lawyerguruji

UPCOP ऐप द्वारा दर्ज कराये ई- एफआईआर साइबर अपराध और अन्य शिकायतें। Now file e-fir and cyber complaint from the UPCOP app

www.lawyerguruji.com

नमस्कार दोसतो,
आज का यह लेख आप सभी के लिए बहुत ही खास है क्योकि आज के इस लेख में आप सभी को UP COP ऐप के बारे में बताने जा रहा हु जिसको हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आपकी सेवा में लांच किया जा चूका है।  प्रदेश की पुलिस अपने नागरिको की सुरक्षा के हमेसा कोई न कोई नया कदम उठाया ही करती है ताकि नागरिको को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े और समाज में बिना किसी डर से घूम सके। पुलिस कर्मचारी का यह हमेसा प्रयास रहता है कि अपराध मुक्त समाज बने और इस पर वे सफल भी है। नागरिको के हितो को ध्यान में रख उनको किसी भी प्रकार से दिक्कत न हो किसी भी अपराध की सूचना देने में और उस अपराध के खिलाफ शिकायत दर्ज करने इन सब को सोच कर उत्तर प्रदेश पुलिस ने UPCOP  ऐप लांच किया जिसकी मदद से नागरिक घटना की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा सकता है। 
UPCOP ऐप द्वारा दर्ज कराये ई- एफआईआर, साइबर अपराध और अन्य शिकायतें। Now file e-fir and cyber complaint from the UPCOP app.
क्या है UP COP  ऐप  ?
पहले क्या था कि जब भी कोई आपराधिक घटना किसी व्यक्ति के साथ घटित होती थी, तो उस व्यक्ति को नजदीकी पुलिस स्टेशन में जा कर सूचना देनी होती थी और इसी सूचना के आधार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखवानी होती थी। ऐसे में कई बार पीड़ित और पीड़िता को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता था। तो नागरिको को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसीलिए UPCOP ऐप लांच की गयी जिसके द्वारा नागरिको को कई सुविधाएँ मिलेंगी। 

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करे। ( ई- प्राथमिकी पंजीकरण )
UPCOP ऐप की मदद से नागरिक आपराधिक घटना की सूचना के आधार पर घर बैठे ही ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते है जैसे की :-
  1. नाबालिग बच्चो की गुमशुदगी की रिपोर्ट,
  2. साइबर अपराध से सम्बंधित रिपोर्ट,
  3. वाहन चोरी की रिपोर्ट,
  4. चैन चोरी की रिपोर्ट,
  5. पर्स, बैग चोरी की रिपोर्ट,
  6. चैन स्नैचिंग की रिपोर्ट,
  7. सामान्य चोरी की रिपोर्ट,
  8. डकैती की रिपोर्ट,
  9. लूट की रिपोर्ट,
  10. नकबजनी, नकबजनी :- चोरी करने के लिए किसी के घर में कब या सेंध लगाने को नकबजनी कहा जाता है। 

इन सभी अपराधों के घटित होने पर पीड़ित या पीड़िता उस अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ पुलिस स्टेशन गए बिना घर बैठ कर अपने मोबाइल पर UP COP ऐप की मदद से शिकायत कर मुकदमा दर्ज करा सकते है।  

दर्ज शिकायत की रिपोर्ट कैसे देखे ? 
घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उस घटना की रिपोर्ट देखने के लिए पीड़ित या पीड़िता या शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्ति द्वारा ऐप के प्रथिमिकी देखे टैब पर क्लिक करना होगा और यह आपके द्वारा दर्ज कराइ गयी शिकायत की रिपोर्ट देखने को मिलेगी और इस रिपोर्ट को आप डाउनलोड भी कर सकते है।  रिपोर्ट देखने से लेकर डाउनलोड करने तक का सारा काम आप घर बैठे अपने मोबाइल पर कर सकते है इन सब के लिए पुलिस स्टेशन भी नहीं जान होगा। 

UPCOP ऐप में 27 सुविधाएं। 
UPCOP ऐप में नागरिक 27 सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे वो भी घर बैठे इस ऐप को डाउनलोड करके। ये 27 सुविधाएं है जैसे कि :-
  1. ई- प्रथिमिकी पंजीकरण,
  2. प्रथिमिकी देखे,
  3. खोयी वस्तु का पंजीकरण,
  4. अपना थाना जाने ,
  5. दुर्घटना चेतावनी क्षेत्र,
  6. चुराए गए / बरामद वाहन,
  7. चरित्र प्रमाण पत्र,
  8. घरेलु सहायता सत्यापन,
  9. कर्मचारी सत्यापन,
  10. किरायेदार सत्यापन,
  11. जुलूस अनुरोध,
  12. विरोध / हड़ताल पंजीकरण अनुरोध,
  13. कार्यक्रम /प्रदर्शन निवेदन,
  14. फील शूटिंग,
  15. पोस्टमार्टम रिपोर्ट,
  16. वरिष्ठ नागरिक,
  17. दिव्यांग,
  18. सूचनाएं साझा करे,
  19. ख़राब व्यवहार,
  20. स्थिति खोजे,
  21. आपातकालीन,
  22. अज्ञात शव,
  23. लापता व्यक्ति,
  24. इनामी अपराधी,
  25. गिरफ्तार अभियुक्त,
  26. साइबर जागरूकता,
  27. फ़ोन मिलाये। 
इस ऐप में फ़ोन मिलाये टैब की मदद से नागरिक उत्तर प्रदेश पुलिस थाने और सम्बंधित जनपदों के क्षेत्राधिकारी व् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के फ़ोन नंबर दिए गए इन्ही नंबर की मदद से संपर्क कर सकते है।

ऐप डाउनलोड कर REGISTERATION  कैसे करे?
UPCOP ऐप को एंड्राइड यूजर गूगल पालय स्टोर से और एप्पल यूजर ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। 
ऐप डाउनलोड करने के बाद इसमें रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा तभी नागरिक इन 27 सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। 
  1. ऐप  डाउनलोड करे। 
  2. रजिस्ट्रेशन करना होगा,
  3. अपना नाम, मोबाइल नंबर ,जेंडर, ई-मेल,  पासवर्ड डालना होगा ,
  4. इन सभी के बाद मोबाइल पर ओटीपी नंबर आएगा,
  5. इस ओटीपी नंबर के डालने के बाद ये ऐप पूरी तरह से एक्टिव हो जाएगी और नागरिक इन 27 सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे। 

No comments:

lawyer guruji ब्लॉग में आने के लिए और यहाँ पर दिए गए लेख को पढ़ने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद, यदि आपके मन किसी भी प्रकार उचित सवाल है जिसका आप जवाब जानना चाह रहे है, तो यह आप कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है।

नोट:- लिंक, यूआरएल और आदि साझा करने के लिए ही टिप्पणी न करें।

Powered by Blogger.