lawyerguruji

ऑनलाइन राजस्व मुक़दमे की तारीख, आदेश अन्य कार्यवाही देखने का तरीका। how to see the date and order of the revenue court case status

 www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोस्तों,
आज के इस लेख में आप सभी को बताने जा रहा हु कि राजस्व न्यायालय के मुक़दमे की तारीख और आदेश कैसे देखें। 
ऑनलाइन राजस्व मुक़दमे की तारीख, आदेश अन्य कार्यवाही देखने का तरीका। how to see the date and order of the revenue court case status

राजस्व न्यायालय में दर्ज मुक़दमे से सम्बंधित तारीख,आदेश और अन्य नियत कार्यवाही की स्थिति देखने के लिए रोज -रोज राजस्व न्यायालय के चक्कर लगाने की आवश्यतकता नहीं है,  वादी, प्रतिवादी अन्य हितबद्ध व्यक्तियों को मुक़दमे से सम्बंधित नियत तारीख, आदेश और अन्य नियत कार्यवाही से सम्बंधित स्थिति देखने के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरकृत प्रबंधन प्रणाली अधिकृत वेबसाइट vaad.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है।

उत्तर प्रदेश राजस्व न्यायालय में दर्ज मुक़दमे से सम्बंधित मुक़दमे की तारीख,आदेश अन्य नियत कार्यवाहिया  देखने के लिए निम्नलिखित तरीके निचे दिए गए है, जिनकी माध्यम से मुक़दमे की अगली नियत तारीख देखी जा सकती है, इस ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से वादकारियों को तारीख जानने के लिए रोज न्यायालय के चक्कर नहीं लगाना होगा।
राजस्व मुक़दमे सम्बंधित तारीख, आदेश अन्य स्थिति देखने के माध्यम :-
  1. कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या।
  2. वाद संख्या। 
  3. पंजीकरण वर्ष।
  4. वादी / प्रतिवादी। 
  5. पंजीकरण तिथि। 
  6. न्यायालय आदेश। 
ऑनलाइन राजस्व मुक़दमे की तारीख अन्य कार्यवाही देखने का तरीका। 
ऑनलाइन राजस्व मुक़दमे की तारीख, आदेश अन्य कार्यवाही को देखने के लिए राजस्व न्यायालय की अधिकृत वेबसाइट vaad.up.nic.in  पर जाना होगा। आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा। 

राजस्व न्यायालय के मुक़दमे की तारीख और आदेश कैसे देखें  how to see the date and order of the revenue court case status

इस पेज के खुल जाने के बाद अब आप वाद खोज विधि को देखंगे जिसमे आपको वाद खोजने की निम्न तरीके दिखाई देंगे। 

1. कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या के माध्यम से तारीख, आदेश अन्य कार्यवाही देखने के लिए आपको इसपर क्लिक करना होगा उसके बाद एक पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको वाद का कम्प्यूटरीकृत वाद संख्या दर्ज करने के बाद प्रदर्शित करे पर क्लिक करना होगा।  प्रदर्शित करे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके वाद से सम्बंधित पूर्ण जानकारी आ जाएगी जो आप देखना चाह रहे वह देख ले, प्रिंट ले ले जैसा आपको उचित लगे।
राजस्व न्यायालय के मुक़दमे की तारीख और आदेश कैसे देखें  how to see the date and order of the revenue court case status


2.  वाद संख्या के माध्यम से तारीख, आदेश अन्य अन्यकार्यवाही देखने के लिए आपको वाद संख्या पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा जिसमे आपको मांगे गए विवरण को  दर्ज करना होगा।
राजस्व न्यायालय के मुक़दमे की तारीख और आदेश कैसे देखें  how to see the date and order of the revenue court case status

  1. दिए गए स्तर में से अपना स्तर चुने,
  2. अपना मंडल चुने,
  3. वाद संख्या दर्ज करे,
  4. वाद दर्ज  कब हुआ उसका वर्ष दर्ज करे,
  5. प्रदर्शित करे पर क्लिक करते ही आपके सामने वाद से सम्वबन्धित विवरण खुल कर आएगा, अपने वाद से सम्बंधित जो जानकारी देखना चाह रहे वह देख ले। 
3. पंजीकरण वर्ष के माध्यम से तारीख, आदेश अन्य कार्यवाही देखने के लिए पंजीकरण वर्ष पर क्लिक करना होगा उसके बाद कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा, जिसमे मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा। 
राजस्व न्यायालय के मुक़दमे की तारीख और आदेश कैसे देखें  how to see the date and order of the revenue court case status
  1. दिए स्तर में से अपना स्तर चुने,
  2. अपना मंडल चुने,
  3. पंजीकरण वर्ष दर्ज करे,
  4. प्रदर्शित करे पर क्लिक करते ही आपके सामने वाद से सम्बंधित विवरण खुल कर आएगा। 
 4. वादी / प्रतिवादी के नाम से तारीख, आदेश या अन्य कार्यवाही देखने के लिए वादी / प्रतिवादी पर क्लिक करे। 
क्लिक करने पर आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा। 
राजस्व न्यायालय के मुक़दमे की तारीख और आदेश कैसे देखें  how to see the date and order of the revenue court case status
  1. दिए गए स्तर में से अपना स्तर चुने,
  2. अपना मंडल चुने,
  3. वादी या प्रतिवादी जो हो उसका नाम दर्ज करे.
  4. मुकदमा दर्ज / दाखिल किये जाने का वर्ष चुने,
  5. प्रदर्शित करे पर क्लिक करते ही आपके सामने मुक़दमे से सम्बंधित विवरण दिखाई देगा। 
6. न्यायालय आदेश- मुक़दमे में दिए गए आदेश को देखने के लिए आपको न्यायालय आदेश पर क्लिक करने होगा, इसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आएगा जिसमे आपको मांगे गए विवरण को दर्ज करना होगा। 

राजस्व न्यायालय के मुक़दमे की तारीख और आदेश कैसे देखें  how to see the date and order of the revenue court case status
  1. दिए गए स्तर में से अपना स्तर चुने,
  2. अपना मंडल चुने,
  3. वाद संख्या दर्ज करे और वाद दर्ज किये जाने का वर्ष चुने,
  4. प्रदर्शित करे पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा जिसमे वाद में दिए गए न्यायालय का आदेश देख सकते है। 

No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.