www.lawyerguruji.com
नमस्कार दोस्तों,
आज के इस लेख में आप सभी को बताने जा रह हु कि मोबाइल फ़ोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर F.I.R दर्ज करवाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ? क्योकि हमे यह मालूम होना चाहिए की मोबाइल के चोरी या खो जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आवेदन कैसे लिखे। आप चाहे प्रथम सूचना रिपोर्ट ऑफलाइन दर्ज कराये या ऑनलाइन आपको एक एप्लीकेशन लिखनी ही होगी, जिसमे आपको अपने सम्बंधित मोबाइल फ़ोन के खो जाने या चोरी हो जाने की जानकारी लिखित रूप में देनी होती है और इसी जानकारी के आधार पर पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर आपको उसकी एक कॉपी देती है।
मोबाइल फ़ोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर FIR दर्ज करवाना जरुरी क्यों है ?
मोबाइल फ़ोन के खो जाने या चोरी हो जाने पर सबसे पहला काम इसके खो या चोरी हो जाने की रिपोर्ट ऑफलाइन या ऑनलाइन जरूर कराये क्योकि ये आपकी अपनी सुरक्षा के लिए है। खो गए या चोरी हुए मोबाइल फ़ोन की रिपोर्ट दर्ज करवाना इसलिए आवश्यक है कि यदि आपके खोये या चोरी हुए मोबाइल का दुरूपयोग किसी आपराधिक कार्य में किया जाता है, तो आपका नाम न आये। उस आपराधिक कार्य के लिए आप दोषी न माने जाये ।
तो चलिए अब हम आपको एक FIR के एक प्रारूप के माध्यम से और अच्छी तरह से समझे की FIR दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे या FIR कैसे दर्ज कराये।
मोबाइल फ़ोन खो जाने या चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन कैसे लिखे ?
मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए आपको इन बातो का ध्यान देना होगा।
- मोबाइल फ़ोन के खो जाने या चोरी हो जाने का समय क्या था।
- मोबाइल फ़ोन कहाँ, कब और केस चोरी हुआ।
- मोबाइल फोन का मॉडल, रंग।
- अन्य बातें हो लागु हो।
मोबाइल फ़ोन के चोरी या खो जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने का एक नमूना।
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी निरीक्षक महोदय,
(जिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवानी है उसका नाम व् पता )
विषय:- मोबाइल फ़ोन के चोरी/खो जाने की शिकायत हेतु प्रार्थना पत्र। ( यहाँ आप अपने हिसाब से विषय लिख )
महोदय,
सविनय निवेदन है कि प्रार्थी (अपना नाम व् निवास स्थान ) का निवासी है ,आज सुबह अपने निवास स्थान से जरिये बस अपने कार्यालय को जा रहा था, बस में अत्यधिक भीड़ होने की वजह से प्रार्थी की पैंट के आगे वाली जेब से मोबाइल फ़ोन चोरी हो गया। बस में इतनी अत्यधिक भीड़ होने के कारण प्रार्थी को उस वक़्त ज्ञात नहीं हुआ की जेब से फ़ोन चोरी हो गया है, प्रार्थी जब में बस से अपने कार्यालय को पहुंच कर उतरा, तो ध्यान आया की जेब में मोबाइल फ़ोन है ही नहीं। कार्यालय पहुंच कर तुरंत प्रार्थी ने अपने मित्र के मोबाइल फ़ोन से अपने नंबर पर फ़ोन लगाया, तो फ़ोन स्विच ऑफ बता रहा है।
मोबाइल फ़ोन का विवरण- फ़ोन का मॉडल ,रंग , मोबाइल नंबर और महत्वपूर्ण डाटा।
अतः महोदयजी, आपसे सविनय निवेदन है कि प्रार्थी द्वारा दी गयी मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाने कि सूचना के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करे और इसकी एक प्रति प्रार्थी को प्रदान करने की कृपा करे, जिससे प्रार्थी चोरी हुए मोबाइल फ़ोन के साथ वाले नंबर को पुनः दूरसंचार केंद्र से प्राप्त कर सके। आपसे निवेदन है कि चोरी हुए मोबाइल फ़ोन से सम्बंधित कार्यवाही करने की कृपा करे।
दिनांक प्रार्थी
( ) अपना नाम व् पता
हस्ताक्षर
नोट:- इस आवेदन पत्र पर आप अपने हिसाब से घटना से सम्बंधित जानकारी लिखेंगे।
यह केवल एक रिपोर्ट दर्ज कराने का नूमना है, जिससे आपको प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने से सम्बंधित मदद मिलेगी कि मोबाइल फ़ोन के चोरी या खो जाने पर रिपोर्ट कैसे दर्ज कराये।
Mera phone chori ho gya hai
ReplyDeleteTien
Delete9818469686 ish number ki sevae band kar diya jay
Deletemi ka phone h modal nambar m i6
ReplyDelete9798029776
ReplyDelete6355211740
ReplyDeleteEfghhhfffggff
ReplyDelete