lawyerguruji

बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, फीस और दस्तावेजों की सम्पूर्ण जानकारी। complete procedure of advocate enrollment fee and necessary document

www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोस्तों,

आज का यह पोस्ट खास विधि के उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने ने अभी हल ही में विधि तृतीय वर्ष और विधि पंचवर्षीय परीक्षाएँ उत्त्रीण की है।  विधि की परीक्षा पास होने के बाद कई छात्र अधिवक्ता के रूप में बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश, रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है, रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर उनके मन कई प्रकार के सवाल होते है जैसे :-
  1. एडवोकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहा से मिलेगा।
  2. एडवोकेट रजिस्ट्रेशन के लिए फीस कितनी रूपये होगी।  
  3. एडवोकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। 
  4. एडवोकेट रजिस्ट्रेशन फीस कैसे जमा होगी।
  5. एडवोकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहा जमा होगा। 
इससे सम्बंधित कई सवालो के जवाब आपको इस पोस्ट में आज देने जा रहा हु।
बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, फीस और दस्तावेजों की सम्पूर्ण जानकारी।


1. रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहा से मिलेगा  ?
आप एडवोकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म को बार कौंसिल ऑफ़ उत्तरप्रदेश की अधिकृत वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड फॉर्म के सेक्शन पर जा कर वहा से प्रिंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक कर फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।  

2. एडवोकेट रजिस्ट्रेशन के लिए फीस कितना रुपया लगेगी ?   ( नया नियम जो कि अब लागु है )

उत्तर प्रदेश बार कौंसिल में अब नए अधिवक्ताओं को पंजीकरण के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने के लिए 05 डिमांड ड्राफ्ट बनवाने की आवश्यकता नहीं है, नए अधिवक्ताओं को पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने  के लिए  पहले 05 डिमांड ड्राफ्ट  अलग अलग नाम से बनवाने पड़ते थे, ऐसे में उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,  नए अधिवक्ताओं की इसी दिक्कत को दूर करने के लिए  बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने अधिवक्ता पंजीकरण शुल्क के भुगतान हेतु एकल डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा प्रदान की जो कि  " बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद" के नाम से जो कि प्रयागराज में बार कौंसिल ऑफ उत्तरा प्रदेश के कार्यालय में देय होगा। 

अधिवक्ता पंजीकरण के लिए देय शुल्क को दो भागों में  विभाजित किया गया है, पहला सामान्य वर्ग और दूसरा अनुसूचित जाति व् अनुसूचित जन जाति। 

1. सामान्य वर्ग :-
  1. 38 वर्ष से काम आयु - 15165 रुपया। 
  2. 38 से 45 वर्ष के मध्य आयु - 20165 रुपया। 
  3. 45 से 50 वर्ष के मध्य आयु - 17165 रुपया। 
  4. 80 वर्ष से अधिक आयु व् सेवानिवृत्त - 27165 रुपया। 
2. अनुसूचित जाति व् अनुसूचित जन जाति :-
  1. 38 वर्ष से कम आयु - 12040 रुपया। 
  2. 38 से 45 वर्ष के मध्य आयु - 17040 रुपया। 
  3. 45 से 50 वर्ष के मध्य आयु - 14040 रुपया। 
  4. 80 वर्ष से अधिक आयु व् सेवानिवृत्त - 24040 रुपया। 
ये सभी डिमांड ड्राफ्ट "  बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद " के नाम से बनेगा। 

एडवोकेट रजिस्ट्रेशन के लिए फीस कितने रुपया लगेगी ? (पुराना नियम )एडवोकेट  रजिस्ट्रेशन के लिए देय फीस को दो भागो में बाँटा गया है, पहला सामान्य छात्रों के लिए और अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए देय फीस।
सामान्य छात्रों के लिए देय शुल्क :-
  1. एडवोकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म की फीस 1000रु / जो की रेखांकित एकाउंटपेयी बैंक ड्राफ्ट द्वारा की जा सकती है।  जो की ADHIWAKTA HITKARI SAMITI BAR COUNCIL OF U.P .ALLAHABAD के नाम से होगा।  
  1. बार कौंसिल पप्रस्ताव संख्या 1842 /2012 दिनांक 14 / 07 / 2012 के अनुसार जिन आवेदकों की उम्र 45 वर्ष से काम है उनके द्वारा 3000 रू / का रेखांकित अकाउंट पेयी बैंक ड्राफ्ट होगा , जो की ADHIVAKTA HITKARI VRIDDHAVASTHA MRITYUDAVA YOJNA BAR COUNCIL OF U.P. ALLAHABAD के नाम से होगी।  यह फीस 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले आवेदकों को नहीं देना है, वे इस योजना के लाभार्थी नहीं है।  
  1. एडवोकेट रजिस्ट्रेशन फीस 7515रु / किसी भी बैंक के रेखांकित एकाउंट पेयी बैंक ड्राफ्ट द्वारा जमा कर सकते है।  बैंक ड्राफ्ट BAR COUNCIL OF UTTAR PRADESH, ALLAHABAD के  नाम से होगा।
  1. 150 रु / रेखांकित एकाउंट पेयी बैंक ड्राफ्ट BAR COUNCIL OF INDIA COLLECTION FUND ACCOUNT ALLAHABAD के नाम से होगा। 
  1. नियम 40 के तहत 1000 रु / का बैंक ड्राफ्ट AKHIL BHARTIYA BAR COUNCIL ADHIWAKTA KALYANKARI SAMITI U.P. ALLAHABAD के नाम से होगा।  
  1. बार कौंसिल के प्रस्ताव दिनांक 23/05/2012 के अनुपालन में दिनांक 01/ 06/2010 से अतिरिक्त देय फीस 5000रू / जो की 38 वर्ष से 50 वर्ष तक की उम्र के आवेदकों द्वारा तथा 50 वर्ष से अधिक एवं सेवानिवृत वाले आवेदको के लिए 15000/ रु BAR COUNCIL OF UTTAR PRADESH, ALLAHABAD, के नाम से होगा।  
अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए फीस। जैसा ऊपर सामन्य छात्रों के लिए जो फीस बताई गयी है कैसे जमा करना है बैंक ड्राफ्ट द्वारा जिस नाम से जमा करनी है वही फीस अनुसूचित जाति के छात्रों को भी जमा करना है बस अंतर् दो फीस में है। 
  1. रजिस्ट्रेशन फीस 4515 रु/ रेखांकित एकाउंट पेयी बैंक ड्राफ्ट जो की BAR COUNCIL OF UTTAR PRADESH, ALLAHABAD के नाम से होगा।  
  1. 25 रु / का रेखांकित बैंक ड्राफ्ट जो की BAR COUNCIL OF INDIA COLLECTION FUND ACCOUNT ALLAHABAD के नाम से होगा।     
3. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ लगने वाले जरुरी दस्तावेज ?
  1. आवेदक अपना, अपने पिता/ पति का वोटर कार्ड, आधार कार्ड। 
  2. फोटो युक्त निवास प्रमाण पत्र स्वप्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ लगाना जरुरी है, इसके बिना रजिस्ट्रेशन होना संभव नहीं है।  
  3. हाई स्कूल, स्नातक और विधि स्नातक की परीक्षाओ के प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित फोटो प्रतिलिपि दाखिल करना होगा। 
  4. यदि विधि स्नातक प्रमाण पत्र न मिला हो तो, विधि परीक्षा के अंत कालीन प्रोविशनल सर्टिफिकेट की मूल प्रमाण पत्र और विधि स्नातक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की मूल अंक तालिका और प्रमणित प्रतिलिप। 
  5. यदि है स्कूल का मूल प्रमाण पत्र उपलब्ध न हो तो किसी राजपत्रित असधिकारी द्वारा प्रमणित परिणाम राजपत्र के उद्धरण , साथ में शपथ पत्र भी हो जो की अमुक उद्धरण  सिर्फ आवेदन से ही  सम्बंधित है।  
  6. यदि आवेदक या अवैदिका कभी नौकरी में रहा हो तो , निवृत्ति, त्याग पत्र या उन्मुक्ति के कारण का मूल प्रमाण पत्र अधिकारी गण की मोहर सहित एवं स्व प्रमाणित प्रतिलिपि जरूर लगाए।  
  7. नोटरी द्वारा प्रमणित 10 रु के मुद्रण पत्र पर होना चाहिये।  
4. एडवोकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहा जमा होगा?
आवेदक / आवेदिकाओं को अपना एडवोकेट रजिस्ट्रेशन फॉर्म बार कौंसिल ऑफ़ उत्तरप्रदेश, इलाहाबाद, के कार्यालय में जमा होगा।

अन्य जरुरी बाते।
  1. यदि आवेदक या आवेदिका अनुसूचित जाति का है तो मूल अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र के साथ प्रतिलिपि भी जमा करे।  
  2.  रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आवेदक/ आवेदिका को अपने नाम से 500 रू / का जनरल स्टाम्प पेपर लेना होगा जो की उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा लगाया गया है।  
  3. 5 पासपोर्ट साइज फोट जो की काले कोट, या बंद गले का कोट, टाई, सफ़ेद शर्ट, या शेरवानी में हो , 
  4. इन फोटो को आवेदन पत्र में निर्धारित जगह पर लगा कर किसी प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट / जज / बार कौंसिल के निर्वाचित सदस्य द्वारा प्रमाणित कराये।  
  5. प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट , बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के निर्वाचित सदस्य या दस वर्ष से अधिक अवधि के रजिस्टर्ड अधिवक्ता द्वारा दिया गया चरित्र प्रमाण पत्र।  चरित प्रमाण पत्र में आवेदक/ आवेदिका का पूरा नाम, पदनाम सपष्ट रूप से लिखा हो।  
  6. यदि चरित प्रमाण पत्र दस साल से अधिक अवधि के रजिस्टर्ड अधिवक्ता द्वारा दिया ,  अधिवक्ता पंजीकरण संख्या, और अधिवक्ता आवेदक के स्थायी निवास के निवासी होने चाहिये। 
  7. यदि आवेदक प्लीडर है , तो उसका प्रमाण पत्र जरुरु लगाए  साथ में जिला जज द्वारा एक पत्र भी भेजे जिसमे यह सपष्ट लिखा हो की आप कब प्लीडर के रूप में पंजीकृत रहकर वकालत किये है।  
  8.  यदि आवेदक / आवेदिका द्वारा किसी विभाग में काम करते हुए विधि की शिक्षा प्राप्त की है तो उसके सम्बन्ध में विभाग द्वारा विधि स्नातक की परीक्षा प्राप्त करने की अनुमति सम्बंधित प्रमाण पत्र आवेदन पत्र के साथ जरूर लगाए। 
ध्यान देने वाली बात।  \
  1. बैंक ड्राफ्ट के पीछे वाले भाग में आवेदक/ आवेदिका अपना पूरा नाम, पता जरूर लिखे।
  2. बैंक ड्राफ्ट और 500 रु/ के जनरल स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि जरूर लगाए।  
  3. माह के हर मंलवार, दूसरे बुद्धवार और राजकीय छुट्टियों के दिन कार्यालय बंद रहेगा।  
  4. सभी दस्तावेजों एवं मूल प्रमाण पत्रों की ठीक से नत्थी कर कार्यालय में जमा करे रसीद जरूर प्राप्त करे।  क्योकि प्रमाण पत्र खोने की जिम्मेदारी कार्यालय की नहीं होगी। 
Post Updated on 28/02/2020

261 comments:

  1. form download nahi ho raha.website hi expire kar gai up bar council ki.soft copy ka koi aur link hai apke pas?

    ReplyDelete
  2. Office से पोस्ट के ज़रिए या स्वयं जाकर form प्राप्त करले।

    ReplyDelete
  3. महीना कोई निश्चित नहि हैं।

    ReplyDelete
  4. मंगलवार बंद रहता है और बाक़ी सभी दिन खुला रहता हैं।

    ReplyDelete
  5. Sir I want to know that a candidate passed llb from distance university can registered in bar council for practice .

    ReplyDelete
    Replies
    1. Yes, you are eligible for advocate registration because you have passed your LLB examination.
      And this article clearly mentions that the student who has passed his /her 3 year / 5 year examination is eligible for a advocate registration.

      Delete
  6. in case of father death whoes govt id should be annexed

    ReplyDelete
  7. sir my father name on 10th marksheet and driving licence different in 10th document name written ram ratan & on driving licence name written ram ratan sharma. can it be any problem in registration process

    ReplyDelete
    Replies
    1. You may give aadhar card or that identity card which match your father name written on 10th class marksheet.

      Delete
  8. but my adhaar card address is bharatpur rajsthan agra mein adhaar card lagata hun tab character certificate kahan ke vakil se attest karwana bharatpur yaa agra ke se

    ReplyDelete
  9. जिस न्यायालय में तुम अपनी वकालत शुरू करना चाह रहे हो उस न्यायालय के किसी भी वक़ील से सत्यापन करवा लो जिसको वकालत करते हुए दस साल या अधिक हो गये हो।

    ReplyDelete
  10. ADHAAR CARD PAR RAJSTHAN KE ADDRESS SE KOI FARK TOH NAHIN PADEGA

    ReplyDelete
    Replies
    1. तुम कहाँ के रहने वाले हो।

      Delete
  11. permanent add - baharatpur rajsthan & current add. - agra up

    ReplyDelete
  12. mera permanet address is bharatpur (according to adhar card) & current address is agra ( according to driving licence) then how can i registration in up bar council please suggest me

    ReplyDelete
  13. it's depend on you where you want to do practice as advocate. if you want to do practice in agra court you may give driving licence.

    ReplyDelete
  14. BUT ON MY DRVINNG LICENCE MY FATHER NAME WRITTEN RAM RATAN SHARMA & ON MY 10TH & OTHER DOCUMENTS NAME WRITTEN ONLY RAM RATAN , CAN IT BE ANY PROBLEM?

    ReplyDelete
  15. SIR REGISTRATION K BADD PRACTICE K LIYE KOI FINANCIAL SUPPPORT MILTA H

    ReplyDelete
  16. Sir
    Meine Aibe12 year 2018 mein exam pass kiya hai hai mujhy cop number kab tak milega

    ReplyDelete
  17. Sir office kis din band or kis din khula rahta hi

    ReplyDelete
    Replies
    1. मंगलवार और माह के दूसरे बुधवार को भी ऑयर शायद चौथे

      Delete
  18. मंगलवार बंद रहता है और बाक़ी सभी दिन खुला रहता हैं।

    ReplyDelete
  19. Aap pura article padh le usme sab kuch saf saf likha kya document dene hai.

    ReplyDelete
  20. Dear Sir,
    I have passed my 3 Year LLB from CCS University meerut along with my job.

    I have not attainded any single class in collage but I had given all exame by self study and cleared my exmae.

    I am eligible for registration in Barcouncil or not.

    Plz guide me.

    ReplyDelete
    Replies
    1. Yes, you are eligible for advocate registration in bar council.

      If you want to know more about registration procedure then read this article again.

      Delete
    2. Sir kitne din mein registration ho jata up bar council mein

      Delete
    3. कोई सीमित समय नहि बता सकता यह कार्यालय पर निर्भर हैं ।

      Delete
  21. sir moolniwas 2014 ka chl jayega

    ReplyDelete
    Replies
    1. निवास प्रमाण पत्र में आधार कार्ड लगा लो ।

      Delete
  22. aadhar card alag se bhej du toh aur papa ka bhi aadhar jayega kya

    ReplyDelete
  23. अपना आधार कार्ड लगाओ फ़ॉर्म के साथ ।

    ReplyDelete
  24. हाँ आप अपने घर के किसी भी व्यक्ति के अकाउंट से बनवा लो ।

    ReplyDelete
  25. मैंने जुलाई में फॉर्म जमा किया और डीडी जून में बनी हुई थी । आज अक्टूबर माह में पता चला कि डीडी की तिथि समाप्त है इस वजह से रजिस्ट्रेशन जारी नही हुआ । इसमें मेरी क्या गलती है ? विभाग को मैंने समय से पहले ही दडीडी जमा कर दिया था और डीडी की समयावधि लगभग 2 माह थी उक्त जमा करते समय । कृपया सुझाव दें कि क्या मैं कानूनी तौर पर बार काउंसिल के खिलाफ इस देरी हेतू और मानसिक और शारीरिक हर्जा का वाद किस न्यायालय के अंतर्गत ला सकता हूँ ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. क्या फ़ॉर्म स्वयं जमा किया था ?

      जैसा कि आप बता रहे है कि डीडी आपने जून में बनवाई और जुलाई में जमा की जो कि डीडी की अवधि दो माह की थी ।
      आप ख़ुद ही देखो कि एक माह की देरी आपसे ही हुई है ।

      Delete
    2. मैंने फार्म जमा की रसीद प्राप्त की हुई है और जहां तक मुझे लग रहा है की आप कानूनी राय नहीं दे रहे, क्यूंकी फार्म मे या बार काउंसिल के कानून मे ये कहीं लिखा है की अवधि 3 माह की होनी चाहिए ? या 1 दिन की भी देरी मे फार्म रजिस्ट्रेशन नही होगा ? या कही ये निर्देश है की आज जमा करो और फार्म 3 माह बाद ये लोग खोल कर देखेंगे तब सही रहा सब तो मानेंगे वर्ना रिजेक्ट केआर देंगे ? क्या सर आपकी राय कानूनी है या बस एक साधारण राय आपने भी दे दी ? कृपया सही सुझाव दें |

      Delete
    3. कोई दिक्कत नहीं है भाई 3 माह में पेमेंट हो जाना चाहिए ऐसा नही है कि 1 महीने बाद कि DD नही चलेगी वैसे आपका फॉर्म कितने नंबर पर था

      Delete
    4. और पहले आप ये तो पता कर के की किसी रिजेक्शन के वजह से तो देरी नही हुई

      Delete
  26. मैं मध्य प्रदेश बार काउंसिल में रजिस्टर्ड एडवोकेट हूं अब हमारी इच्छा उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में अपनी प्रैक्टिस करना चाहता हूं अतः कृपया बताएं कि उक्त प्रक्रिया के अंतर्गत पूर्व रजिस्टर्ड वकील होने के नाते अब उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड होने के लिए हमें कौन सी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा

    ReplyDelete
    Replies
    1. सर्वप्रथम आप अपना रजिस्ट्रेशन mp बार कौंसिल से up बार कौंसिल ट्रांसफर करवा लें

      Delete
  27. एल एल द्विवेदी एडवोकेट मैं मध्य प्रदेश बार काउंसिल में रजिस्टर्ड एडवोकेट हूं अब मेरी इच्छा उत्तर प्रदेश में रहकर अपनी प्रैक्टिस करना चाहता हूं अतः पूर्व वत रजिस्टर्ड एडवोकेट के लिए उत्तर प्रदेश में मुख्तार अपनी प्रैक्टिस करने के लिए हमें कौन सी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा कृपया मार्गदर्शन देने का कष्ट करें

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको उत्तर प्रदेश बार काउंसिल मे पंजीकृत होना पड़ेगा, पंजीकरण प्रक्रिया आपको इस लेख के माध्यम से मिल जाएगी।

      Delete
  28. Sir ! I had submitted my form for enrollment on 17th Sep 2019 but did not get any response from Allahabad Bar Council Office. No Landline as well as helpline number is working. Is there any way to contact Bar Council Office? What should i do for this?

    ReplyDelete
    Replies
    1. After submitting the enrollment form you had got an enrollment number, with this enrollment number visit the UP bar council office for getting more information about your advocate registration process.

      Delete
  29. sir maine 19 october ko ghaziabad ke advocate ko registration ke liye diya tha toh kese pta chlega ki wo kb tk aayega koi solution

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको ख़ुद जाकर मालूम करना होगा या कोई आता जाता हो तो उससे कह कर जानकारी प्राप्त कर लें।

      Delete
  30. मैं एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र हूं मेरे ऊपर एक मुकदमा भी लिखा गया है तो क्या कहीं मेरे कैरियर में कोई रुकावट तो नहीं पैदा होगी मेरा उत्तर प्रदेश बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन तो हो सकता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. यदि मुक़दमे में निर्दोष पाए जाते हो तो कोई बात नहि यदि दोषी साबित होते हो तो पंजीकरण नहि होगा ।

      Delete
  31. Sir graduation ki digri bhi lagani hogi form k sath .

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ फ़ॉर्म के साथ स्नातक की डिग्री भी लगेगी ।

      Delete
  32. श्रीमान, रजिस्ट्रेशन में कितना समय लगेगा। डॉक्यूमेंट बार एसोसिएशन में जमा करने के बाद। मार्गदर्शन करे।

    ReplyDelete
    Replies
    1. पंजीकरण मे कितना समय लगेगा कोई निश्चित समय, दिन या महिना नहीं बता सकता । फिर भी आवेदन पत्र दाखिल करने के बाद एक-दो महीने या जादा लग सकता है ।

      Delete
  33. Sir mera advocate registration from toda sa galat ho gya h to main usko whitener use krke shi ki hu sir plzz mujhe bataye ki mera form reject to nhi hoga

    ReplyDelete
  34. कोई दिक्कत नहीं है, ऐसी गलती हुआ करती है या तुमको लग रहा हो की फॉर्म मे लिखी हुई जानकारी साफ न दिखाई दे रही हो या गंदा लग रहा हो, तो एक दूसरा फॉर्म लेलो उसको किसी जानकार अधिवक्ता या किसी जानकार व्यक्ति की मदद से भर लो ।

    ReplyDelete
  35. Thank you bhiya from saaf h ganda nhi lag rha h bus whitener ka use ki hu to dar lag rha ta,, thank you🙏🙏

    ReplyDelete
  36. Thank you ap bht hi achi jankari dete h sir🙏🙏

    ReplyDelete
  37. सर मैने अपना सारे डॉक्यूमेंट स्पीड पोस्ट से बार काउंसिल ऑफ उप को पोस्ट कीए थे अब मुझे कैसे पता चलेगा कि स्टेटस क्या ह अब

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको स्वयं कार्यालय जाकर मालूम करना होगा या कोई आता जाता रहता है तो उसके ज़रिए जानकारी प्राप्त कर लें।

      Delete
    2. दोबारा ऐसी गलती न करे अब न आपके पास रिसिविंग होगी और न ही किस क्रमांक पर है दिक्क्त होगी अब पता करने में

      Delete
  38. hello.....
    sir Maine is saal B.A kiya or merit percentage 45% hai me llb mein admission Lena chahta hoon....
    bar me regitsion me koi problem to nahi hogi padai puri krne ke bad..
    kripya mera margdushan kre......

    ReplyDelete
    Replies
    1. पहले आप एल॰एल॰बी॰ में प्रवेश लें फिर अच्छे अंक़ो से एल॰एल॰बी॰ पास करें फिर अधिवक्ता पंजीकरण के लिए आवेदन करें ।

      Delete
  39. हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस के लिए आपको निचले आदालतों में अनुभव की आवश्यकता भी पड़ेगी अब

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाई कोर्ट में प्रेक्टिस के लिए 2 साल निचली अदालत में प्रेक्टिस करना होगा

      Delete
  40. sir 2 months ho gye kya kare khi cancel toh nhi ho gya h mera foam kese pta chlega .....

    ReplyDelete
    Replies
    1. फ़ॉर्म केन्सल नहि हुआ होगा किसी कारण समय अधिक लग रहा होगा, यदि आप अधिक जानना चाह रहे तो स्वयं जाकर या कोई आता जाता हो तो उससे कह कर जानकारी प्राप्त करें।

      Delete
    2. नही भी कैंसिल नही हुआ होगा समय लगता रजिस्ट्रेशन में यदि या फिर किसी रिजेक्शन के कारण रुका होगा

      Delete
  41. सर, मैने 2004 एल एल बी किया। था मै किस अर्थिक कारण वश उस समय राजि, नही करा पाया अब वकालत करना चाहता हू मै लखनऊ मे रहता हूँ। कैसे राजि़ कर सकता हूँ कृपया बताये

    ReplyDelete
    Replies
    1. पंजीकरण के लिए फ़ॉर्म भरें आवश्यक दस्तावेज़ संलग्न करे और साथ में शपथपत्र भी दे जिसमें 2004 से अभी तक की देरी का पर्याप्त कारण लिखा हो । इन सब के लिए आप किसी जानकार अधिवक्ता से सम्पर्क करे

      Delete
    2. आप बस अपने प्रमाण पत्रों के छायाप्रति के साथ आवेदन करें बस सपथ पत्र में आप दर्शा दिजियेगा की इतने दिनों तक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था

      Delete
  42. आप फॉर्म का pdf डाउनलोड कर ले सब जानकारी मिल जाएगी

    ReplyDelete
  43. बड़े भाई मैंने AKHIL BHARTIYA BAR COUNCIL ADHIVAKTA KALYANKARI SAMITI U.P ALLAHABAD के नाम से डी.डी बनवाना था लेकिन बैंक ने डीडी में जगह न होने के कारण लास्ट में U.P ALLAHABAD नही प्रिंट किया है क्या ये बार में स्वीकार होगा डी.डी जल्द से जल्द जवाब देने की कृपा करें।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. डी॰डी॰ में कही पर यू॰पी॰ इलाहबाद बैंक का ज़िक्र है या नहि ?

      Delete
  44. मेरा पंजीकरण तो एक दिन में हो गया था

    ReplyDelete
  45. सर में 2008 का विधि स्नातक लखनऊ विश्वविद्यालय लख़नऊ से हु मै अब अपना पंजीकरण करवाना चाहता हु तो क्या मुझे बार द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठना पड़ेगा या नही ।

    ReplyDelete
  46. पहला काम आप अधिवक्ता पंजीकरण के लिए आवेदन करे ।
    जब आपको अधिवक्ता पंजीकरण पहचान प्रमाण पत्र मिल जाए तब आप बार द्वारा आयोजित परीक्षा में आवेदन कर पाएँगे ।
    ऐसा इसलिए क्योंकि बार परीक्षा में आवेदन के समय अधिवक्ता enrollment no का लिखा जाना अनिवार्य है बिना इसके आवेदन नहि कर सकते है ।

    ReplyDelete
  47. Sir Maine 14/3/2019ko jama kiya tha lekin abhi tak hamara rajistration nahi hua hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. कार्यालय जाकर मालूम करें।

      Delete
  48. Hello.......
    Sir....
    Maine is saal L.lb pass ki h... 47% marks aye h mein bar council mein regulations ke liye kis tarh se apply Kru.......... Meri Samsiya ka samadhaan kre

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप इस लेख को पुरा पढ़े इसमें आपके सवालों का जवाब मिल जाएगा ।

      Delete
  49. Sir ji kyaa is ane vale 12/01/2010 ko Sunday ko Office khulaa rhegaa sir aur kya joo 2500 ka badhottari kiya gya hai to sir iskaa dd banvana padegaa yaa cash jamaa hogaa sir plz Ripley

    ReplyDelete
    Replies
    1. कार्यालय खुला रहेगा ।
      जो 2500₹ की बढ़त की गयी हैं इसका डी॰डी॰ बनेगा । यदि आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो आप अपने ज़िले के न्यायालय के किसी जानकर व्यक्ति(अधिवक्ता)से सम्पर्क कर लें।

      Delete
    2. SIR YE DD KIS NAME SE BANEGI?

      Delete
  50. Sir allahabad bar council ka address kay h jahan par registration form jama hota h

    ReplyDelete
  51. Form mene bhar liya h Mujhhe apna form jama karna h main khud jana chahta hu address nahi pata

    ReplyDelete
  52. महर्षि दयानंद मार्ग AG आफिस के पास रेलवे स्टेशन से 1 KM है ऑटो वाले RS 5 लेंगे छोड़ देंगे

    ReplyDelete
  53. अन्य सहयता के लिए सम्पर्क करें ADV अंकित कुमार तिवारी
    इलाहाबाद हाई कोर्ट

    ReplyDelete
  54. sir 2500 ki DD kis name se banegi. plz tell me

    ReplyDelete
  55. 2017 ka Certificate of Practice kahah se collect karna hai. Ajay Chauhan Adv.

    ReplyDelete
  56. Bar council of uttar pradesh के कार्यालय में जाकर प्राप्त करें।

    ReplyDelete
  57. Sir maine 3 LLB Complete kar liya hai or main rejistration karana chahti hu but mere pass 2 and 4 semester ki marksheet nae hai baki final year ki hai..Kya every semester ki marksheet lagana jaruri hai..

    ReplyDelete
    Replies
    1. अधिवक्ता पंजीकरण के लिए एल॰एल॰बी॰ के सभी सेमेस्टर की मार्कशीट का होना अनिवार्य हैं।

      Delete
  58. Sir 2018 aibe exam ka cop kab milega

    ReplyDelete
  59. Sir 3 month pehle documents jama kiye the abhi tak registration ki Koi jaankari nahi mil rahi hai koi solution bataayen

    ReplyDelete
  60. registration 28 november me ho gya mujhe 20 december ko mil gya pr abhi tak i card nhi aaya kb tk aayega wo .......






    ReplyDelete
  61. registration 28 november me ho gya mujhe 20 december ko mil gya pr abhi tak i card nhi aaya kb tk aayega wo .......






    ReplyDelete
  62. sir registration ke liye kya ek hi DD me sabhi shulk le rahe hai kya?

    ReplyDelete
    Replies
    1. बार कौंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश के नाम से एक डी॰डी॰ बनेगी।

      Delete
  63. AIBE k lie LL.B me sir precent kitna chata hai category wise

    ReplyDelete
  64. एआईबीई की परीक्षा देने के लिए आपका एलएलबी पास होना अनिवार्य है।

    ReplyDelete
  65. Sir main 2 december ko from jama ki hu registration k liye kab tak ho jayega abi tk kuch pta nhi lga h sir main kaise pta chelg

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप कार्यालय से मालूम करें।

      Delete
  66. Sirji Registration kay liye 10th, Graduation,LL.b ki Original Marksheet ya Certificate kyu jama karate hai,unhe thho Uski Xerox copy self attested karkay thho deytay hi hai,

    Aur mano dey bhi diye thho kahi wah bar council ki galti bus gayab ya faat jaye thho kya prakriya hai sirji thoda prakash Dale.....

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप इस लेख को एक बार पुनः पढे आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा ।

      Delete
    2. Samja nahi Sirji aapka jabaab

      Mujhe Registration kay samay original certificate bhi lete hai ls par jankari chahiye thhi Sirji

      Delete
    3. हाई स्कूल, स्नातक और विधि स्नातक की 3.परीक्षाओ के प्रमाण पत्र की स्व प्रमाणित फोटो प्रतिलिपि के साथ मूल प्रमाण पत्र दाखिल करना होगा। इसके अलावा स्नातक पास, अंक पत्र की मूल प्रति जरूर जमा करे।

      Sirji Is point par jaankari chahiye thhi self attested Xerox copy aur muul pramaanpatra par.

      Delete
  67. I changed the name of my wife after marriage which happened in 1991. Now she wanted to do registration in Bar Council of UP. All Educational Certificate are obviously with the name before marriage. But now PAN Card, Voter ID, Aadhaar Card, Driving Licence, etc with the name she adopted post marriage. Now UP Bar Council is not doing enrollment. Can you help?

    ReplyDelete
    Replies
    1. Yes,
      You should change your wife name on aadhar card according to their education certificate.
      at the process of registration you must give at least one identity, which may be voter card, aadhar card ans so on so.
      So, its easy to change name on aadhar card instead of education certificate.

      Delete
  68. SIR NAMASTE,
    FORM SUBMIT KRNE K KITNE DIN K UNDAR REGISTRATION HO JATA HAI.

    ReplyDelete
    Replies
    1. पंजीकरण मे लगने वाले समय के बारे मे आप बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज कार्यालय से मालूम करे ।
      साधारणतः पंजीकरण 1 या 2 महीने या अधिक समय लग सकता है ।

      Delete
    2. रिजिस्ट्रेशन लगभग 2 महीने में हो जाता लेकिन प्रमाणपत्र औऱ आई कार्ड 4महीने लगते

      Delete
  69. Sir ji mera llb me 39 toatal pasenteg bana qa rajistaion me koi problem to nahi hoga up allhabad

    ReplyDelete
    Replies
    1. केवल पास होने से मतलब है परसेंटेज मायने नहि रखते

      Delete
  70. My query is about to period of getting enrollment number after submitting my application form along with all necessary documents and also getting identity card. Whether there is any issue regarding original documents if I missing to submit before the council.

    ReplyDelete
  71. Sir mera llb 3rd year ka 6th semester me ek paper me absent ho gya tha lekin mere results me carry over karke likh ke aa rha tha aur baaki peper me mai pass hoo kya mera registration ho skta hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. विधि स्नातक पास होना आवश्यक है व पंजीकरण के लिए सभी सेमेस्टर की mark-sheet लगेगी ।

      Delete
  72. Sir
    Mainee UP Bar council me apna registration karwaya hai.Nov -19 me mera registration number aa gaya thaa,lekin card aur certificate abhi 15 May 2020 me mila hai, jisme name ki spelling me mismatch hai, isee hum kaisee correct karwa saktee hai ? Kya process karna padega ?

    ReplyDelete
  73. Name-Madhurendra
    Written name-Madhvrendra

    ReplyDelete
  74. Mera Registration no.23/12/2019 KO AAA gaya he Lekin Abhi Tak Original Mark sheet Nahi Aaai He Mujhe Kya Karna Chahye

    ReplyDelete
    Replies
    1. लॉक डाउन होने के कारण डाक सेवाओं के शुरू न होने की वजह से विलंब हो रहा होगा, यदि लॉक डाउन समाप्त होने के कुछ दिनों बाद भी नहीं आता है तो स्वयं कार्यालय जाकर वहाँ से प्राप्त कर ले ।

      Delete
  75. sir main all india bar council 14 Sept 2019 paper pass kar liya ab COP No aur certificate kese milega plzzz tell me sir.

    Thank you

    ReplyDelete
  76. अधिवक्ता रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद कितने दिन में पंजीकरण होता है

    ReplyDelete
    Replies
    1. कार्यालय व कार्यालय के कार्य दिवस पर निर्भर करता है ।

      Delete
  77. sir mera registration n. up 13998/2019 hai abhi tak original document nhi aye h kya kre ple help me

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप कार्यालय जाकर वहाँ पर मालूम करे ।

      Delete
  78. सर मै पहले से कॉन्ट्रेक्ट पर कार्य कर रहा हूँ । और मै बार काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता हूँ तो क्या पहले वाला जॉब को त्यागपत्र देना होगा।

    ReplyDelete
  79. hello sir,
    mera naam sundaram singh hai from shahjahanpur-242001 se hu,sir maine bar council main registration karbane ke liye bareilly main mr.shirish malhotra ko apne sare document diye the date- 06-10-18 ko pr abhi tk mere koi document nhi aaye na hi mujhe registation number mila hai kya aap meri koi help kr sakte hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. अपने जिसको पंजीकरण के लिए दिया था उससे ही बात करे ।

      Delete
  80. Mai ek mahila hu aur maine 2018 m llb complete kiya tha. January 2020 m meri marriage hui par kuch problems (domestic violence )ki wajah s mai alag apne father house m rahti hu aur aage divorce v ho sakta h.to mujhe registration forms m married ya unmarried dalna hoga.kyuki jiska naam hoga address v uska likhna padega.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपके आधार कार्ड मे जो निवास स्थान लिखा होगा वही निवास प्रमाण माना जाएगा बात रही विवाहित या तलाक शुदा की तो आप तलाक की याचिका दायर कर शपथ पत्र पंजीकरण फॉर्म के साथ जमा कर दे।

      Delete
  81. Sir, mera naam manmeet h or mai ek mahila hu aur maine 2018 m llb complete kiya tha. January 2020 m meri marriage hui par kuch problems (domestic violence ) ki wajah s mai alag apne father house m rahti hu aur aage divorce v ho sakta h.to mujhe registration forms m married ya unmarried dalna hoga.kyuki jiska naam hoga address v uska likhna padega .

    ReplyDelete
  82. I want cop Bamber, my LLB complete 1983, Registration no. Up10621/17, civil bar District muzaffarnagar Registration dated 26-2-2018, how many fees and papers. Please send ansar.

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपको एआईबीई की परीक्षा देनी होगी उसमे पास होने पर आपको कार्ड व प्रमाण पत्र मिलेगा जिसपर सीओपी नंबर लिखा होता है ।

      Delete
  83. क्या नया पंजीकरण लां फर्म बनाकर भी हो सकता है।
    लॉ फर्म बंद कैसे बनती है,
    और इसकी क्या-क्या औपचारिकताएं है,और कितनी फीस जमा करनी पड़ती है।
    क्या ला फार्म फर्म मैं पंजीकरण कराने के बाद टैक्सेशन और सिविल दोनों में कार्य साथ-साथ किया जा सकता है।
    क्या ला फर्म में पंजीकृत/कार्य करने वाले वकीलों को भी बार काउंसिल ऑफ इंडिया का टेस्ट देना अनिवार्य है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. 1. सबसे पहले आपको अधिवक्ता के रूप मे राज्य विधिक परिषद मे अपना पंजीकरण करवाना होगा ?
      2. अधिवक्ता पंजीकरण की औपचारिकताए और फीस के संबंध मे लेख को पुनः पढे।
      3. टैक्सेशन या सिविल मे दोनों मे कार्य करना वो आप पर निर्भर करता।
      4. हाँ लॉं फ़र्म मे पंजीकृत व कार्य करने वाले वकीलों को भी बार आल काउंसिल ऑफ इंडिया का की परीक्षा देनी ही पड़ेगी ।

      Delete
  84. कृपया कार्यालय का कोई कांटेक्ट नंबर जो कार्य कर रहा हो उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
    धन्यवाद।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की प्राधिकृत वैबसाइट पर संपर्क सूत्र दिया गया है, अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जाकर जानकारी प्राप्त करे ।

      Delete
  85. sir legal education rule 2008 ke hisab se obc student ke liye graduation me kitne percent marks chahiye. 2017 ammendment me obc ke liye clearly 42% hai but 2017 se pehle kya hai, please suggest.

    ReplyDelete
    Replies
    1. एससी एसटी आवेदकों के लिए कुल अंको का 40 प्रतिशत।

      Delete
    2. sir sc/st ke liye 40% clearly mentioned hai. 45% gen ke liye bhi clearly mentioned hai. But Other backward classes ke liye kya hai ye koi nahi clear kar raha. please aap suggest karein.

      Delete
  86. Sir maine3 year llb exam Diya hii Mera 2016-19 Ka satr tha mere liye phla step kya hoga maine college me sir ji se baat ki thi aaj kl me marksheets aa jayegi..phle Mai bar council of uttar Pradesh me registration karau.... Ki Mai bar council of India Ka exam du ...ki bar council of India me registration karau sir ji phla step kya hii

    ReplyDelete
    Replies
    1. सबसे पहले पंजीकरण फिर उसके बाद आल इंडिया बार परीक्षा ।

      Delete
  87. 1 download form
    2 One DD or Online payment in BOB
    3 2 Set xerox of all docs
    4 pic in suit + Tie
    5 attestation by +10 yrs advocate
    6 affidavit
    7 Stamp 500 Inr
    8 Aadhar Card / Voter Card / Etc
    9 Envelop 25x30 with Postal stamp 36 Rs & Self addressed.

    10 All the Best..

    ReplyDelete
  88. Maine 14th aibe pass Kar liya hi cop. No.nahi Aya hi Kya kre

    ReplyDelete
    Replies
    1. कार्यालय से मालूम करो ।

      Delete
  89. मैंने B.A.LLB कुमाऊं यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया है मेरी 9th सेमेस्टर में ईयर बैक लग गयी थी उसी समय ऑर्डिनेन्स आया था कि अगर 9th सेमेस्टर में किसी की ईयर बैक लग जाती है तो उसको 10th सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने दिया जाए मैंने 10th सेमेस्टर के पेपर 9th पास करे बगैर दे दिया जिसमें मैं पास हो गया बाद में मैंने 9th सेमेस्टर को ex स्टूडेंट के रूप में देकर 9th सेमेस्टर पास कर लिया अब मार्कशीट्स आने वाली हैं क्या मुझे रजिस्ट्रेशन के समय कोई दिक्कत तो नही होगी क्या वहां का आर्डर लगाना पड़ेगा या ऐसे ही रजिस्ट्रेशन हो जाएगा,कृपया बताने का कष्ट करें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. एल॰एल॰बी॰ परीक्षा में पास होना आवश्यक है व सभी सेमेस्टर की मार्कशीट पंजीकरण के दौरान होना आवश्यक है ।

      Delete
  90. Aadhar Card par janm tithi alag hai aur high school ke praman Patra alag to kya registration mein koi dikkat aa sakti

    ReplyDelete
  91. मेरे हाई स्कूल में पिता जी का नाम सूरत के स्थान पर सूरज हो गया है
    रजिस्ट्रशन हो सकता है?
    Plz reply

    ReplyDelete
  92. पिता का नाम गलत हों गया
    सूरत के स्थान पर सूरज हों गया है
    क्या रजिस्ट्रशन हो सकता है
    Plz. reply

    ReplyDelete
  93. Sir mere B.A me 42% h aur M. A me 73% h mene L. L. B me registration kiya h bar council me registration ke liye kitne percent chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. बार काउंसिल मे पंजीकरण के लिए एलएलबी पास होना अनिवार्य है ।

      Delete
  94. Sir I know bar council me registration Ke liye L. L. B pass hona chahiye but my question is ke bar council ke registration liye Graudation me kitne marks chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. बार काउंसिल मे अधिवक्ता पंजीकरण के लिए एलएलबी के मार्क्स देखे जाते यानी आवेदक एलएलबी पास हो । स्नातक के मार्क्स एलएलबी मे प्रवेश के समय देखे जाते है । स्नातक मे सामान्य श्रेणी के लिए 45%, ओबीसी वर्ग केई लिए 42% और एससी/एसटी के लिए 40 % मार्क्स के साथ पास होना अनिवार्य है।

      Delete
  95. सर मेरा 1989 registration है , cop issue करवाने के लिए आवेदन पत्र किस पते पर भेजना है , और किस नाम से कितने रूपये का dd बनवाना है एवम speedpost से या रजिस्टर्ड डाक किस तरह से भेजना है?

    ReplyDelete
  96. Sir maine llb 5year ki hai jisme meri 7 sem mai back hai sir kya mai bar council mai registration kara sakta hu abhi

    ReplyDelete
  97. Sir maine llb 5year ki hai jisme meri 7 sem mai back hai sir kya mai bar council mai registration kara sakta hu abhi

    ReplyDelete
    Replies
    1. बार काउंसिल मे अधिवक्ता पंजीकरण के लिए आवेदक का एलएलबी पास होना अनिवार्य है ।

      Delete
  98. Sir registration karana hai kab ek hi demand draft bnwa ke uma karne hai to kya fir bhi 500 rs. Ka stamp lgega ar judge etc. Officers
    se verify bhi krwana prega kya...
    Please answer me dear sir.....

    ReplyDelete
    Replies
    1. स्टाम्प पेपर लगेगा और दस्तावेज़ो को प्रमाणित करवाना भी होगा ।

      Delete
  99. मैं पुलिस विभाग में सेवारत हूं,मैंने पुलिस विभाग में आने से पहले एलएलबी की डिग्री प्राप्त कर ली थी लेकिन बार काउंसिल से पंजीकरण नहीं कर पाया था। क्या मैं अभी सेवारत रहते हुए पंजीकरण करा सकता हूं?

    ReplyDelete
    Replies
    1. नहीं, क्योकि एक समय मे व्यक्ति एक ही विभाग मे कार्य कर सकता है ।

      Delete
  100. सर एक ही डिमाण्ड ड्राफ्ट बनवाना है या और भी
    कितने का बनवाना है मेरा उम्र 24 है

    ReplyDelete
    Replies
    1. 15165 का एक डिमांड ड्राफ्ट बनेगा ।

      Delete
  101. दस्तावेज को तो स्वपर्माणित करना है न

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ स्वप्रमाणित करना है ।

      Delete
  102. Sir ji maine registration ke liye up bar council me form jma kar diye hai kya mujhe ab registration n. Mil jayega kya 7 December ko jma kiye te form hm direct bar me

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप कार्यालय से संपर्क करे ।

      Delete
  103. Sir maine graduation aur llb k marksheet ke sath 2no la provisional certificate lgaya hai khi reject to nhi ho jayega form mera sir...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप कार्यालय से संपर्क करे ।

      Delete
  104. AIBE ka exam dene ke liye kya registration n. Ka hona jaruri hai ya fir jo hmne Bar me registration k liye jo form submit kiya hai us avedon sankhya se bhi AIBE ka form
    Bhr k exam de sakte hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. अधिवक्ता पंजीकरण संख्या के बिना ए॰आई॰बी॰ई॰ के लिए आवेदन नहि कर सकते है ।

      Delete
  105. Sir,
    Maine registration ke do sal bad tak AIBE me appear nahi ho paya to kya bar council ka registration cancil ho jayega air mujhe phir registration Karan hoga please tell me.

    ReplyDelete
    Replies
    1. 2021 में जो ए॰आई॰बी॰ई॰ की परीक्षा आयोजित होनी है उसके लिए आवेदन कर दो ।

      Delete
  106. Mera up ka address proof nahi ha to up bar council ma registration ho saktaa ha

    ReplyDelete
  107. sir kya bar councile me registration unhi ka ho pata ha jinke LL.B me achhe percentage ho..?
    please reply

    ReplyDelete
    Replies
    1. उनका जो विधि की परीक्षा में पास है ।

      Delete
  108. अगर फार्म किसी वजह या कमी से रिजेक्ट हो गया हो तो कैसे पता चलेगा ।
    और रसीद मे लिखा था कि पंजीकरण के लिए एक महिने बाद संपर्क करें ।
    तो क्या,
    वाकई मे संपर्क करना होगा क्या।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप संपर्क कर अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते रहे।

      Delete
  109. सर क्यों हेल्पलाइन नंबर पर फोन नही लगता

    ReplyDelete
    Replies
    1. कार्यालय के अपने कारण होंगे ।

      Delete
  110. क्या लाइसेंस एक बार रद्द हो जाने के बाद दूबारा नही होता है क्या बार काउंसिल मे ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. कैसा लाइसेंसे और किस कारण रद्द हुआ ?

      Delete
  111. सिर्फ इतना जानकारी चाहता हूँ कि यूपी बार काउंसिल मे जो रजिस्ट्रेशन हो जाता हैं और वकालत करने का लाइसेंस मिल जाता हैं जिससे लोग कचहरी मे अभ्यास करने लगते हैं ।अगर कभी किसी वकील का वकालत करने का लाइसेंस रद्द हो जाय किसी कारणवश तो लाइसेंस को यथास्थिति मे लाने के लिए क्या करना चाहिए ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस सवाल का जवाब पंजीकरण के रद्द होने के आधार पर निर्भर करता है, यदि ऐसी स्थिति आती भी है तो आपको बार काउंसिल मे कारण बताना होगा कि क्यो न रद्द किया जाए ।

      Delete
  112. Sir mera bsc me ek paper me back lgi thi but overall all subject me pass thi ab llb acche number se pass kr liya h registration me koi problem tho nhi hogi

    ReplyDelete
  113. बीएससी की डिग्री भी लगेगी ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sir agr B.A., BSC, YA BCOM ,LLB pass krne ke bad bar council me sirf provisional degree lagaye to manny hoga ya ni

      Delete
    2. प्रविज़नल डिग्री तब मान्य होगी जब डिग्री मिली न हो । आपके मामले में तीन साल एल॰एल॰बी॰ पास करने के दौरान बी॰ए॰, बी॰एस॰सी॰, BCOM की डिग्री तो मिल जानी चाहिए ।

      Delete
  114. Sir mene aapne documents by post beje the tho kb tk registration kb tk hoga or sir kya document को by post hi किया जाता h

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप एक बार स्वयं जाकर कार्यालय से मालूम करें।

      Delete

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.