नमस्कार मित्रों,
आज हम जानेंगे कि चरित्र प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र कैसे तैयार करें ? चरित्र प्रमाण पत्र जो व्यक्ति के चरित्र को दर्शित करता है , इसके लिए आवेदक को अपने क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देना होता है और इस आवेदन के साथ में शपथ पत्र , जिसमे व्यक्ति अपनी उन जानकारी के संदर्भ में सत्य होने की उद्घोषणा करता है जिनका उल्लेख वह करता है।
शपथ पत्र क्या है ?
शपथ पत्र एक ऐसा लिखित दस्तावेज जिसमें व्यक्ति उन जानकारियों की सत्यता के सम्बन्ध में उद्घोषणा करता है, जिनका उल्लेख व् शपथ में निजी जानकरी के अनुसार सत्य व् सही करता है। शपथ पत्र की मांग कई उद्देश्यों में होती है :-
- न्यायिक कार्यवाही।
- कॉलेज।
- नौकरी।
- विवाह प्रमाण पत्र।
- चरित्र प्रमाण पत्र।
- आदि।
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र कैसे तैयार करे ?
चरित्र प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र तैयार करते समय निम्न बिंदुओं ध्यान में रझें।:-
- शपथकर्ता की जानकारी। ( नाम , उम्र, विद्यार्थी /व्यवसाय, पिता, निवास स्थान )
- सभी जानकारी स्पष्ट व् सही।
- चरित्र का विवरण।
- व्यवहार, सामाजिकता।
- कोई आपराधिक विवरण न होना।
- अन्य।
चरित्र प्रमाण पत्र शपथ पत्र प्रारूप ( स्टाम्प पेपर )
शपथ पत्र
मैं श्री/ सुश्री / श्रीमती ( शपथकर्ता का नाम ) पुत्र / पुत्री ( शपथकर्ता के पिता/ माता का नाम ) उम्र.............. ग्राम / मोहल्ला ..............................................तहसील ............................ जनपद............................................का निवासी है।
सशपथकर्ता सशपथ बयान करता / करती है कि
धारा 1- यह कि मेरा नाम व् पता उपरोक्तानुसार है।
धारा 2- यह की आज दिनांक.............. तक थाने में जिला.................के किसी भी थाने में मेरे विरुद्ध कोई भी आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है।
धारा 3- यह कि आज दिनांक तक देश / प्रदेश के किसी भी न्यायालय में मेरे विरुद्ध कोई भी आपराधिक प्रकरण जमानती / गैरजमानती प्रकरण लंबित / विचाराधीन नहीं है।
धारा 4 -यह कि मुझे किसी भी न्यायालय द्वारा दोषी पाते हुए दण्डित नहीं किया गया।
धारा 5- यह कि मुझे ( जिस कार्य / नौकरी / भर्ती या अन्य उद्देश्य के लिए उसका विवरण ) हेतु चरित्र प्रमाण पत्र माँगा गया है।
धारा 6 -यह कि यह शपथपत्र सम्बंधित अधिकारी महोदय के समक्ष पेश करना है ताकि मुझे मेरे चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने हेतु शपथपत्र प्रस्तुत।
शपथकर्ता
( )
सत्यापन
मैं शपथकर्ता उपरोक्त यह सत्यापित करता हूँ कि शपथ पत्र की धारा 1 त धारा 6 तक सत्य एवं सही है। जिसे आज दिनांक को स्थान पढ़कर व् समझकर अपना हस्ताक्षर कर सतयापित किया है।
गवाह 1 .
शपथकर्ता
( )



No comments:
lawyerguruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।