर्ड के इस्तेमाल करने से आपका ऑनलाइन एकाउंट साइबर अपराधियों से सुरक्षित रहता है
- आपका एकाउंट हैक होने से सुरक्षित रहता है।
तो, चलिए जानते है की कैसे एक सुरक्षित और स्ट्रांग पासवर्ड कैसे बनाते है।
1. अपरकेस , लोवरकेस अक्षरों , प्रतीकों और संख्यो का इस्तेमाल कर स्ट्रांग पासवर्ड बनाये।
जब कभी भी आप ऑनलाइन सेवाएं इस्तेमाल करने की सोचते है, इस्तेमाल कर रहे है या इस्तेमाल करने जा रहे है, तो एक बात का ध्यान जरूर रखे की पासवर्ड हमेसा स्ट्रांग और सबसे हटके के बनाये, ताकि आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड को कोई आसानी से क्रैक न करे पाए।
स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे अच्छा तरीका यह की आप अपनी निजी जानकारी का उपयोग न करे और पासवर्ड बनाते समय अपरकेस, लोअरकेस अक्षरों , संख्या और प्रतीकों का इस्तेमाल जरूर करे ताकि आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड का कोई आसानी से अनुमान न लगा सके।
कुछ उदाहरण में आपको बताता हु।
- वाक्यांशों का इस्तेमाल करे :- thesmileoldmanwasconfused, itwasastoryasoldastime.
- पासवर्ड के अंत में संख्या जोड़े :- oldisgold0099 .
- पासवर्ड का पहला अक्षर कैपिटल लेटर में करे :- Oldisgold.
- अक्षरों, प्रतीकों और संख्या का इस्तेमाल कर पासवर्ड बनाये :- Oldisgold@0099
नोट:- इन पासवर्ड का इस्तेमाल न करे, ये मात्र केवल आपको समझाने के लिए बताएं गए है।
2. यूनिक पासवर्ड बनाएं ।
सबसे अलग पासवर्ड बनाने से यहाँ मतलब है की आप एक ऐसा पासवर्ड बनाये जो की आपकी निजी जानकारी से सम्बंधित न हो। कई लोग अपना पासवर्ड अपनी निजी जानकारी के आधार पर बना लेते है जैसे की :-
- अपनी जन्मतिथि,
- अपना नाम, मित्र का नाम, पिता का नाम, अन्य नाम।
- विद्यालय का नाम।
- अपनी स्मार्टफोन की कंपनी नाम,
- जन्मस्थान।
साइबर अपराधियों से ऑनलाइन खाते को सुरक्षित रखने के लिए एक " स्ट्रांग पासवर्ड " कैसे बनाएं। How to create a Strong password for keeping online account's safe from Cyber criminals.
Reviewed by Lawyer guruji
on
August 07, 2018
Rating:

No comments:
Thanks for reading my article .