राष्ट्रीय न्यास के साथ ऑनलाइन NGO पंजीकरण आवेदन भरते समय NGO पंजीकरण कर लिए आपको उचित श्रेणी का चुनाव करना होगा। राष्ट्रीय न्यास के तहत NGO पंजीकरण की 3 श्रेणियां है :-
आवदेन करते समस्य आपको अपने NGO से सम्बंधित सामान्य विवरण भरना होगा जैसा की आवेदन पत्र में जानकारी मांगी जा रही है :-
- आवेदनकर्ता संस्था का नाम,
- संस्था के अध्यक्ष का नाम,
- आवेदनकर्ता संस्था का पैनकार्ड नंबर,
- लिंग,
- पद,
- ईमेल आईडी,
- मोबाइल नंबर,
- वेबसाइट।
3. संपर्क विवरण / address detail
NGO से सम्बंधित संपर्क विवरण जो की आपके संस्था की स्थानीय क्षेत्र से अभिप्राय है, जहाँ आपकी संस्था स्थिति है।
- पंजीकरण की श्रेणी - यहाँ तीन प्रकार की श्रेणी है - 1.विकलांग व्यक्तियों का संघ , 2. विकलांग व्यक्तियों पिता का संघ, 3. स्वेछिक संगठन। . इसमें से आपकी संस्था जिस श्रेणी में आती हो उसे चुने।
- विकलांगता का विवरण।
आवेदनकर्ता का विवरण
- मकान संख्या,
- मुहल्ला,
- सिमा चिन्ह,
- राज्य,
- जिला,
- शहर का नाम,
- पिनकोड,
- लैंड लाइन नंबर।
यह सब लिखने के बाद सेव बटन पर क्लिक फॉर्म को सुरक्षित कर ले।
4. बैंक विवरण /bank detail
NGO के बैंक खाते का विवरण जहाँ NGO को दान दिए गए धनराशि जमा होती है। बैंक विवरण इसलिए की सरकार द्वारा या अन्य समृद्ध व्यक्तियों द्वारा आपकी संस्था को आर्थिक सहायता पहुँचानी हो तो इस बैंक खाते में सीधे धनराशि जमा करा सके।
- बैंक खाता धारक का नाम,
- बैंक खता नंबर,
- बैंक का नाम,
- बैंक शाखा नाम,
- शाखा किस शहर में स्थिति है,
- बैंक IFSC CODE .
सब जानकारी भर देने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर सुरक्षित करे।
5. पंजीकरण विवरण registration detail
NGO से सम्बंधित NGO के पंजीकरण का विवरण जो अपने अपने NGO को सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, कंपनी अधिनियम या पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तहत पंजीकृत करवाया हो और पंजीकरण संख्या प्राप्त कर ली है।
- NGO पहचान प्रमाण पत्र,
- NGO पंजीकरण संख्या,
- कब से कब तक वैध है,
यदि आपकी संस्था विदेशी योगदान नियंत्रण अधिनियम 1976 (FCRA) के तहत पंजीकृत है तो :-
- पंजीकरण संख्या,
- कब से कब तक वैध है।
यदि हाल ही में राष्ट्रीय न्यास के साथ पंजीकृत है तो :-
- पंजीकरण संख्या,
- कब से कब तक वैध है,
पीडब्लूडी अधिनियम 1995 के तहत पंजीकरण संख्या :-
- पंजीकरण संख्या,
- कब से कब तक वैध है।
NGO का पिछले 2 वर्षो का वार्षिक वित्तीय विवरण
- NGO के वर्तमान क्रियाकलाप,
- पिछले वर्ष की वित्तीय रिपोर्ट का साल चुने,
- संक्षिप्त में क्रियाकलाप का विवरण लिखे कम से कम 200 शब्दों में,
- चार विकलांगता में हुए खर्चो की धनराशि,
- संस्था का कुल खर्च,
- चार्टेड अकॉउंटेड द्वारा प्रमाणित,
- पिछले वर्ष से पहले की वित्तीय रिपोर्ट का वर्ष चुने,
- किर्याकलाप का विवरण संक्षिप्त में लिखे।
- चार विकलांगताओं का खर्च,
- संथा का कुल खर्च,
- चार्टेड अकॉउंटेड द्वारा प्रमाणित।
यह सब लिखने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर फॉर्म सुरक्षित कर ले।
6. स्थापना विवरण / establish detail
NGO के स्थापना सम्बंधित विवरण जो की यह बताता है कि आपके NGO की स्थापना किस तिथि को हुई थी :-
- संस्था का भवन स्वयं का है,
- क्या किराये या पट्टे पर है,
- कब से कब तक वैध है,
- सरकारी विभाग / प्रबंध समिति के सदस्यों की सूची उसके नाम, पैनकार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, शिक्षा, निवास स्थान के साथ,
- माता पिता या विकलांगता वाले व्यक्ति विकल्प में से चुने,
- यदि माता पिता है तो विकलांगता के साथ पीडब्लूडी का नाम,
- कर्मचारियों की सूची उनके नाम, उम्र, लिंग, निवास स्थान, विकलांगता की श्रेणी, विकलांगता के प्रतिशत के साथ।
यह सब विवरण लिख कर सेव बटन पर क्लिक करे फॉर्म को सुरक्षित कर ले।
7. लाभार्थी का विवरण / beneficiary details
लाभार्थी विवरण से सम्बंधित विवरण जो कि :-
- लाभार्थी का नाम,
- मोबाइल नंबर,
- जन्म थिति,
- निवास स्थान - माकन संख्या,
- सीमा चिन्ह,
- जिला,
- पिनकोड,
- बैंक विवरण- खाता धारक का नाम,
- बैंक का नाम,
- शहर,
- विकलांगता का प्रकार।
यह सब विवरण दर्ज करने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर फॉर्म सुरक्षित कर ले।
8. रिपोर्ट संलग्न / report attachment
NGO सम्बंधित वार्षिक रिपोर्ट से सम्बंधित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी जो की पीडीऍफ़ फॉर्मेट में होनी चाहिए व् इन दस्तावेजों का साइज कम से कम 5 MB तक ही होना चाहिए।
साल की वार्षिक रिपोर्ट
- पिछले वर्ष की रिपोर्ट की पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करे,
- पिछले वर्ष के पहले साल की रिपोर्ट की पीडीऍफ़ फाइल उपलोड करे.
- पिछले वर्ष के दूसरे साल की रिपोर्ट की पीडीऍफ़ फाइल उपलोड करे।
NGO के खाते का ऑडिट जो रसीद, भुगतान खाता, आय, खर्च खाता, बैलेंस शीट।
- पिछले वर्ष के ऑडिट की रिपोर्ट की पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करे ,
- पिछले वर्ष के पहले साल की रिपोर्ट की पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करे।
सेव बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सुरक्षित करे ले।
NGO से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।
NGO के पंजीकरण से सम्बंधित आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी उपलोड करनी होगी जो कि पीडीऍफ़ फॉर्मेट में होनी चाहिए व् इन स्कैन दस्तावेजों का साइज कम से कम 5MB तक होना चाहिए।
- मेमोरेंडम ऑफ़ एसोसिएशन ( संथा का ज्ञापन )
- ई-फॉर्म जिस पर की संथा के अध्यक्ष/ महासचिव का स्टाम्प और हस्ताक्षर के साथ,
- विकलांगता अधिनियम 1995 के तहत प्रमाण पत्र,
- सोसायटी पंजीकरण अधिनियम / कंपनी अधिनियम / पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट अधिनियम के तहत प्रमाण पत्र,
- यदि हाल ही में पंजीकृत हुए है तो राष्ट्रीय न्यास पंजीकरण प्रमाण पत्र,
- भवन के किराये या पट्टा विलेख की कॉपी,
- आवेदनकर्ता संस्था का पैनकार्ड कॉपी,
- कर्मचारियों का पैनकार्ड और आधार कार्ड की कॉपी,
- सरकारी विभाग या प्रबंध समिति के सदस्यों का पैनकार्ड और आधार कार्ड की कॉपी।
यह सब दस्तावेज अपलोड करने के बाद सेव बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सुरक्षित कर ले।
9.भुगतान शुल्क विवरण / payment detail
NGO के पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र पूर्ण रूप से भर लेने के बाद अब पेमेंट की बारी आती है, जो कि आवेदनकर्ता द्वारा ऑनलाइन भरा जा सकता है।
- शहरी क्षेत्र के लिए 2000 रू /-
- ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1000 रु /-
- आप अपना क्षेत्र चुने,
- भुगतान अपने आप चयनित होगा जब आप अपने क्षेत्र चुनेगे ,
- भुगतान करने के तरीके को चुने ,
- PAY पर क्लिक कर भुगतान करे।
भुगतान का सतयापन के लिए राशि संख्या या लेनदेन आईडी दर्ज कर VERIFY पर क्लिक करे। रसीद संख्या या लेनदेन आईडी जानने के लिए GET RECEIPT NO. / TRANSACTION ID पर क्लीक करे।
10. पुनर्विलोकन / review form
NGO पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र के भर जाने पर एक पुनः फॉर्म की समीक्षा कर ले कही कोई कोई गलती या कुछ छूट तो नहीं रहा। यह सब जाँच करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फॉर्म सबमिट करे।
11. आवेदन संख्या / application ID
NGO पंजीकरण की आगे की प्रक्रिया के लिए आवेदनपत्र के सफलतापूर्वक स्वीकार हो जाने पर आवेदन संख्या प्राप्त हो जाएगी, इस आवेदन संख्या की रसीद की एक फोटो कॉपी भविष्य के लिए अवश्य निकाल ले।
ऑनलाइन आवेदन के बाद की प्रक्रिया।
राष्ट्रीय न्यास के साथ NGO के पंजीकरण के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के माध्यम से विधिवत हस्ताक्षरित और मुहर लगे ई फॉर्म सहित सभी आवश्यक दस्तावेजों की हार्डकॉपी को ऑनलाइन प्रस्तुत करने के 7 दिनों के भीतर राष्ट्रीय न्यास कार्यालय में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
NGO पंजीकरण के लिए किये गए आवेदन की स्थिति कैसे देखे ?
राष्ट्रीय न्यास के साथ पंजीकरण के लिए आवेदन पत्र के सफलतापूर्वक स्वीकार हो जाने पर आवेदनकर्ता संस्था को आवेदन संख्या प्राप्त होगी, जिसके जरिए आवेदनकर्ता संस्था पंजीकरण की स्थिति की जनकारी समय- समय पर लेते रहेंगे।
- आवेदन का प्रकार चुने जो आपने आवेदन करते समय चुना था,
- आवेदन संख्या,
- दिए गए शब्द को बॉक्स में लिख कर सबमिट कर दे,
- अब आपके आवेदन की क्या स्थिति है वह सामने दिखाई देगी।
ध्यान देने वाली बात -
- ऑनलाइन आवेदन और ई-फॉर्म सहित दस्तावेजों कॉपी में किसी भी प्रकार के भिन्नता पाए जाने के मामले में, राष्ट्रीय न्यास पंजीकरण के आवेदन की मंजूरी रद्द करने के लिए / संशोधित करने के लिए स्वतंत्र होगा। ऐसे मामले पंजीकरण शुल्क वापस नहीं किया जायेगा।
- पंजीकरण के नवीकरण के लिए राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के तहत पंजीकरण की तिथि की समाप्ति से 6 माह पहले राष्ट्रीय न्यास को आवेदन करना होगा।
बहुत ही सकारात्मक आलेख
ReplyDeleteधन्यवाद ज्ञापन
अखिलेश अवस्थी
ज्ञान भारती शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
9918118118
सराहनीय
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद मुझे एक संस्था बनानी है जो पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करेगी कृपया मुझे सुझाव दें मेरी ईमेल id hai mehtanitin043@gmail.com
ReplyDeleteधन्यवाद
Mugha ngo ma jurna hai please kuchh bataya
ReplyDeleteAt working walfare
ReplyDelete8758226442 संत समाज का उत्थान और विकास के लिए महिला सशक्तिकरण के लिए मठ मंदिर आश्रम सुरक्षा के लिए हमें एक संस्था का निर्माण करना है
ReplyDeleteमुझे ट्रस्ट रजिस्टर करवाना हे
ReplyDeleteमुझे एक संस्था शुरू करनी है जो ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं पर्यावरण के लिए कार्य करेगी।
ReplyDeleteMujhe road side bachho ko padana hai unko aage badana hai PLZZ mera help kro gajanandsingh568@gmail.com mail kro
ReplyDeleteआप पढ़ाओ यह अच्छा कार्य है ।
DeleteN G O kin kshetro me jam jar sake hai.
ReplyDeleteNGO kin kin kshetro me kam kar Sakta hai
ReplyDeleteलेख पुनः ध्यान से पढे सब बताया गया है ।
DeleteNice bro ham aye hi Sangha ka gathan kar rahe hai , plzz please bro
ReplyDeleteकैसी हेल्प ?
DeleteMain ek sangathan banana chahta hun jo Garib aur aasan hai bacchon Ko madad Karega
ReplyDeletekripya aap mujhe yah bataen ki main Garib aur asara bacchon Ko Shiksha ke Kshetra mein madad karne ke liye kis tarah ki sangathan banaa sakta hun Ravi Kumar
ReplyDeleteशैक्षणिक सिक्षा संस्थान ।
DeleteSir hum ngo khonla chahte hai our humne apni team bana li hai but minimum age kitne chahiye team me sabhi logo ki
DeleteSir answer
Dear Sir Mujhe Siksha Deni Hai Ni:Sulk Sabhi Ko Aur Saath Me Pure Logo Ki Madad Karni Hai Isliye Mujhe 1 Socity ya Trust Banana hai Ucchtar Sujhao De Aap Hume Aapki Ati Kripa Hogi Sir
ReplyDeleteContact no.-6395066953
Sir aj kl tuition ke naam pr education ko buesness bna diya humko garib bachcho ko pdane ke liye ngo bnana h
ReplyDeletePls sir iska registration kis categori me kiya jayega pls suggest kare
शैक्षणिक सेवा ।
Deleteसर मैं 2017 से के जीव सेवा संस्थान चलाता हूं इसे अब मैं रजिस्टर्ड कराना चाहता हूं यह संस्था बेजुबान जानवर असहाय जीव जंतु एवं विधवा बहनों की बच्चियों की उच्च शिक्षा दिलाना हमारा मूल काम है प्लीज हमारी मदद करें
Deleteसर मैं एक पर्यावरण के लिए संस्था खोलना चाहता हूं जलवायु परिवर्तन में कोई सुधार हो
ReplyDeleteNGO Registration is a Non-Profit Organizations basically work for the betterment of society. Each law determines the registration process of a different type of organization and choosing the kind of registration process is very important.
ReplyDeleteIt's interesting! It was a pleasure to read your blog. Here are more interesting details about NGO Registration Fees
ReplyDelete