lawyerguruji

डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड चोरी या खो जाने पर ब्लॉक करने की रिपोर्ट कैसे और कहाँ करे। how to block stolen or lost debit or credit card ?

 www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोसतों,
अगर आप भी डेबिट कार्ड या क्रेडिट का इस्तेमाल कर रहे है, तो आज का यह लेख आप सभी के लिए बहुत ही खास है क्योकि आज के इस लेख में आप सभी को यह बताने जा रहा हु कि यदि आपका डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड चोरी या गुम हो गया है तो इसकी रिपोर्ट कैसे और कहाँ करे ताकि कार्ड को ब्लॉक किया जा सके और आपके कार्ड का दुरूपयोग होने से रोका जा सके जिसका मतलब यह है कि आपके मेहनत की रकम को सुरक्षित किया जा सके।

डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाने पर इसकी रिपोर्ट कैसे और कहाँ करे। how and where to report after lost or stolen of debit or credit card ?

देश का लगभग हर व्यक्ति डेबिट क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता है जहाँ एक तरह से यह सुविधाजनक भी है जैसे कि:-
  1.  किसी भी समय जरुरत पड़ने निकटम A.T.M मशीन से रुपया निकल सकते है। । 
  2. ऑनलाइन खरीदारी करने पर ऑनलाइन ही भुगतान करने की सुविधा। 
  3. बैंक से रुपया निकालने के लिए घंटो समय खड़े रहने से पूर्ण राहत। 
  4. एक बैंक से दूसरी बैंक में रुपया घर बैठे ट्रांसफर कर सकते है। 
  5. होटल में खाना खाने के बाद बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते है। 
  6. अधिक नकदी साथ रखने से खो जाने का डर दूर होना। 
  7. नेट बैंकिंग का आप घर बैठे बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर अपने काम चुटकियो में निपटा सकते है। 
  8. ऑनलाइन आप अपने मित्र, परिवार या रिश्तेदार को जरुरत पड़ने उनको रुपया भी ट्रांसफर कर सकते है। 
  9. स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को उनकी शिक्षा शुल्क भरने की सुविधा।
  10. और अन्य सुविधाएं है जो समय समय उपयोगकर्ता के काम आती रहती है। 
लेकिन चिंता तब होती है, जब आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड खो या चोरी हो जाता है । 

जहाँ एक तरफ डेबिट और क्रेडिट कार्ड के होने से उपयोगकर्ता के पास अनेक प्रकार की सुविधाएं है वही दूसरी तरफ इसके खो या गुम हो जाने से उपयोगकर्ता की परेशानी भी बढ़ जाती है जैसे :-
  1. डेबिट या क्रेडिट कार्ड का कही आपराधिक घटना में इस्तेमाल न कर दे। 
  2. यदि किसी व्यक्ति के हाथ लग गया तो वो इस डेबिट और क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग न कर ले। 
  3. डेबिट या क्रेडिट कार्ड के चोरी या खो जाने पर ऐसी ही कई बातें आपके मन में आने लगती है, जिसको सोच सोच और चिंतित होते जाते है। 
डेबिट या क्रेडिट कार्ड के चोरी या खो जाने पर इसकी रिपोर्ट कहाँ और कैसे करे। 
यदि आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड चोरी या खो जाता है तो ऐसी परिस्थित में आपको बिना देरी किये तुरंत अपने बैंक को फ़ोन करना है  या यदि आप बैंक तक तुरंत जा सकते है तो अपने बैंक में जाकर इसकी सूचना डेबिट क्रेडिट कार्ड विभाग को दे और उनसे अपने कार्ड को ब्लॉक करने को कहे। 

डेबिट क्रेडिट कार्ड के चोरी या खो जाने पर ब्लॉक कैसे करे ?
डेबिट या क्रेडिट कार्ड के चोरी या खो जाने पर बिना देरी करे सबसे पहले आपको अपना कार्ड ब्लॉक करवाना जरुरी है, जो कि कार्ड के ब्लॉक हो जाने से कार्ड के दुरूपयोग होने की आशंका समाप्त हो जाती है।

  1.  बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करके।  
  2. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कार्ड ब्लॉक करना। 
  3. बैंक की अधिकृत एप्लीकेशन के माध्यम से कार्ड ब्लॉक करना। 
  4. अपने बैंक की शाखा में स्वयं जाकर अपने कार्ड को ब्लॉक करवाना। 
1. बैंक ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करके।  जब कभी भी आपका डेबिट क्रेडिट कार्ड चोरी या खो जाता है, तो सबसे पहले बिना देरी करे अपने बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क कर अपने कार्ड की चोरी या खो जाने की सूचना दे इसके आधार पर कार्ड ब्लॉक करने के लिए आवेदन करे। 

नोट:- ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क करने के लिए बैंक की अधिकृत वेबसाइट पर ही जाये। 

2. इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कार्ड ब्लॉक करना। इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ता अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड के चोरी या खो जाने पर अपने कार्ड को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ब्लॉक कर सकता है। इसके लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग पर लॉगिन करना होगा, ई -सेवा पर जा कर A.T.M कार्ड सर्विस पर जाकर ब्लॉक A.T.M कार्ड के माध्यम से कार्ड ब्लॉक कर सकते है। 

नोट :- इंटरनेट बैंकिंग के उपयोग के लिए अपने बैंक की अधिकृत वेबसाइट पर जाये। 

3. बैंक की अधिकृत एप्लीकेशन के माध्यम से कार्ड ब्लॉक करना। बैंक की अधिकृत एप्लीकेशन का उपयोग आप अपने चोरी और खो गए डेबिट क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते है। 

नोट:- बैंक द्वारा प्रदान की गयी अधिकृत एप्लीकेशन का ही उपयोग करे। 

4. अपने बैंक की शाखा में स्वयं जाकर कार्ड ब्लॉक करवाना। डेबिट क्रेडिट कार्ड के चोरी या पर आपको स्वयं अपने बैंक की शाखा में जाना होगा और अपने कार्ड के चोरी या खो जाने की सूचना देनी होगी। आपके द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर आपका कार्ड ब्लॉक कर दिया जायेगा। 

नोट :- बैंक की अधिकृत शाखा में ही जाये। 

  1. फ्रॉड कॉल से बचे।
  2. अनधिकृत वेबसाइट का उपयोग न करे।
  3. अनजान व्यक्ति के द्वारा पूछे जाने पर अपने अकाउंट की जानकारी साझा न करे ।




No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.