आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताने जा रह हु कि
"ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे" क्योकि जन्म प्रमाण पत्र ही एक ऐसा दस्तावेज है जो कि किसी व्यक्ति के जन्म की तिथि को विधिक प्रामणिकता देता है। यह जन्म प्रमाण पत्र व्यक्ति के उसके जीवन के कई चरणों में काम आता है। प्रत्येक राज्य की राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाए लाया करती है। सरकार की कई योजनाए ऐसी भी होती है जिसमे
जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज का होना अनिवार्य होता है। जिनके पास यह जन्म प्रमाण पत्र होता है वह इन सरकारी योजनाओ का लाभ उठा लेते है जिनके पास नहीं व् वंचित हो जाते है। इसी समस्या को दूर करने के लिए आज इस लेख में आप सभी जानेगे
"जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये ?
जन्म प्रमाण पत्र को लेकर आपके मन में कई प्रकार के सवाल भी उठ रहे होंगे जैसे कि :-
- जन्म प्रमाण पत्र क्या है ?
- जन्म प्रमाण पत्र जारी कौन करता है ?
- जन्म प्रमाण पत्र का महत्त्व क्या है ?
- जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ है ?
- जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए लगने वाले दस्तावेज कौन से है ?
- ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे ?
आइये विस्तार से अब आपके इन्ही सवालों का जवाब जान ले जिससे आपको स्पष्ट हो जाये।
जन्म प्रमाण पत्र क्या है ?
जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज रज्य सरकार द्वारा एक प्राधिकरण के जरिये जारी किया जाता है, जिसमे व्यक्ति के जन्म सम्बंधित जन्म तिथि,निवास स्थान माता, पिता के नाम का विवरण दर्ज होता है जो व्यक्ति के जन्म तिथि को प्रामणिक करता है। जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता व्यक्ति को उसके जीवन के कई चरणों में पड़ती है, वह चाहे जन्म के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हो या चाहे विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रवेश लेना हो। जन्म प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक हो गया, क्योकि इसकी मांग आजकल प्रत्येक सरकारी गैर सरकारी संस्थानों, विभागों व् विद्यालय में होने लगी है।
आमतौर पर जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के जन्म के समय उस चिकत्सालय द्वारा बना दिया जाता है जहाँ उसका जन्म हुआ होता है, लेकिन किसी कारणवश जन्म के समय जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पाता है, तो ऐसे में बच्चे के माता पिता या संरक्षक के द्वारा अपने जिले के जन्म प्रमाण पत्र कार्यालय या ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से बनवा सकते है।
जन्म के 21 दिनों के भीतर आवेदन करने पर कोई भी शुल्क नहीं देना होगा, परन्तु जन्म के 21 दिनों बाद जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए आपको पंजीकरण शुल्क देना होगा जो बहुत ही मामूली सा होगा।
जन्म प्रमाण पत्र जारी कौन करता है ?
जन्म प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा एक प्राधिकरण के जरिये जारी किया जाता है जो कि व्यक्ति की जन्म तिथि को प्रमाणित करता है। यह जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाला प्राधिकरण राज्यों में भिन्न होते है, आमतौर पर यह तहसीलदार द्वारा जारी किया जाता है, लेकिन कई राज्यों व् केंद्रीय शासित प्रदेशों में जन्म प्रमाण पत्र जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / राजस्व क्षेत्र अधिकारी / उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट या अन्य जिला प्राधिकरण के द्वारा जारी किया जाता है
जन्म प्रमाण पत्र का महत्त्व क्या है ?
जन्म प्रमाण पत्र व्यक्ति के जन्म तिथि को प्रमणित करता है जो कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए महत्त्व रखता है। .निम्न विवरण के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र के महत्व को आप आसानी से समझ सकते है :-
- सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए।
- विद्यालय व् कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए।
- जन्म प्रमाण पत्र की मदद से अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए।
- बाल विवाह जैसी कुरीतियों से बचने के लिए।
- विरासत व् संपत्ति का दावा करने के लिए।
- अन्य प्रकार की योजनाओं व् लाभों को प्राप्त करने के लिए।
जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज की आवश्यकता कहाँ होती है ?
जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज जो की किसी भी व्यक्ति की जन्म तिथि को प्रमाणित करता है जिसकी आवश्यकता व्यक्ति को उसके जीवन के कई चरणों में होती है जैसे कि :-
- सरकारी योजनाओं की लाभ प्राप्ति के लिए आवेदन के लिए।
- विद्यालय व् कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए।
- विद्यालय व् कॉलेज द्वारा बच्चो को दी जाने वाली छात्रवृति के आवेदन के समय।
- सरकारी व् गैर सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन के समय।
- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड अन्य कार्ड बनवाने के समय।
- अन्य प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के समय लगने वाले दस्तावेज कौन से है ?
ऑनलाइन व् ऑफलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्न प्रकार से है :-
- माता पिता का पहचान पत्र जैसे कि :- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- बच्चे के जन्म सम्बन्धी प्रमाण जैसे कि अस्पातल द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र , अस्पताल की जन्म के समय रसीद व् अन्य प्रमाण।
- जन्म के एक साल बाद जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए शपथ पत्र।
ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे step by step full guide
जन्म प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वार एक प्राधिकरण के जरिये जारी किया जाता है जो कि किसी भी व्यक्ति के जन्म तिथि को प्रमाणित करता है, व्यक्ति के जीवन में जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता हर एक चरण में पड़ा करती है। जन्म प्रमाण पत्र बनवामे के लिए राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली की सुविधा प्रदान की गयी है। जिसके माध्यम से व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।
1. ई -साथी
आपको अपने राज्य की अधिकृत वेबसाइट E-SATHI पर जाना होगा, उसके बाद आपको नवीन पंजीकरण पर क्लिक होगा, ऐसा इसलिए क्योकि ई-साथी पर दी गयी सेवाओं पर आवेदन करने के लिए आपके पास अपना लॉगिन अकाउंट और पासवर्ड का होना अनिवार्य है।
2. नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण प्रक्रिया।
ई -साथी वेबसाइट पर आने के बाद आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको पंजीकरण संबधी पूछी जा रही जानकारी को दर्ज करना होगा। सम्पूर्ण जानकारी दर्ज करने के बाद आपको सुरक्षित करे बटन पर क्लिक करना होगा।
3. पासवर्ड बदले।
नवीन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको अपना लॉगिन पासवर्ड एक बार बदलना होगा उसके लिए आपको पेज में पूछी जा रही जानकारी को दर्ज करना होगा।
- यूजर नेम।
- ओ० टी ० पि ० जो की आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर आएगी।
- पासवर्ड दर्ज करे अपने हिसाब से।
- पुनः पासवर्ड दर्ज करे।
- पासवर्ड बदले पर क्लिक कर अपना पासवर्ड बदले।
- इस यूजर नेम व् पासवर्ड को याद रखे क्योकि इसी से आपको लॉगिन करना है।
4. लॉगिन करे।
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए अपने यूजर नेम व् पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करे।
4. आवेदन करे पर क्लिक करे।
लॉगिन करने के बाद आपको आवेदन करे पर क्लिक करना होगा। आवेदन करे पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको सेवा चुननी होगी।
5. सेवा चुने।
आवेदन करे पर क्लिक करते ही आपके सामने सेवा चुने का विल्कप लिस्ट खुलकर आएगा जिसमे आपको अपने हिसाब से सेवा चुन लेनी। इस लेख में आपको मैं जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे इसके बारे में बताने जा रहा हु, तो आपको जन्म प्रमाण पत्र सेवा को चुनना होगा। उसके बाद आपको जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पर क्लिक करने को आएगा उसपर आपको क्लिक कर आगे की प्रक्रिया शरू करनी होगी।
6. जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र भरे।
जन्म प्रमाण पत्र पर आवेदन करे पर क्लिक करते ही आपके सामने ऐसा प्रपत्र खुलकर आएगा जिसमे आपको बच्चे से सम्बंधित विवरण दर्ज करना होगा जिसके लिए आपक जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे है।
प्रपत्र आपको हिंदी व् अंग्रेजी दोनों भाषाओँ में भरना होगा वह आपको प्रपत्र में दिख जायेगा कहाँ हिंदी में लिखना है कहाँ अंग्रेजी में।
नगरीय व् ग्रामीण क्षेत्र में से अपना क्षेत्र चुन ले।
- प्रार्थी का नाम जिसके लिए जन्म प्रमाण पत्र जारी होना।
- लिंग।
- पिता का नाम।
- माता का नाम।
- प्रार्थी की जन्म तिथि।
- जनपद।
- नगर / निकाय।
- प्रार्थी पता।
- पिता की राष्ट्रीयता।
- माता की राष्ट्रीयता।
- प्रार्थी का स्थायी पता।
- मोबाइल नंबर।
- पंजीकरण स्थान।
- आवेदन शुल्क का भुगतान।
- आधार संख्या।
- दस्तावेज संलग्न करे ( यानी अपलोड करना है )
- यह सब प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद एक बार पुनः देख ले कोई गलती तो नहीं हो रही है।
- सब कुछ जाँच लेने के बाद दर्ज करे बटन पर क्लिक कर दर्ज कर दे।
- दर्ज पर क्लिक करते ही आपको आवेदन संख्या मिल जाएगी।
- दर्ज करने के बाद प्रपत्र का प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले।
7. सेवा शुल्क का भुगतान करे।
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन दर्ज करने के बाद इस आवेदन के लिए शुल्क का भुगतान करे। उसके लिए आपको शुल्क भरे पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके भुगतान करने के लिए भुगतान का पेज आपके सामने खुलकर आएगा। भुगतान करने की सुविधा के अनुसार अपना भुगतान करे।
24 घंटे के भीतर भुगतान हो जाने पर ही आवेदन पूर्ण समझा जायेगा अन्यथा नहीं। एक बार भुगतान हो जाने पर बैंक ट्रांसक्शन संख्या आपको मिल जाएगी।
8. ACKNOWLEDGEMENT स्लिप।
Acknowledgment स्लिप प्राप्त करें हेतु आपको generate acknowledgement पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको जन्म प्रमाण पत्र आवेदन संख्या और बैंक ट्रांसक्शन नंबर दर्ज करना होगा। acknowledgement स्लिप डाउनलोड हो जाने के बाद पोर्टल द्वारा ऑनलाइन आपके जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन को सम्बंधित सक्षम अधिकारी के समक्ष पस्तुत किया जायेगा।
9. जारी होने की सूचना।
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की पूर्ण जाँच हो जाने के बाद आपको आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम सूचित कर दिया जायेगा।
10. आवेदन का जारी होना व् लिंक के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र का उपलब्ध होना।
जन्म प्रमाण पत्र आवेदन की पूर्ण जाँच हो जाने के बाद किसी भी प्रकार की कोई कमी न पाए जाने पर राज्य सरकार द्वारा एक निर्धारित समय सीमा के भीतर जारी कर दिया जायेगा। आवेदन किये गए जन्म प्रमाण पत्र को आपके पंजीकृत इनबॉक्स पर एक लिंक के माध्यंम से उपलब्ध करा दिया जायेगा।
Janam pramanptra kaise bnaye
ReplyDeleteलेख पढ़िये इसमे आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा ।
DeleteMukesh Kumar pita mintu thakur Ghar bhagwanpur khajuri post pasatara anchal patepur jila Vaishali Thana Belgaum pin code 843114 Aadhar number 654107437011 humko janm praman Patra Nahin banaya banaa hai banaa dijiye
DeleteJanam Praman Patra Kaise Banega
Deleteare isme birth cirtificate ka link kahana hai
ReplyDeleteOnline janam
Deleteparman Pat Kay say bnayga
Ganika
ReplyDeleteई-साथी पोर्टल, बाकी लेख को एक बार पुनः ध्यान से पढे ।
ReplyDeleteमुझे 35साल पहले का जन्म प्रमाण पत्र किस प्रकार से मिल सकता है.
ReplyDeleteयदि जन्म शहर मे हुआ था तो जिस अस्पताल मे हुआ था वहाँ संपर्क करे यदि उनके पास दस्तावेज़ होगा तो वे बना देंगे । यदि जन्म गाव मे हुआ था तो ग्राम प्रधान से संपर्क करे । अधिक जानकारी के लिए लेख पुनः पढे ।
DeleteJanam Praman Patra banana Hai
DeleteAgr hospital ke paper nhi ho toh kese birth certificate kese apply hoga
ReplyDeleteस्वयं ऑनलाइन अप्लाई करे या कलेक्टरी मे मौजूद ग्राहक सुविधा केंद्र मे जाकर वहाँ अप्लाई करे ।
Deletebaby kaa name chang krvana h 3year old
ReplyDelete3 साल के बच्चे का नाम बदलना है तो बदल लीजिये इसमे कौन सा आपको आवेदन कही करना ।
Deleteअनपढ़ लोगो के लिए क्या डॉक्यूमेंट की आवश्कता पड़ती है जिनके माता पिता एक्स्पायार हो गए हो ।काफी समय पहले। कृपा करके मुझे बताए।
ReplyDeleteकिस उद्देश्य के लिए ।
Deleteआयुष श्रीवास्तव
ReplyDeleteBirth certificate bana hai.
ReplyDeleteCort merrige ke liye
सर मुझे मेरा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा
ReplyDeleteJanam praman Patra banana hai
DeleteSir mera bacha date of birth certificate kese bana Sakta hu
Deleteक्या जन्म प्रमाणपत्र बनने के दो तीन साल बाद बच्चे के Date of birth को कम कराया जा सकता है।
ReplyDeleteकिस उद्देश्य से कम करवाना चाह रहे हैं।
Deletegood post sir sakir hussain
ReplyDeleteUsername or password kaha melega
ReplyDeleteमोबाइल से जन्म प्रामाण पत्र सकता है
ReplyDeleteHi..sir mjhe 20 saal phle ka birth certificate bnwana h mere pass hospital ki rashid h sirf..pls reply
ReplyDeleteHi..sir mjhe 20 saal phle ka birth certificate bnwana h mere pass hospital ki rashid h sirf..pls reply
ReplyDeleteSar Mujhe birth certificate banwana hai Kitne Din Mein Bankar a Jayega Ghar per aa jayega lockdown mein Ban sakta hai kya jitne theek Lage Aati Hai
ReplyDeleteSar Mujhe birth certificate banwana hai Kitne Din Mein Bankar a Jayega Ghar per aa jayega lockdown mein Ban sakta hai kya jitne theek Lage Aati Hai
ReplyDeleteआवेदन ऑनलाइन कर सकती है, प्राप्ति के लिए संबन्धित कार्यालय से संपर्क करना होगा ।
DeleteJanm Praman Patra Mein date change Karana hai upay bataiye
ReplyDeleteSir. mujhe apne Bachhe ke Birth Certificate me Surname judwana hai.. Birth Hospital me hua hai.. kaise kare.
ReplyDeleteनया आवेदन करे ।
Deleteमेरे बच्चे की उम्र 6 साल है अस्पताल द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र भी है लेकिन स्कूल में प्रवेश के लिए ऑनलाइन वाला जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया है मै यूपी के ग्रामीण क्षेत्र से हूं कृपया सलाह दे
ReplyDeleteआप सरकारी जन सेवा केंद्र मे जाकर आवेदन कर सकती है ।
Deleteसर 20 साल की उम्र की शादी सुदा गर्ल का जन्म प्रमाण पत्र कहा से बनेगा और कोन बनाएगा मुझे जानकारी देवे किया किया डॉकमेंट्स लगाने हे और किया किया करना हे जानकारी देवे सर
Deleteआप अभी तक कहाँ थे ?
Deleteमेरा नाम सागर यादव है मेरे को भी जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है
ReplyDeleteही
ReplyDeleteI was searching for a good topic to research and read, I got this article on your blog, Thank you so much. Check Sarathi parivahan complete details
ReplyDeleteSir meri date of birth sahi karwani hai pr birth certificate proof nhi hai aur mujhe school passout karey hue 10yrs ho gye hai plz bataiye main apni date of birth kaise change karwa
ReplyDeleteकिस उद्देश्य के लिए ?
DeleteMeri sahi date of birth 1995 hai aur school mein 1991
ReplyDeleteदिक्कत क्या आ रही है ?
Deleteयदि बच्चे का जन्म घर पर हुआ हो तब जन्म प्रमाण पत्र कहां से बनेगा
ReplyDeleteMera baccha 5 saal ka ho gaya hai uska Janm Praman Patra Kaise banvaen Puri prakriya bataen
ReplyDeleteअपने क्षेत्र के सरकारी जन सेवा केंद्र से संपर्क करे ।
Delete7 sal ki beti ka Janm Praman Patra Banane Mein Kitna kharcha Aata Hai
ReplyDeleteसरकारी जन सेवा केंद्र से संपर्क करे ।
Deleteजन सेवा केन्द्र से बाना सकते है जन्म परमार पत
ReplyDeleteRaja prasad
ReplyDeleteसर जी मेरे लड़का का जन्म विदिशा जिले के सरकारी अस्पताल में हुआ था 20,11,2017 को जिसमें जन्म पृमाण पत में उसका नाम नहीं है क्या सुधार होगा और मैं भोपाल जिले में रहता हूं इस का कोई सुधार हो सकता है तो जरूर वताये सर जी आप की अति कृपा होगी
ReplyDeleteजन्म प्रमाण पत्र बनवा ले ।
DeleteSir Mera bacha odisha karanjiya hospital me hua hai aur hospital se discharge report bhi nahi diya, Mai jharkhand ke rahene wala hoon mere bache ka janam 24/8/2013 hua hai toh kaise banway cartificet
ReplyDeleteआपका निवास स्थान कहाँ का है ?
DeleteSir Agar bacha Ghar hua to kese banvaye
Deleteगाँव मे हुआ या शहर मे ?
DeleteSitamarhi nagar nigam bihar
ReplyDeleteImpressive and powerful suggestion by the author of this blog are really helpful to me. family visa dubai
ReplyDeleteSIR MERI DATE OF BIRTH 1998 HAI MERE GHAR ME BOLA JATA KI MERA JANM HOSPITAL ME HUA OR HOSPITAL WALE BOL RHE 1998 ME YAHA DELIVERY POINT NHI THA MAI GAW KI RAHNE WALI HU,ESE ME MAI KYA KRU
ReplyDeleteदिक्कत क्या है ?
DeleteH
ReplyDelete