अब Up-police विकल्प पोर्टल के जरिये महिलाएं ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकती है। Now women's may file complaint online with up-police vikalp portal
www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोसतो,
आज का यह लेख खासकर महिलाओं के लिए है इस लेख में Up-police विकल्प पोर्टल के बारे में बताने जा रहा हु कि अब Up- police विकल्प पोर्टल के माध्यम से महिलाएं घर बैठे ऑनलाइन दर्ज कराये शिकायत।Up-police विकल्प पोर्टल क्या है ? महिलाएं Up-police विकल्प पोर्टल के माध्यम से शिकायत कैसे दर्ज कराये ? दर्ज की गयी शिकायत को कैसे देखे ? आज इन्ही सब सवालों के जवाब इस लेख में मिलेंगे।
Up- पुलिस विकल्प पोर्टल क्या है ?
Up-police विकल्प पोर्टल महिलाओ के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर महिलाएँ अपने पर होने वाले अत्याचारों, अपराधों, उत्पीड़न और अन्य अपराधों की शिकायत थाने गए बिना घर बैठे ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकती है। ये सुविधा महिलाओं के साथ होने वाले समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रदान की गयी है। पहले महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जैसे कि :-
- शिकायत दर्ज कराने जाने में होने वाली दिक्कत कि लोग क्या कहेंगे की घर की महिलाएँ थाने जाने लगी इस शर्मिंदगी के कारण अधिकतर महिलाएँ थाने जा कर शिकायत दर्ज नहीं करा पाती है।
- अभियुक्त के डर के कारण महिलाएँ थाने नहीं जाती कि रास्ते में कही मिल न जाये।
- अधिकतर घर के ही लोग थाने जा कर शिकायत लिखवाने को मना कर देना।
- बदनामी के कारण घर के लोगो द्वारा मना कर देना।
- और अन्य कारण हो सकते है जिसके कारण महिलाये थाने जाने में हिचकिचाती है।
Up -police विकल्प पोर्टल की खास बात क्या है ?
- इसमें पीड़िता हिंदी व् अंग्रेजी दोनों भाषाओ में शिकायत दर्ज कर सकती है।
- पीड़िता स्वयं या उसके रिश्तेदार द्वारा भी शिकायत दर्ज करा सकती है।
- शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।
- शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर ही पुलिस कार्यवाही पूरी मानी जाएगी।
Up-police पोर्टल के माध्यम से शिकायत कैसे दर्ज करे।
Up-police पोर्टल के माध्यम से पीड़ित महिलाएँ थाने गए बिना घर बैठे ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा कर उस अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकती है। इस पोर्टल से शिकायत दर्ज करना बहुत ही आसान है।
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र के माध्यम से uppolice.gov.in जो की उत्तर प्रदेश पुलिस की अधिकारित वेबसाइट है। ये एड्रेस डालने के बाद आपके सामने एक ऐसा पेज दिखाई देखा जैसा की ऊपर दिया गया है। यहाँ पर आपको VIKALP PORTAL टैब पर क्लिक करना होगा।
2. VIKALP PORTAL पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा जैसा की ऊपर दिया गया है। इस पेज पर मांगी गयी जानकारी आपको भरनी होगी जैसा :-
- जिला चुने,
- थाना चुने,
- पीड़िता अपना नाम भरे,
- पीड़िता अपना या अपने घर के किसी व्यक्ति का भी नंबर डाल सकती है, यदि पीड़िता अपना नंबर डालती है तो उसको पुलिस एक्शन की सूचना मैसेज द्वारा मिलती रहेगी,
- पीड़िता अपना स्थानीय पता भरे,
- पीड़िता अपना या घर के किसी व्यक्ति का ई-मेल पता भरे,
- ये सब करने के बाद सुरक्षित बटन पर क्लिक करे,
- रजिस्टर्ड फ़ोन नंबर पर ओटीपी नंबर आएगा जिसको दिए गए बॉक्स में डालना होगा,
- नया पेज खुलेगा जिसमे शिकायत बॉक्स में पीड़िता उस पर हुए अपराध की सारी सूचना लिखेगी,
- वीडियो व् फोटो भी अपलोड की जा सकती है,
- ये सब करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा और आपके द्वारा की गयी शिकायत अपलोड हो जाएगी।
- कुछ वक़्त के बाद "view complaint" जरिये आप अपनी शिकायत का स्टेटस complaint id डाल कर देख सकते ह।
दर्ज की गयी शिकायत कैसे देखे ?
शिकायत देखने के लिए जब आप शिकायत दर्ज कर रहे थे तब उस समय राइट साइड ऊपर शिकायत देखे पर क्लिक करे उसके बाद कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा जैसा की पुर दिया गया है।
- जिला चुने जो शिकायत करते वक़्त डाला गया था,
- COMPLAINT ID डाले जो की शिकायत दर्ज करने के बाद आपको मिला था,
- दिनांक चुने,
- STATUS पर दिए गए विकल्प को चुने।

अब Up-police विकल्प पोर्टल के जरिये महिलाएं ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकती है। Now women's may file complaint online with up-police vikalp portal
Reviewed by Advocate Pushpesh Bajpayee
on
January 02, 2019
Rating:

No comments:
lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।
नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।